लाइव अपडेट
रुक-रुककर हल्की
बेंगलुरु में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. 04 से 07 नवंबर के बीच और 8 नवंबर तक ज्यादातर शाम और रात के दौरान बारिश बढ़ सकती है.
ठंडी और शुष्क हवाएं चलेंगी
पंजाब और हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में उत्तर-पश्चिमी दिशा से ठंडी और शुष्क हवाएं चलेंगी.
आईएमडी ने कहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली का तापमान इतना कम था कि उसे “शीतलहर” की श्रेणी में रखा जा सकता था लेकिन बुधवार को ऐसा नहीं था. मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे होता है और लगातार दो दिन तक सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहता है तब आईएमडी शीतलहर की घोषणा करता है.
हवा की गति बढ़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार
राष्ट्रीय राजधानी में मौसम अनुकूल गतिविधियों की वजह से बुधवार को वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार आया। हालांकि, यह अब भी ‘खराब' श्रेणी में बनी हुई है.
न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की सुबह ठंड रही और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से चार डिग्री कम था.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रायलसीमा, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, तटीय कर्नाटक, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
नवंबर की शुरुआत में ही कुछ ज्यादा ही ठंडा
मध्य प्रदेश में मौसम नवंबर की शुरुआत में ही कुछ ज्यादा ही ठंडे हो गए है. राजधानी भोपाल का तापमान सीजन का सबसे कम 12.8 डिग्री पर पहुंच गया.
हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी दर्ज की गई है. यही नहीं हवा की रफ़्तार भी बढ़कर 15 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे भी अधिक हो सकती है.
आने वाले दिनों में ठंड का असर और नजर आने वाला है
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड का असर और नजर आने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक पखवारे में प्रदेश में दिन व रात के तापमान में थोड़ी और गिरावट दर्ज की जाएगी.
सुबह की शुरूआत गुलाबी ठंड से
झारखंड में आज सुबह की शुरूआत गुलाबी ठंड से हुई. मॉर्निंग वॉक करने वालों पर ठंड का असर नजर आया. वे गर्म कपडों में आज दिखे.
बिहार का मौसम
जम्मू-कश्मीर और हिमालय की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है जिसका असर अब बिहार के मौसम पर नजर आने वाला है. अगले कुछ दिनों में रात का तापमान और नीचे आएगा, जिससे दिन ढलने के बाद ठंड का एहसास लोग करने लगेंगे.
तीन-चार दिनों में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में पिछले तीन-चार दिनों में बर्फबारी हुई है, इसलिए उस क्षेत्र की ठंडी हवा का दिल्ली के मौसम पर असर पड़ रहा है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ' बेहद खराब' श्रेणी में
राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता मंगलवार को फिर 'बेहद खराब' श्रेणी में चली गई. इससे पहले गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज किया गया था. एक केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि दिन में हवा की दिशा में परिवर्तन की वजह से दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलने की हिस्सेदारी घटकर 10 प्रतिशत थी.
तेज हवा चलने से प्रदूषकों के बिखराव
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को तेज हवा चलने से प्रदूषकों के बिखराव में मदद मिली और वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ. बहरहाल रात में प्रदूषक एकत्रित हो गए. शहर में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता 332 दर्ज किया गया जबकि शाम चार बजे हवा की गति तेज होने के बाद गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 302 दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 293 था, जो कि ‘खराब' श्रेणी में आता है. वहीं रविवार को यह 364 था और दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलने की हिस्सेदारी 40 फीसदी थी.
0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा'
उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि स्थिति के बुधवार तक ऐसी बने रहने पर वह शहर में शीत लहर चलने की घोषणा कर देगा.
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि नवम्बर माह में मौसम के पिछले चार-पांच साल की तुलना में सबसे ठंडा रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में तापमान हिमाचल प्रदेश के डलहौजी (10.9 डिग्री सेल्सियस), धर्मशाला (10.6 डिग्री सेल्सियस) तथा मंडी (10.2 डिग्री सेल्सियस) और उत्तराखंड के मसूरी (10.4 डिग्री सेल्सियस) से कम रहा. वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला और उत्तराखंड के नैनीताल में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Posted By : Amitabh Kumar