लाइव अपडेट
भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि गहरे दबाव के प्रभाव के चलते मंगलवार को तेलंगाना में बेहद भारी बारिश की संभावना है जबकि कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र एवं मराठवाड़ा के दूरस्थ क्षेत्रों में भारी से बेहद भारी बारिश का अनुमान है.
कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को गहरे दबाव में बदल गया
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को गहरे दबाव में बदल गया और इसके मंगलवार तड़के उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों नरसापुर और विशाखापत्तनम से गुजरने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में इस डिप्रेशन सिस्टम के कारण बारिश होने की संभावना है.
सीजन का पहला डिप्रेशन बंगाल की खाड़ी पर
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सीजन का पहला डिप्रेशन बंगाल की खाड़ी पर विकसित हो चुका है और यह पश्चिमी तथा उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है. आगामी 24 घंटों की अवधि में यह डिप्रेशन की क्षमता में आ जाएगा और इसी तरह से पश्चिमी तथा उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ता रहेगा.
कानपुर में हल्की बारिश
कानपुर में चक्रवाती हवा के असर से सोमवार को हल्की बारिश के होने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति बंगाल की खाड़ी में निम्न वायुदाब का क्षेत्र विकसित होने की वजह से है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, आगामी कुछ दिनों में सुधार की संभावना
दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार सुबह 'खराब' श्रेणी में रही और हवा के रुख में बदलाव के चलते आगामी कुछ दिनों में इसमें थोड़ा सुधार होने की संभावना है. पूर्वाह्न साढ़े दस बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 218 रहा, जबकि जहांगीरपुरी का सूचकांक 283 रहा, जहां पूरी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक रहा है. इससे पहले शनिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 221 रहा था, जो 'खराब' श्रेणी में आता है.
हवा की गति में बदलाव के कारण मॉनसून की वापसी में देर
झारखंड से दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून की वापसी की संभावित तिथि पांच से 10 अक्तूबर के बीच है. लेकिन, इस बार हवा की गति में बदलाव के कारण मॉनसून की वापसी में और तीन-चार दिन लग सकते हैं.
यूपी के पूर्वांचल में मौसम
यूपी के पूर्वांचल में मौसम का रुख बदल रहा है. यहां दिन में पर्याप्त धूप हो रही है जबकि रात में ठंड का असर भी खूब हो रहा है.
प्रदूषण बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कत
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से इंडिया गेट पर मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी. एक व्यक्ति ने बताया कि लॉकडाउन के समय प्रदूषण बिल्कुल नहीं था लेकिन अब प्रदूषण काफी बढ़ रहा है तो हमें मास्क के साथ-साथ सांस लेने में और दिक्कत हो रही है..
फिर प्रदूषण बढ़ गया
दिल्ली में फिर प्रदूषण बढ़ गया है. यहां पीएम 2.5 का लेवल 208 पर पहुंचा.
झारखंड में अभी बारिश से राहत नहीं
झारखंड से मॉनसून की वापसी में एक सप्ताह तक की देर हो सकती है. इस कारण राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर अब भी मॉनसून की बारिश जारी है. शुक्रवार और शनिवार को धनबाद में अच्छी बारिश हुई.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम' श्रेणी पर
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘मध्यम' श्रेणी के उच्च स्तर पर दर्ज की गई और लेकिन एक सरकारी पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि रविवार को इसमें कुछ सुधार होने की उम्मीद है. भू विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानी ‘सफर' ने बताया कि गत 24 घंटे में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 197 रहा जो ‘मध्यम' श्रेणी के उच्च स्तर में आता है.
यहां होगी भारी बारिश
उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के और मजबूत होने एवं पूर्वी तट की ओर बढ़ने से ओडिशा से लेकर आंध्र प्रदेश के तट तक और कर्नाटक एवं तेलंगाना में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है.
कुछ राज्यों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि आज नॉर्थ इंडिया के कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
समुद्र के भी अशांत रहने की उम्मीद
मौसम विभाग ने बताया कि समुद्र के भी अशांत रहने की उम्मीद है. ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के अपतटीय क्षेत्र में रविवार से सोमवार दोपहर तक मछुआरों को नहीं जाने का परामर्श दिया गया है.
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मध्य प्रदेश में 13 अक्टूबर से बूंदाबांदी शुरू हो सकती है.
आईएमडी ने बताया
आईएमडी ने बताया कि ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, भीतरी कर्नाटक और मराठवाड़ा में बारिश शुरू हो गई है और रायलसीमा को छोड़ बाकी इलाकों में रविवार और सोमवार को बारिश तेज होगी.
शून्य से 50 तक के एक्यूआई को ‘अच्छा'
उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 तक के एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 तक को ‘संतोषजनक', 101 से 200 तक को ‘सामान्य', 201 से 300 को ‘खराब', 301 से 400 को ‘बहुत खराब' और 401 से 500 तक को ‘गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है.
12 अक्टूबर को इसमें और सुधार
सफर ने कहा कि कुल मिलाकर दिल्ली का एक्यूआई ‘मध्यम' श्रेणी के उच्च स्तर और ‘खराब' श्रेणी के करीब रहा जिसमें पीएम-2.5 प्रदूषक की बहुलता रही. इसके मुताबिक रविवार को आंशिक सुधार के साथ दिल्ली का एक्यूआई ‘मध्यम' श्रेणी में बना रहेगा और 12 अक्टूबर को इसमें और सुधार आएगा.
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और मजबूत होने की उम्मीद है और इसके पश्चिम-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ने और उत्तर एवं मध्य भारत के मौसम प्रणाली को प्रभावित करने की संभावना है.
हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिम से मुड़कर दक्षिण पूर्व होने की संभावना
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 12 अक्टूबर को सतह के नजदीक बहने वाली हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिम से मुड़कर दक्षिण पूर्व होने की संभावना है जिसका सकारात्मक असर आने वाले हफ्ते में वायु गुणवत्ता पर पड़ेगा. सफर ने बताया कि पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब के इलाके में शनिवार को पराली जलाने की 253 घटनाएं दर्ज की गई.
वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपाय लागू होने शुरू
गौरतलब है कि श्रेणीवार प्रतिक्रिया कार्ययोजना के तहत 15 अक्टूबर से दिल्ली और पड़ोसी इलाकों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपाय लागू होने शुरू हो जाएंगे. पहली बार इसे दिल्ली-एनसीआर में वर्ष 2017 में लागू किया गया था. इनमें बस और मेट्रों की सेवा में बढ़ोतरी, पार्किंग शुल्क में वृद्धि और डीजल से चलने वाले जेनरेटर पर रोक के उपाय शामिल हैं.
Posted By : Amitabh Kumar