लाइव अपडेट
मौसम पूर्वानुमान के लिए डाउनलोड करें MAUSAM APP
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर रहा है कि कृपया स्थान विशिष्ट पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए MAUSAM APP डाउनलोड करें, Agromet सलाहकार के लिए MEGHDOOT APP और बिजली चेतावनी के लिए DAMINI APP और जिलेवार चेतावनी के लिए राज्य MC / RMC वेबसाइट पर जाएं.
तमिलनाडु और केरल में बारिश का अनुमान
तमिलनाडु और केरल में चार नवंबर में वज्रपात की संभावना है. इसके साथ ही चार से छह नवंबर के दौरान तमिनाडु में भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक तीन से पांच नंवबर तक केरल में और चार और पांच नलंबर को कर्नाटक में बारिश का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में आज भी बर्फबारी हुई, जिले के कीलोंग क्षेत्र से दृश्य.
Tweet
पराली जलाने से हो रहा दिल्ली में 40 फीसदी प्रदूषण
दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई. यह इस मौसम में सबसे ज्यादा स्तर है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने बताया कि शनिवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पराली जलाने की 3216 घटनाएं देखी गईं. दिल्ली के ‘पीएम 2.5' प्रदूषण में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी रविवार को बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई. यह इस मौसम में सबसे ज्यादा है. यह शनिवार को 32 प्रतिशत, शुक्रवार को 19 फीसदी और बृहस्पतिवार को 36 प्रतिशत थी.
हिमाचल में जारी है बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी जारी है. यहां कीलोंग क्षेत्र में 8 इंच बर्फबारी हुई है. क्षेत्र से सुबह ताजा बर्फबारी के दृश्य
Tweet
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स
दिल्ली में प्रदूषण के कारण वायु की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आईटीओ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' श्रेणी में 302 पर है.
Tweet
दिल्ली में 26 साल में सबसे कम तापमान
आईएमडी के अनुसार, शहर में अक्टूबर 2007 में औसम न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बृहस्पतिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि पिछले 26 साल में अक्टूबर में सबसे कम तापमान था. दिल्ली में अक्टूबर में इससे पहले 1994 में इतना कम तापमान दर्ज किया गया था.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री
दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में नवंबर के पहले सप्ताह में समान्यत: 15 से 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाता है और नवंबर के अंतिम सप्ताह में यह तापमान गिरकर 11-12 डिग्री सेल्सियस हो जाता है.
जालंधर में इस सप्ताह बढ़ेगी ठंड
जालंधर में इस सप्ताह के अंत तक तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. दरअसल इस बार सर्दी अधिक होने की संभावना पहले से जताई जा रही थी। जिसका एहसास अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में भी हुआ.
गोरखपुर का पारा गिरा
गोरखपुर में रीब 5 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पुरवा व पछुआ हवाओं के चलते तापमान अक्टूबर माह के औसत अधिकतम व न्यूनतम तापमान से नीचे आ गया है.