लाइव अपडेट
रांची की जारुबी आकांक्षा ने नीट 2020 में पाया 204 रैंक
झारखंड की राजधानी रांची की जारुबी आकांक्षा ने नीट 2020 में 204 रैंक हासिल किया है. आपको बता दें नीट 2020 का जारी कर दिया गया है जिसमें शोएब आफताब ने 720 अंक लाकर टॉपर बने हैं.
NEET परीक्षा में ओड़िशा के शोएब आफताब को मिला पहला स्थान
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के मुताबिक, साल 2020 में एनईईटी परीक्षा में कुल 7.7 लाख से ज्यादा प्रतिभागी सफल रहे. एनईईटी परीक्षा में शत-प्रतिशत स्कोर के साथ ओड़िशा के शोएब आफताब ने पहला स्थान प्राप्त किया है. जबकि, एनईईटी परीक्षा में सबसे ज्यादा त्रिपुरा के प्रतिभागी सफल हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र रहा है.
सफल छात्र डॉक्टर बन कर PM मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को गति देने में भूमिका निभाएं
केंद्रीय कैबिनेट शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि सफल छात्र नये डॉक्टरों के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को गति देने में भूमिका निभायेंगे. मैं उनसे भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों और जरूरतमंद आबादी की सेवा करने का आग्रह करता हूं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री बोले- निराश ना हों असफल छात्र
केंद्रीय कैबिनेट शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जो छात्र सफलता अर्जित नहीं कर सके, कृपया निराश ना हों. अन्य क्षेत्रों में अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं. एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं कर सकती. देश को उन क्षेत्रों में आपकी बुद्धि और कौशल की आवश्यकता है..
जारी हुआ नीट की परिणाम
एनटीए ने नीट 2020 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी 13 सितंबर को नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ntaneet.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. शुरुआती समय में थोड़ी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अभ्यर्थी यहां अंक के साथ-साथ नीट यूजी रिजल्ट पीडीएफ में क्वालिफाइंग कटऑफ की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. अभ्यर्थी नीट 2020 में अपने राज्य में हासिल रैंक के साथ-साथ ऑल इंडिया रैंक की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर देखें आंसर शीट
एनटीए नीट परीक्षा 2020 की आंसर शीट भी रिजल्ट के साथ जारी कर दी गई है. यदि किसी छात्र को मार्क्स में आपत्ति है तो वे अपील कर सकते हैं. जल्दी ही इसके लिए विंडो खोली जाएगी. उम्मीदवार सभी सेट (E1-E6, F1-F6, G1-G6, H1-H6) का परिणाम यहां देख सकते हैं. उत्तर पुस्तिका देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं .
शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामना
कुछ ही देर में नीट 2020 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा. उससे पहले शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को शुभकामना दी है.
रिजल्ट चेक करने का आसान स्टेप
1.सबसे पहले ऑफिशिलय बेवसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं
2. होमपेज पर दिख रहे NEET 2020 Result लिंक पर क्लिक कीजिए
3. नए पेज पर मांगी गई जानकारी, जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
4. रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आने लगेगा. डाउनलोड कर लें
मार्क्स और परसेंटाइल में क्या अंतर है
नीट 2020 की परीक्षा के लिए 15 लाख 97 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें 85 से 90 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा का परिणाम मार्क्स और परसेंटाइटल में जारी किया जाता है. मार्क्स का मतलब होता है कि प्रति सब्जेक्ट 100 नंबर में से आपने कितना अंक हासिल किया, वहीं परसेंटाइल का मतलब होता कि आपने कितने फीसदी अभ्यर्थियों से ज्यादा अंक हासिल किया है. मान लीजिए कि आपको 80 फीसदी परसेंटाइल मिला, इसका मतलब ये हुआ कि आपने इतने लोगों से ज्यादा अंक हासिल किया है.
कैसे निकाला जाता है कट-ऑफ
परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की संख्या
सीटों की कुल संख्या
प्रश्न पत्र का लेवल
आरक्षण
नीट 2019 का कटऑफ
पिछले साल 2019 में सामान्य श्रेणी के लिए नीट का कटऑफ 134 था और आरक्षित श्रेणियों के लिए इसका कटऑफ 107 रखा गया था.
कट ऑफ में हो सकता है बदलाव
खबरे है कि इस बार नीट कट ऑफ में बदलाव किया जा सकता है. क्योंकि इस बार स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा थी. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार कट ऑफ ऊपर जा सकती है.
मेडिकल सीटों पर प्रवेश
नीट रिजल्ट 2020 के बाद स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसमें 85 फीसदी मेडिकल सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग की जाएगी. जिसमें परीक्षार्थी ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी और स्टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों के लिए आवेदन दे सकेंगे.
NEET 2020 का रिजल्ट कब तक होगा मान्य?
नीट 2020 का रिजल्ट तीन साल तक मान्य होगा. साथ ही आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.ac.in पर रिजल्ट तीन महीने तक उपलब्ध रहेगा. परिक्षार्थी अपना रिजल्ट ntaneet.nic.in से 14 जनवरी 2021 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
स्कोरकार्ड भी होगा जारी
नीट अपने रिजल्ट के साथ परिक्षार्थियों का स्कोरकार्ड भी जारी करेगा. छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सीट अलॉटमट की प्रक्रिया
रिजल्ट के बाद सीट अलाॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी, इसके लिए उपलध सीट, रैंक, स्कोर को देखा जाएगा. और उसी के आधार पर सीट मिलेगी.
कट-ऑफ में हो सकता है बदलाव
पिछले साल की तुलना में इस बार कट-ऑफ में कुछ बदलाव हो सकता है.
ऐसे देखें आंसर की
फाइनल आंसर की देखने के लिए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं, वहां से डायरेक्ट लिंग पर क्लिक करें.
कुछ ही देर में जारी होगा फाईनल आंसर की
सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाईनल आंसर की तैयार कर ली गई है. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ ही देर में फाईनल आंसर की जारी कर दिया जाएगा.
14 अक्टूबर को दोबारा हुई थी नीट की परीक्षा
कोरोना संक्रमण या किसी भी कारण जो छात्र 13 सितंबर की नीट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे उनके लिए 14 अक्टूबर को नीट की परीक्षा दोबारा आयोजित की गई थी.
मोबाइल फोन पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in और nta.nic.in पर जाएं.
रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा, वहां मांगी गई जानकारी दे दें.
इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
ऐसे चेक करें नीट का रिजल्ट
नीट 2020 का रिजल्ट चेक करने के लिए पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जाएं. इसके बाद नीट 2020 रिजल्ट डाउनलोड करें. फिर एक पेज खुल जाएगा. इस लिंक पर क्लिक के बाद रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है. इसके बाद आपक रिजल्ट खुल जाएगा.
आज जारी होगा नीट का रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट 2020 की परीक्षा का आज रिजल्ट जारी होगा. नीट का रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के साथ एनटीए फाइनल आंसर की भी जारी करेगा.
Posted by : Pritish Sahay