7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Childrens Day 2020 Wishes Images Quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का…इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस

Bal Diwas 2020, Happy Children's Day 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, SMS, Shayari, Funny Pics, Greetings in Hindi: 14 नवम्बर (BAL DIWAS) को हम समपर्ण भारत में बड़े धूम धाम से मानते है. इस दिन बच्चों के प्यारे चाचा नेहरु का जन्म दिवस है जिसको बाल दिवस (Childrens Day) के रूप में मानते है. पंडित जवाहर लाल नेहरु जो स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भी थे . चाचा नेहरु जो बच्चों को बहुत पसंद थे. नेहरुजी ने कहा था की एक देश के निर्माण में बच्चों का योगदान महत्वपूर्ण होता है. बच्चे ही देश का भविष्य तय करते है . 14 नवम्बर का दिन दो प्रकार से मनाया जाता है एक तो बाल दिवस के रूप में और दूसरा पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. वैसे तो इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण स्कूल, कोचिंग बंद हैं इसलिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं

लाइव अपडेट

Happy Children’s Day:उनका शोर मचाना भी एक तरह का खेल है..

अगर आप दुनिया भर की और अलग-अलग जाति,

धर्म और रंग-रूप के बच्चों को एक साथ ले आएंगे तो साथ खेलेंगे या शोर मचाएंगे..

उनका शोर मचाना भी एक तरह का खेल है.

बच्चे आपस में भेदभाव नहीं करते.

-जवाहर लाल नेहरू

Happy Children’s Day: आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का

Happy Childrens Day 2020 Wishes Images Quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का...इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस
Happy childrens day 2020 wishes images quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का... इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस 1

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,

मेरा उनका नाता दीया बाती का, चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,

मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद..!!!

Diwali 2020 Safety Tips: दीपावली में बरते ये सावधानियां, सैनिटाइजर लगाकर न छोड़े पटाखें, दीपक भी जलाने से करें परहेज

Happy Children’s Day: दुनिया का सबसे हसीन पल

दुनिया का सबसे सच्चा समय,

दुनिया का सबसे अच्छा दिन;

दुनिया का सबसे हसीन पल,

सिर्फ बचपन में ही मिलता है…

!! बाल दिवस की बधाई !!

Happy Children’s Day: वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता

Happy Childrens Day 2020 Wishes Images Quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का...इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस
Happy childrens day 2020 wishes images quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का... इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस 2

जब थे दिन बचपन के,

वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,

गुस्सा तो कभी न था आता!

Happy Children’s Day

Happy Children’s Day : हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते..

हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते!

हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना,

और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें दिया है!

-जवाहर लाल नेहरू

Children's Day Wishes: बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..

Happy Childrens Day 2020 Wishes Images Quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का...इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस
Happy childrens day 2020 wishes images quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का... इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस 3

मां की कहानी थी,

परियों का फसाना था

बारिश में कागज की नाव थी,

बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Children'S Day Wishes From Teachers In Hindi: ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना..

ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना,

बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना.

Children'S Day Wishes Images:आओ मिलकर बाल दिवस मनायें...

आओ मिलकर बाल दिवस मनायें,

देश की आने वाली पीढी को उनका समझयें

Children's Day Wishes 2020: वो थे बहुत सुहाने पल..

Happy Childrens Day 2020 Wishes Images Quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का...इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस
Happy childrens day 2020 wishes images quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का... इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस 4

जब थे दिन बचपन के,

वो थे बहुत सुहाने पल,

उदासी से न था नाता,

गुस्सा तो कभी ना आता था.

Children's Day Wishes 2020: ना कोई शाम का ठिकाना था..

खबर ना होती कुछ सुबह की,

ना कोई शाम का ठिकाना था,

थक हार के आना स्कूल से,

पर खेलने को तो जरूर था जाना

Happy Childrens Day 2020: दुनिया का सबसे सच्चा समय

दुनिया का सबसे सच्चा समय,

दुनिया का सबसे अच्छा दिन,

दुनिया का सबसे हसीन पल,

सिर्फ बचपन में ही मिलता है,

इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।

Happy Childrens Day 2020: चाचा नेहरू तुझे सलाम

चाचा नेहरू तुझे सलाम

अमन शांति का दे पैगाम

जग को जंग से तूने बचाया

हम बच्चों को भी मनाया

किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम

चाचा नेहरू तुझे सलाम।

बाल दिवस मुबारक

Happy Childrens Day 2020: दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन

दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन

दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है।

इसलिए मेरे अंदर के एक बच्चे की तरफ से आपके

अंदर के एक बच्चे को बाल दिवस की शुभ कामनायें…

Happy Childrens Day 2020: दुनिया का सबसे सच्चा समय

Happy Childrens Day 2020 Wishes Images Quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का...इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस
Happy childrens day 2020 wishes images quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का... इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस 5

दुनिया का सबसे सच्चा समय

दुनिया का सबसे अच्छा दिन

दुनिया का सबसे हसीन पल

सिर्फ बचपन में ही मिलता है

इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई

Happy Childrens Day 2020: बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल

बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल

बड़े होकर क्या बनना है?

अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है।

बाल दिवस 2020 की बधाई

Happy Childrens Day 2020:  बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस

बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,

ये है हम सबको प्यारा,

काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,

इनका प्यार है सबसे न्यारा

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Childrens Day 2020: खबर ना होती कुछ सुबह की

खबर ना होती कुछ सुबह की,

ना कोई शाम का ठिकाना था,

थक हार के आना स्कूल से,

पर खेलने को तो जरूर था जाना

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Childrens Day 2020: इस दिन हर एक बाप को अपने बच्चे की याद आती है

Happy Childrens Day 2020 Wishes Images Quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का...इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस
Happy childrens day 2020 wishes images quotes : आज जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का... इन स्पेशल मैसज से जरिए दें बच्चों को बाल दिवस की बधाई, यहां से भेजें इमेज और स्टेटस 6

इस दिन हर एक बाप को अपने बच्चे की याद आती है

और इसलिए मुझे भी तुम्हारी याद आई है

अब ये मेसेज मुझे वापिस भेज कर

अपने बाप के साथ बतमीज मत करना

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Childrens Day 2020: रोने की वज़ह ना थी ना कोई हसने का बहाना था

रोने की वज़ह ना थी ना कोई हसने का बहाना था

आखिर क्यों हो गयें हम इतने बड़े

इससे अच्छा तो वो हमारा बचपन का ज़माना था

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Childrens Day 2020: फूलों के जैसे महकते रहो . . .

फूलों के जैसे महकते रहो,

पंछी के जैसे चकते रहो।

सूरज की भांति चमकते रहो,

तितली के जैसे मचलते रहो

मम्मी डैडी का आदर करो,

सुन्दर भावों से मन को भरो

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

ये है हमारी शुभ कामना,

हँसते रहो, मुस्कुराते रहो

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

Happy Childrens Day 2020: हमारे बचपन का वह दिन . . .

हमारे बचपन का वह दिन

मै बहुत याद करता हु

बचपन यु ही गुजर जाता है

जब तक तक हमको उसका अहसास होता है

तब तक वह अतीत बन जाता है |

Happy Childrens Day 2020: रोने की कोई वजह थी

ना रोने की कोई वजह थी,

ना हँसने का कोई बहाना था,

क्यों हो गए हम इतने बड़े,

इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था

Happy Childrens Day 2020: माँ की कहानी थी. . .

माँ की कहानी थी,

परियों का फ़साना था,

बारिश में कागज की नाव थी,

बचपन का वो हर मौसम सुहाना था

Happy Childrens Day 2020:  आज है चाचा नेहरुजी का जन्म दिन . . .

आज है चाचा नेहरुजी का जन्म दिन

सभी बच्चे एक साथ आयेगें

चाचा जी की याद में हम सभी

हम सब बच्चे पुरे समा को साथ महकायेंगे

Happy Childrens Day 2020: दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है . . .

दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है

जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है

बाल दिवस के इस सुनहरे पल पर

अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद ले

Happy Childrens Day 2020: मैडम आज ना डांटना हमको . . .

मैडम आज ना डांटना हमको

आज हम खेले गाएंगे

साल भर हमने किया इंतज़ार

आज हम बाल दिवस मनाएंगे

Happy Childrens Day 2020: दुनिया का सबसे सच्चा समय . . .

दुनिया का सबसे सच्चा समय

दुनिया का सबसे अच्छा दिन

दुनिया का सबसे हसीन पल

सिर्फ बचपन में ही मिलता है

इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई

Happy Childrens Day 2020: फूलों के जैसे महकते रहो . . .

फूलों के जैसे महकते रहो,

पंछी के जैसे चकते रहो।

सूरज की भांति चमकते रहो,

तितली के जैसे मचलते रहो।

मम्मी डैडी का आदर करो,

सुन्दर भावों से मन को भरो।

ये है हमारी शुभ कामना,

हँसते रहो, मुस्कुराते रहो।

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें