21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, SRH vs DC : साहा, वॉर्नर और राशिद ने सनराइजर्स को दिलायी दिल्ली पर 88 रनों की धमाकेदार जीत

ipl 2020, ipl live Streaming, Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, playoffs, srh vs dc Latest Update रिधिमान साहा के 45 गेंद में 87 रन, कप्तान डेविड वार्नर के आक्रामक अर्धशतक के बाद राशिद खान की शानदार फिरकी गेंदबाजी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को 88 रन से हरा दिया. टॉस हारकर हैदराबाद की टीम ने केवल दो विकेट खोकर 20 ओवर में 219 रन बनाया. दिल्ली पर धमाकेदार जीत के साथ हैदराबाद प्वाइंट टेबल में राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए 10 अंक लेकर 6ठे स्थान पर पहुंच गयी है.

लाइव अपडेट

दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज सनराइजर्स की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका

जवाब में दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज सनराइजर्स की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका. पूरी टीम 19 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई. राशिद ने चार ओवर में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट लिये जबकि संदीप शर्मा को दो विकेट मिले. इस जीत के बाद सनराइजर्स 12 मैचों में 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है और अभी प्लेआफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है. वहीं दिल्ली 12 मैचों में 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है.

दिल्ली को पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर सबसे करारा झटका लगा जब फार्म में चल रहे शिखर धवन खाता खोले बिना संदीप की गेंद पर वार्नर को कैच दे बैठे. दूसरे ओवर में नदीम ने मार्कस स्टोइनिस (छह) को पवेलियन भेजा दिल्ली को अच्छी शुरुआत से वंचित कर दिया. इसके बाद राशिद ने सातवें ओवर में दिल्ली को दो झटके दिये. शिमरोन हेटमायेर पहली गेंद पर बोल्ड हुए जबकि पांचवीं गेंद पर अजिंक्य रहाणे (26) पगबाधा आउट हुए. कप्तान श्रेयस अय्यर भी नहीं चल सके और सात रन बनाकर विजय शंकर की गेंद पर केन विलियमसन को कैच दे बैठे. इसके बाद दिल्ली के मैच में वापसी के सारे रास्ते बंद हो गए. ऋषभ पंत 35 गेंद में 36 रन बनाकर संदीप का दूसरा शिकार बने जबकि अक्षर पटेल (एक) के रूप में राशिद ने तीसरा विकेट लिया.

दिल्ली पर बड़ी जीत, वॉर्नर को जन्मदिन का बड़ा तोहफा

रिधिमान साहा के 45 गेंद में 87 रन, कप्तान डेविड वार्नर के आक्रामक अर्धशतक के बाद राशिद खान की शानदार फिरकी गेंदबाजी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को 88 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर के फैसले को गलत साबित करते हुए सनराइजर्स ने दो विकेट पर 219 रन बनाये. अपना जन्मदिन शानदार जीत के साथ मनाने वाले वार्नर ने 34 गेंद में 66 और साहा ने 45 गेंद में 87 रन बनाये.

हैदराबाद की ओर से राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज

हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी में राशिद ने सबसे शानदार प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने 4 ओवर में केवल 7 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. उसके बाद संदीप शर्मा और नाटराजन ने दो-दो विकेट लिये. नदीम, होल्डर और विजय शंकर ने एक-एक विकेट लिये.

दिल्ली की ओर से केवल 4 बल्लेबाजों ने दहाई के आंकड़े को छूआ

दिल्ली की खराब बल्लेबाजी का नजारा यही रहा कि केवल 4 बल्लेबाजों ने दहाई के अंक को छूआ. सबसे अधिक रन पंत ने बनाये. पंत ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 गेंदों में 36 रन बनाये. उसके बाद रहाणे ने 26, देशपांडे ने नबादा 20 रन और हेटमायर ने 16 रन बनाये.

दिल्ली हार के कगार पर, 7 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

दिल्ली को 16वें ओवर में 7वां झटका लगा है. रबादा 7 गेंदों में 3 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर आउट हुए. इस समय टीम का स्कोर 7 विकेट पर 103 रन है.

दिल्ली को पांचवां झटका, कप्तान अय्यर शंकर की गेंद पर आउट

दिल्ली को 12वें ओवर में 5वां झटका लगा. विजय शंकर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया. अय्यर ने 12 गेदों का सामना किया और केवल 7 रन बनाये.

राशिद ने एक ही ओवर में हैदराबाद को दिया दो झटका, रहाणे-हेटमायर आउट

राशिद खान ने अपने पहले ही ओवर में हैदराबाद को दो बड़ा झटका दिया. पहले उन्होंने हेटमायर को बोल्ड आउट किया, फिर पांचवीं गेंद पर रहाणे को पग बाधा आउट किया. रहाणे ने 19 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये. वहीं हेटमायर 3 चौके की मदद से 13 गेंदों में 16 रन बनाये.

दिल्ली को दूसरा झटका, स्टोइनिस 5 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे ओवर में दूसरा झटका लगा. नदीम ने स्टोइनिस को अपना शिकार बनाया. स्टोइनिस ने 6 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाये. स्टोइसिन के आउट होने के बाद हेटमायर बल्लेबाजी के लिए आये हैं.

दिल्ली की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में धवन बिना खाता खोले आउट

हैदराबाद के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में संदीप शर्मा ने शिखर धवन को वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया. धवन अपना खाता भी नहीं खोल पाये. धवन के आउट होने के बाद स्टोइनिस बल्लेबाजी करने आये हैं. पहले ओवर में दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 6 रन.

दिल्ली की ओर से केवल नॉर्टजे और अश्विन ने विकेट लिया

दिल्ली की ओर से केवल नॉर्टजे और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिये. नॉर्टजे ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिये. वहीं आर अश्विन ने 3 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट चटकाये. रबादा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. रबादा ने 4 ओवर में 54 रन दिये और कोई विकेट नहीं ले पाये.

हैदराबाद ने दिल्ली को दिया 220 रन का लक्ष्य

साहा और वॉर्नर की तूफानी अर्धशतक की मदद से हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 220 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर हैदराबाद की टीम ने केवल दो विकेट खोकर 20 ओवर में 219 रन बनाया. साहा ने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 गेंदों में 87 रन बनाया, वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर ने 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 66 रन बनाया. वॉर्नर और साहा के आउट होने के बाद मनीष पांडे ने भी विस्फोट बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाया और आखिर तक आउट नहीं हुए. केन विलियमसन भी 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

हैदराबाद का स्कोर 200 के पार

हैदराबाद बड़े स्कोर की बढ़ रहा है. 18वें ओवर में सनराइजर्स का स्कोर दो विकेट पर 200 के पार पहुंच गया है. साहा-वॉर्नर के बाद मनीष पांडे ने तूफानी पारी की जिम्मेदारी संभाल ली है.

साहा तूफानी अर्धशतक बनाकर आउट, हैदराबाद को दूसरा झटका

हैदराबाद को 15वें ओवर में दूसरा झटका लगा. साहा 2 छक्के और 12 चौके की मदद से 45 गेंदों में 87 रन बनाकर नॉर्टजे की गेंद पर आउट हुए. साहा और वॉर्नर के बीच पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी बनी.

हैदराबाद को पहला झटका, वॉर्नर तूफानी अर्धशतक बनाकर आउट

हैदराबाद को 10वें ओवर में पहला झटका लगा. कप्तान डेविड वॉर्नर दो छक्के और 8 वौके की मदद से 34 गेंदों में 66 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. हैदराबाद का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट पर 113 रन है. वॉर्नर के आउट होने के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी करने आये हैं. इस बीच साहा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. साहा ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

वॉर्नर की विस्फोट बल्लेबाजी 26 गेंदों में जमाया अर्धशतक

कप्तान डेविड वॉर्नर ने विस्फोटक पारी खेलते हुए केवल 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वॉर्नर ने रबादा के एक ओवर में 4 चौका और एक छक्का जमाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. वॉर्नर ने अब तक 7 चौका और दो छक्का लगाया है. वॉर्नर का साथ दे रहे साहा भी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद का स्कोर 9 ओवर में 102 रन है.

हैदराबाद की तूफानी शुरुआत

पहले ओवर में केवल 5 रन बनाने के बाद हैदराबाद के ओपनर साहा और वॉर्नर ने दूसरे ओवर से ही तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी और टीम के स्कोर 5 ओवर में 55 रन पर पहुंचा दिया.

वॉर्नर और साहा की जोड़ी मैदान पर

दिल्ली के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत धीमी हुई है. पहले ओवर में सनराइजर्स ने केवल 5 रन बनाये हैं. क्रीज में वॉर्नर और साहा की जोड़ी इस समय बल्लेबाजी कर रही है.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसिस रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तुषार देशपांडे

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन

दिल्ली ने टॉस जीता, हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. सनराइजर्स ने जॉनी बेयरस्टॉ की जगह केन विलियमसन, प्रियम गर्ग की जगह रिधिमान साहा और खलील अहमद की जगह शाहबाज नदीम को उतारा है. दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दुबई में कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल में आज का मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें यहां इससे पहले कई मैच खेल चुकी हैं. हैदराबाद की टीम यहां आज से पहले 9 मैच खेली है, जिसमें उसे 5 में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दिल्ली की टीम यहां अब तक 7 मैच खेली है, जिसमें उसे 5 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है.

हैदराबाद की टीम वॉर्नर और मनीष पांडे की बल्लेबाजी पर निर्भर

टीम बल्लेबाजी में बेयरस्टॉ, वार्नर और मनीष पांडे पर बहुत अधिक निर्भर है। विजय शंकर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन पंजाब के खिलाफ वह इसे नहीं दोहरा पाये थे। जैसन होल्डर को शामिल करने से उसकी गेंदबाजी मजबूत हुई है. उनके गेंदबाजों ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और वार्नर आगे भी उनसे ऐसे खेल की उम्मीद कर रहे होंगे.

हैदराबाद के लिए मध्यमक्रम चिंता की बात

सनराइजर्स इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मनोबल तोड़ने वाली हार के साथ उतरेगा. उसकी टीम पिछले मैच में 127 रन के छोटे लक्ष्य को हासिल करने में भी नाकाम रही थी. सलामी बल्लेबाज वार्नर और जॉनी बेयरस्टॉ के आउट होने के बाद मैच का पासा पलट गया था. इस पूर्व चैंपियन ने आखिरी दो ओवरों में पांच विकेट गंवाये और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के गेंदबाजों में रबादा शानदार फॉर्म में

गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (23 विकेट) ओर एनरिच नोर्जे (14 विकेट) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तुषार देशपांडे और रविचंद्रन अश्विन ने हाल के मैचों में गलतियां की लेकिन अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी की है.

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का खराब दौर, रहाणे भी आउट ऑफ फॉर्म

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनकी जगह अंजिक्य रहाणे को लिया गया, लेकिन यह सीनियर बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाया. ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर भी अंतिम एकादश में वापसी करने के बाद रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं.

दिल्ली के पास आक्रामक बल्लेबाजी ओर मजबूत गेंदबाजी

दिल्ली के पास आक्रामक बल्लेबाजी ओर मजबूत गेंदबाजी है. वे किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं क्योंकि अलग-अलग समय पर उसके किसी खिलाड़ी ने बेहतर खेल दिखाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है, लेकिन पिछले तीन मैचों में शिखर धवन को छोड़कर दिल्ली के बाकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. चेन्नई के खिलाफ शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले धवन ने किंग्स इलेवन के खिलाफ भी सैकड़ा जड़ा लेकिन अन्य बल्लेबाजों की नाकामी से टीम को हार झेलनी पड़ी. कोलकाता के खिलाफ दिल्ली के बल्लेबाज 194 रन के लक्ष्य के सामने दबाव में आ गये और 139 रन ही बना पाये.

सनराइजर्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतने होंगे हर मैच

दूसरी तरफ से सनराइजर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अगर मगर पर टिकी हैं। डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम के 11 मैचों में आठ अंक हैं और वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिये उसे न सिर्फ अपने सभी मैच जीतने होंगे बल्कि बाकी मैचों में भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद करनी होगी.

दिल्ली और सनराइजर्स के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 47 वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. आज दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए मैदान पर उतरेंगी. दिल्ली की टीम अगर हैदराबाद को हराने में कामयाब रहती है तो 16 अंक लेकर वो प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.

Posted By - Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें