17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, RR vs SRH : मनीष पांडे की तूफानी पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया

ipl 2020, RR playing 11, ipl, SRH vs RR, rr vs srh playing 11, इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के करो या मरो के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मनीष पांडे की विस्फोट अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया. राजस्थान के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने दो विकेट खोकर 18 ओवर और एक गेंद में 156 रन बनाकर हासिल कर लिया. मनीष पांडे ने 47 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाये. उसके साथ विजय शंकर ने भी विस्फोटक पारी खेली और 6 चौके की मदद से 51 गेंदों में 52 रन बनाये.

लाइव अपडेट

राजस्थान के प्लेऑफ की राह मुश्किल

सनराइजर्स की यह दस मैचों में चौथी जीत है और उसके रॉयल्स के समान आठ अंक हो गये हैं. रॉयल्स ने हालांकि उससे एक मैच अधिक खेला है और इसलिए प्लेऑफ की उसकी राह अधिक मुश्किल हो गयी है.

पांडे की आकर्षक पारी, सनराइजर्स की रॉयल्स पर आसान जीत

मनीष पांडे की आकर्षक पारी और विजय शंकर के साथ उनकी अटूट शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बनाये रखी. सनराइजर्स के सामने 155 रन के लक्ष्य के सामने अपने दो प्रमुख बल्लेबाज शुरू में ही गंवा दिये थे लेकिन पांडे ने 47 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाये. उन्होंने और शंकर (51 गेंदों पर नाबाद 52) ने समझदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिये 140 रन जोड़कर अपनी टीम को 18.1 ओवर में दो विकेट पर 156 रन तक पहुंचाया.

तीसरे विकेट के लिए पांडे और शंकर के बीच रिकॉर्ड साझेदारी

तीसरे विकेट के लिए मनीष पांडे और विजय शंकर के बीच 140 रनों की बड़ी साझेदारी बनी. हैदराबाद उस समय संकट में फंस चूका था जब केवल 16 रन उसके दो विकेट गिर चुके थे. कप्तान डेविड वॉर्नर 4 रन और बेयरस्टो 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये थे. लेकिन बाद में दोनों खिलाड़ियों ने विकेट को संभाकर भी रखा और रन रेट में कम नहीं होने दिया.

15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 118 रन

हैदराबाद का स्कोर 15 ओवर में दो विकेट पर 118 रन है. इस समय मनीष पांडे अर्धशतक बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उसका साथ विजय शंकर दे रहे हैं.

मनीष पांडे की विस्फोटक पारी, 28 गेंदों में जमाया अर्धशतक

मनीष पांडे ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. पांडे की अधशतकीय पारी के दम पर हैदराबाद ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिया.

हैदराबाद को दूसरा झटका, बेयरस्टो 10 रन बनाकर आउट

हैदराबाद को तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. बेयरस्टो आर्चर ने बोल्ड किया. बेयरस्टो ने 1 चौके और एक छक्के की मदद से 7 गेंदों में 10 रन बनाये.

हैदराबाद को बड़ा झटका, पहले ही ओवर में वॉर्नर आउट

राजस्थान के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. कप्तान डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर जोफ्रा की गेंद पर आउट हुए. वॉर्नर ने एक चौका जामाया. पहले ओवर में हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 4 रन है.

हैदराबाद की घातक गेंदबाजी

हैदराबाद की ओर से आज अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण हुआ. इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हैदराबाद ने अतिरिक्त के रूप में केवल 3 रन दिये, जिसमें केवल वाइड से 3 रन दिये. गेंदबाजी में भी होल्डर ने 3 विकेट चटकाये. जबकि राशिद खान और विजय शंकर ने एक-एक विकेट लिये.

राजस्थान की ओर से सबसे अधिक रन सैमसन ने बनाया

राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम का स्कोर जब 30 रन था उस समय उथप्पा 19 रन बनाकर रन आउट हो गये. फिर उसके बाद 86 के स्कोर पर राजस्थान को दो झटका लगा, सैमसन (26 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन) और बेन स्टोक्स (32 गेंदों में दो चौके की मदद से 30) आउट हुए. बटलर 9 रन, स्मिथ 19, पराग 20 रन बनाये. तेवतिया 2 रन और जोफ्रा 7 गेंदों में एक चौका व एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे.

हैदराबाद ने राजस्थान को 154 रन पर रोका

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य रखा है. जेसन होल्डर की घातक गेंबदाजी के दम पर हैदराबाद ने राजस्थान को 154 रन पर ही रोक दिया, जबकि उसके 6 बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे. होल्डर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिये.

होल्डर की घातक गेंदबाजी, एक ही ओवर में स्मिथ-पराग आउट

जेसन होल्डर ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में स्मिथ और पराग को पचेलियन भेज दिया. स्मिथ दो चौके की मदद से 15 गेंदों में 19 रन बनाये, जबकि पराग एक छक्के और दो चौके की मदद से 12 गेंदों में 20 रन की पारी खेली. होल्डर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाये.

राजस्थान को चौथा झटका, बटलर 9 रन पर आउट

राजस्थान को 16वें ओवर में चौथा झटका लगा है. विजय शंकर ने बटलर को नदीम के हाथों कैच आउट कराया. बटलर ने 12 गेंदों का सामना किया और 9 रन बनाये.

राजस्थान को तीसरा झटका, स्टोक्स 30 रन पर आउट

राजस्थान को 13वें ओवर में तीसरा झटका लगा है. राशिद खान ने स्टोक्स को बोल्ड किया. स्टोक्स ने 2 चौके की मदद से 32 गेंदों में 30 रन बनाया.

राजस्थान को दूसरा झटका, सैमसन 36 रन पर आउट

राजस्थान को 12वें ओवर में दूसरा झटका लगा है. होल्डर ने सैमसन को बोल्ड किया. सैमसन ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 गेंदों में 36 रन बनाया.

राजस्थान को पहला झटका, उथप्पा 19 रन पर आउट

राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 2 चौके और एक छक्के की मदद से 13 गेंदों में 19 रन बनाकर रन आउट हुए. उथप्पा को होल्डर ने आउट किया. उथप्पा के आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आये हैं. 4 ओवर में राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 33 रन है.

राजस्थान की धीमी शुरुआत, उथप्पा-स्टोक्स की जोड़ी मैदान पर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत धीमी हुई है. दो ओवर में टीम का स्कोर केवल 9 रन है. क्रीज पर उथप्पा और स्टोक्स की जोड़ी जमी हुई है. हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की. पहले ओवर में शर्मा ने केवल 3 रन दिये.

55 रन बनाते ही संजू सैमसन आईपीएल में हासिल करे लेंगे खास उपलब्धि

हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अगर 55 रन बनाने में कामयाब रहते हैं, तो फिर वो आईपीएल में खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. 55 रन बनाते ही सैमसन का आईपीएल में 2500 रन पूरे हो जाएंगे.

रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं, हैदराबाद को में दो बदलाव

राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि सनराइजर्स ने चोटिल केन विलियमसन की जगह जैसन होल्डर और बासिल थंपी की जगह शाहबाज नदीम को अंतिम एकादश में शामिल किया है.

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), प्रियम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन

हैदराबाद ने टॉस जीता, राजस्थान की पहले बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत लिया है और कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेगी. दोनों के लिए यह मुकाबला महत्पूर्ण है प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए.

दुबई में राजस्थान का रिकॉर्ड बेहद खराब, ऐसा रहा है हैदराबाद का प्रदर्शन

दुबई में आज दोनों के बीच भिड़ंत होगी. लेकिन राजस्थान के लिए यह मैदान अच्छा नहीं रहा है. दुबई में राजस्थान की टीम 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे केवल मैच में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर हैदराबाद की टीम यहां 7 मैच खेली है, जिसमें उसे 4 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है.

आईपीएल में 12 बार हो चुकी है हैदराबाद और राजस्थान के बीच भिड़ंत

आईपीएल में हैदराबाद और राजस्थान के बीच अब तक 12 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें दोनों टीमें 6-6 बार जीत दर्ज की हैं. इस तरह आईपीएल में दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है.

सुपर ओवर में केकेआर से मिली हार के बाद हैदराबाद दबाव में

सनराइजर्स की टीम रविवार को नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में करारी हार मिली थी. डेविड वार्नर की टीम इस हार से निश्चित तौर पर दुखी होगी लेकिन टीम को इससे जल्द से जल्द उबरना होगा और प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा.

राजस्थान के कप्तान स्मिथ और बटलर शानदार फॉर्म में

सुपरकिंग्स के खिलाफ जोस बटलर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया जिससे स्मिथ बिना किसी दबाव के खेल सके लेकिन रॉयल्स को साझेदारियों की जरूरत होगी. आलराउंडर बेन स्टोक्स अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जबकि रोबिन उथप्पा टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं.

स्टीव स्मिथ को गेंदबाजों से एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

राजस्थान रॉयल्स ने दो बड़ी हार के बाद वापसी की है. जोफ्रा आर्चर रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं जबकि श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया की स्पिन जोड़ी ने सुपरकिंग्स के खिलाफ बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया.

सनराइजर्स की टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान से मैच जीतना ही होगा

सनराइजर्स की टीम को प्ले ऑफ की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच जीतने होंगे जबकि रॉयल्स की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी और टीम उम्मीद कर रही होगी कि सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच की तरह इस मैच में भी उसके विदेशी खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करेंगे. आईपीएल अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में दोनों ही टीमों की राह आसान नहीं होगी और दोनों ही टीमों को पता है कि वे ढिलाई बरतने की स्थिति में नहीं हैं.

देखें दोनों टीमें प्वाइंट टेबल में कहां हैं

सनराइजर्स आठ टीमों की अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है और टीम के नौ मैचों में सिर्फ छह अंक हैं। पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद रॉयल्स की टीम उनसे एक स्थान आगे है और उसके आठ अंक हैं.

युवा खिलाड़ियों ने सनराइजर्स को किया निराश

सनराइजर्स के प्रियम गर्ग और अब्दुल समद हों या रॉयल्स के कार्तिक त्यागी और रियान पराग, दोनों टीमों के युवा खिलाड़ियों पर सीनियर खिलाड़ियों के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण अतिरिक्त दबाव है.

अब से कुछ देर बाद आमने-सामने होंगे रॉयल्स और सनराइजर्स

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग के करो या मरो के मुकाबले में अब से कुछ देर पर आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के लिए आज का मैच खास है. इस मुश्किल समय में दोनों टीमों के अनुभवहीन युवा खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें