लाइव अपडेट
तेजस्वी यादव का नामांकन बुधवार को
नेता प्रतिपक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को राघोपुर सीट पर अपना नामांकन करेंगे. नामांकन के दौरान राजद के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
दूसरे चरण में चुनाव
बता दें कि हसनपुर में दूसरे चरण में चुनाव है. यहां पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी.
मिथिला मास्क पहनकर पहुंचे तेज प्रताप
बता दें कि नामांकन के लिए तेज प्रताप यादव ने मिथिला मास्क और मिथिलाचंल का गमछा पहनकर पहुंचे.
Tej Pratap Yadav News: नामांकन दाखिल करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा..
तेजप्रताप यादव के नामांकन दाखिल करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें हसनपुर की जनता पर पूरा विश्वास है कि भारी मतों से इनको जीत मिलेगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं. पहली कैबिनेट मीटिंग में मेरी पहली कलम 10 लाख बेरोज़गार नौजवानों को रोज़गार और स्थायी सरकारी नौकरी देने के लिए चलेगी. बिहार इलेक्शन 2020 लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
नामांकन किया दाखिल
तेज प्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर लिया है.
तेजस्वी लड़ेंगे राघोपुर से चुनाव
बता दें कि तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी यादव वर्तमान में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं.
नीतीश ने साधा निशाना
नीतीश कुमार ने लालू फैमिली पर हमला बोलते हुए कहा, 'कुछ लोग सिर्फ परिवार की बात करते हैं. बेटा - बेटी, पति-पत्नी करते रहते हैं लेकिन हमारे लिए पूरा बिहार मेरा परिवार है.'
तेज प्रताप के ससुर भी लड़ेंगे चुनाव
चुनाव में तीन जोड़े ससुर और दामाद भी मैदान में हैं. सबसे हाॅट जोड़ी तेज प्रताप यादव और उनके ससुर चंद्रिका राय की है. चंद्रिका राय जदयू के टिकट पर सारण जिले के परसा विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं, जबकि दामाद तेज प्रताप यादव अपनी सीट बदल कर अब हसनपुर चले गये हैं.
राजद ने बोला नीतीश सरकार पर हमला
राजद ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राजद ने ट्वीट कर लिखा, ' NFHS के अनुसार बिहार में
- 2 वर्ष से कम आयु के 10 में से 9 शिशुओं को पर्याप्त पोषण नहीं मिलता है!
- मात्र 3.3% गर्भवती महिलाओं को प्रसवपूर्व देखभाल मिल पाती है!
- आंगनवाड़ी में सर्वाधिक सरकारी भ्रष्टाचार व लीकेज है!
- 58.3% गर्भवती महिलाएँ अनेमिक हैं!
15 साल का यही तो सुशासन है!'
लालू की गैरमौजूदगी
लालू यादव वर्तमान में चारा घोटाला मामलें में रांची के होटवार जेल में बंद हैं. लालू यादव की गैरमौजूदगी में ही तेज प्रताप यादव नामांकन दाखिल कर रहे हैं
भोला यादव है मौजूद
तेज प्रताप के नामांकन के लिए तेजस्वी के अलावा भोला यादव मौजूद हैं. बता दें कि भोला यादव लालू परिवार के सबसे करीबी नेताओं में से एक हैं.
तेज रफ्तार-तेजस्वी सरकार
नामांकन से पहले तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में इस बार तेज रफ्तार, तेजस्वी की सरकार बनेगी. हसनपुर से हम चुनाव लड़ेंगे. हसनपुर की जनता जेडीयू को सबक सिखाएगी.
अशोक चौधरी ने साधा निशाना
जदयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने राजद पर निशाना साधा है. चौधरी ने कहा कि लालू राज में बिहार को चरवाहा स्कूल बना दिया गया.
महुआ से बने थे विधायक
बता दें कि 2015 के चुनाव में तेज प्रताप यादव बिहार के महुआ सीट से चुनाव जीते थे. उस वक्त जेडीयू और राजद के बीच गठबंधन था. वहीं इस बार तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट को छोड़ दिया है.
भावुक हुए तेज प्रताप
तेजप्रताप यादव ने सिंबल पाकर ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के उपस्थिति में पिता लालू प्रसाद याद की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता राबड़ी देवी से 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजद का सिंबल प्राप्त किया.' तेजप्रताप ने आगे लिखा कि चुनाव के लिए जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा, जय बिहार, मिस यू पापा.
तेजस्वी ने बोला नीतीश पर हमला
हसनपुर जाने से पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि लालू राबड़ी कैबिनेट पर सवाल उठाने वाले पहले ये बताएं कि अपने 15 सालों के शासन में क्या काम किया?
तेजस्वी का शंखनाद
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजद के लिए आज का दिन अहम है. एक ओर जहां तेजस्वी यादव राजद के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. वहीं दूसरी ओर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट के लिएंडर नामांकन दाखिल करेंगे. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप के नामांकन में तेजस्वी यादव शामिल होंगे.
रोसड़ा पहुंचे तेजस्वी
तेज प्रताप यादव के नामांकन में शामिल होने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव रोसड़ा पहुंचे हैं. इससे पहले, तेज प्रताप यादव कल रात ही समस्तीपुर पहुंच चुके थे.
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप यादव ने जनता से जुड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया. बता दें कि हसनपुर में बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में मतदान तीन नवंबर को होना है. हसनपुर सीट को यादव बाहुल्य सीट माना जाता है. इतिहास देखें तो इस सीट पर 1967 के बाद से हमेशा यादव जाति का ही झंडा बुलंद रहा है. गौरतलब है कि हसनपुर में दूसरे चरण में चुनाव आयोजित किया गया है.
राजद ने किया चुनावी सॉन्ग रिलीज
राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर चुनावी सॉन्ग जारी किया है. इस सॉन्ग का थीम 'तेजस्वी तय है' है. राजद के चुनावी सॉन्ग को राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने रिलीज किया.
तेजस्वी का चुनावी शंखनाद
राजद नेता तेजस्वी यादव कल रोसड़ा से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. वो हसनपुर सीट से अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के नामांकन के बाद तेजस्वी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. नामांकन के बाद समस्तीपुर के रोसड़ा में रैली होगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra