लाइव अपडेट
हिमाचल में बर्फबारी, बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हुई, जिससे केलोंग, मनाली, रोहतांग दर्रा, लाहौल और स्पीति समेत हिमाचल में ठंड बढ़ गयी है. केलांग में शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के साथ ही ठंड बढ गई है. केदारनाथ सहित द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ में 15 मिनट से लेकर आधा घंटे तक हल्की बर्फबारी होने से वहां ठंड बढ़ गई है.
‘सफर' के अनुसार
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी ‘सफर' के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में पीएम 2.5 प्रदूषक कणों में पराली जलाने की भागीदारी 32 प्रतिशत रही, जो शुक्रवार को 19 प्रतिशत और बृहस्पतिवार को 36 प्रतिशत थी. केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार शुक्रवार को पराली जलाने की घटनाएं पंजाब (लगभग 4,266), हरियाणा (155), उत्तर प्रदेश (51) और मध्य प्रदेश में (381) रहीं जो असामान्य रूप से अधिक हैं, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमोत्तर भारत के अन्य हिस्सों में वायु गुणवत्ता खराब हुई.
आईएमडी ने बताया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में नवंबर के पहले सप्ताह में समान्यत: 15 से 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाता है और नवंबर के अंतिम सप्ताह में यह तापमान गिरकर 11-12 डिग्री सेल्सियस हो जाता है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे कम न्यूनतम तापमान की बड़ी वजह आकाश में बादलों का नहीं होना है.
दिल्ली में इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब'
पराली जलाने की ‘‘सामान्य से अधिक घटनाओं'' के कारण बेहतर वायु संचार का प्रभाव समाप्त होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता रविवार को भी ‘‘बहुत खराब'' बनी रही. हालांकि स्थिति में सोमवार तक सुधार होने की उम्मीद है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार
स्काईमेट वेदर के अनुसार वर्तमान में जो स्थितियां हैं उनके आधार पर यह कह सकते हैं कि दिल्ली में नवंबर के पहले पखवाड़े में पारा आखिरी दिनों में दर्ज किए जाने वाले तापमान के करीब पहुंच जाएगा.
इस साल पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस साल ठंड के मौसम में ‘ला नीना’ का प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण ठंड का काफी ज्यादा एहसास होगा.
लद्दाख में दो बार भूकंप के झटके
लद्दाख में दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 और 3.8 आंकी गई.
सुबह के वक्त धुंध
झारखंड में अभी से ही सुबह के वक्त धुंध छाने लगी है और धूप का तीखापन गायब हो चुका है.
रांची के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया
मौसम केंद्र रांची के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि फिलहाल पूरे झारखंड में सामान्य मौसम चल रहा है. ठंड भी औसत के करीब है.
बिहार में गुलाबी ठंड
बिहार में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. इसका एहसास लोगों को कुछ दिनों से होने लगा है. रात में ओस गिरने से भी सुबह में आठ बजे तक ठंड महसूस होती है. कई घरों में लोगों ने रात में पंखा, कूलर, एसी चलाना बंद कर दिया है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब'
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है लेकिन शनिवार सुबह यह ‘बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही, वहीं एक सरकारी पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा है कि हवा की अनुकूल गति के कारण अगले कुछ दिन में प्रदूषण की स्थिति में सुधार हो सकता है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9.30 बजे 369 मापा गया.
झारखंड का मौसम
अगले पांच दिनों तक पूरे झारखंड में औसत अधिकतम तापमान 30 से 33 और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. लेकिन इस बार धुंध बढ़ सकती है.
उत्तराखंड का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में आजकल दिन और रात के (अधिकतम व न्यूनतम) तापमान में 18 डिग्री से अधिक का अंतर बना हुआ है.
7th Pay Commission Latest Updates : मोदी सरकार का बड़ा फैसला? प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों को भी मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों की तरह यह फायदा
दिल्ली में इस साल अक्टूबर का महीना पिछले 58 वर्षों में सबसे ठंडा रहा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष दिल्ली में अक्टूबर का महीना पिछले 58 वर्षों में सर्वाधिक ठंडा रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार इस साल अक्टूबर में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 1962 के बाद अक्टूबर महीने में सबसे कम तापमान है. दिल्ली में अक्टूबर महीने में सामान्य रूप से औसत तापमान 19.1 सेल्सियस रहता है. बृहस्पतिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो करीब तीन दशक में अक्टूबर महीने में सबसे कम तापमान था। इससे पहले दिल्ली में 1994 में इतना कम तापमान दर्ज किया गया था.
आईएमडी के आकड़ों के अनुसार
आईएमडी के आकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 31 अक्टूबर 1994 को 12.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. आईएमडी ने कहा कि साल के इस समय सामान्य तौर पर न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस रहता है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि आकाश में बादल नहीं छाए होना तापमान में कमी का एक मुख्य कारण है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक का सबसे कम तापमान 31 अक्टूबर 1937 को 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Posted By : Amitabh Kumar