23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 Day 9 Updates : सारा गुरपाल घर से बेघर, निक्‍की तम्‍बोली को रुबीना के इस ‘शब्‍द’ से चिढ़, यहां देखें पूरा अपडेट

Bigg Boss 14 Day 9 LIVE Updates : बिग बॉस के पहले 'वीकेंड का वार' में होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई. सलमान खान ने फ्रेशर्स को फटकार लगाई कि वह अगर वह सोच समझकर गेम नहीं खेलेंगे तो दो हफ्ते बाद वह घर से बाहर हो जाएंगे. सलमान ने जाते जाते यह भी कहा कि 10 कंटेंस्‍टेंट्स अपने पैक करें और घर से निकल जाएं. आज के एपिसोड में पता चलेगा कि आगे क्‍या होनेवाला है. लेकिन इतना जरूर है कि कोई एक सदस्य घर से बेघर होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल शो से एविक्ट हो गई हैं. आज के एपिसोड की पल पल की अपेडट के लिए बने रहें हमारे साथ. LIVE Update :

लाइव अपडेट

पवित्रा और एजाज की दोस्‍ती

पवित्रा, एजाज से सॉरी मांगती नजर आईं. बीते दिनों दोनों के बीच दूरी देखने को मिली थी. पवित्रा ने उनसे पूछा कि शादी के बारे में नहीं सोचा कभी... जिसपर एजाज ने कहा कि सोचा था कभी पर अब नहीं. वह एजाज को गले लगाती दिखीं.

तीनों सीनियर्स ने सारा को किया बाहर

सिद्धार्थ शुक्‍ला, हिना खान और गौहर खान फ्रेशर राहुल, निशांत और सारा के नामों में उलझे दिखे. सिद्धार्थ ने सारा का नाम लिया, वहीं हिना और गौहर निशांत का नाम लिया. बिग बॉस के पूछने पर तीनों ने घर से बेघर होने के लिए सारा गुरपाल का नाम लिया. उन्‍होंने कहा कि वह बाकी सदस्‍यों के अपेक्षा खुद को प्रेजेंट करने में नाकामयाब रहे. बिग बॉस ने सारा को तुरंत घर से निकलने के लिए कहा.

बिग बॉस ने पलटा सीन

निशांत, राहुल, शहजाद, जान, सारा, एजाज और अभिनव नॉमिनेट हुए. जिस‍के बाद बिग बॉस ने तीनों सीनियर्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्‍ला को अधिकार दिया कि इन नॉमिनेट सदस्‍यों में से किसी एक को घर से बाहर जाने के लिए चुनने को कहा, जो आज ही घर से बाहर हो जाएगा. जिसके बाद सभी हैरान हो गए.

किसने किसे किया नॉमिनेशन

बिग बॉस ने टास्‍क देते हुए कहा कि अब सभी फ्रेशर दो लोगों को इस घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करेंगे. निक्‍की तम्‍बोली नॉमिनेशन से सुरक्षित हैं, ऐसे में कोई सदस्‍य उनका नाम नहीं लेगा.

- निशांत ने शहजाद और राहुल वैद्य को नॉमिनेट किया.

- एजाज खान ने राहुल और निशांत सिंह मलकानी को किया नॉमिनेट

- अभिनव ने राहुल वैद्य और निशांत को किया नॉमिनेट

- जैस्मिन भसीन ने निशांत और जान सानू को किया नॉमिनेट

- जान सानू ने राहुल और सारा गुरपाल को किया नॉमिनेट

- रुबीना ने निशांत और एजाज खान को किया नॉमिनेट

- पवित्रा पुनिया ने राहुल और एजाज खान को किया नॉमिनेट

- राहुल वैद्य ने अभिनव और निशांत को किया नॉमिनेट

- शहजाद ने निशांत और जान सानू को किया नॉमिनेट

- सारा गुरपाल ने जान सानू और राहुल को किया नॉमिनेट

- निक्‍की ने शहजाद और अभिनव कोहली को किया नॉमिनेट

गौहर खान के फेवरेट सदस्‍य

एक कॉलर से बात करते हुए तूफानी सीनियर गौहर खान बताया कि, निक्‍की, पवित्रा और एजाज खान अ‍भी तक मेरे फेवरेट कंटेंस्‍टेंट हैं. मुझे भरोसा है कि पवित्रा टॉप 5 में होंगी.

निक्‍की तम्‍बोली को इस बात से चिढ़

निक्‍की तम्‍बोली, जान सानू,निशांत मलकानी और पवित्र पुनिया आपस में रुबीना के बारे में बात करते दिखे कि वह प्रेशर डालती हैं किसी भी काम के लिए. निक्‍की ने कहा कि उन्‍हें रुबीना के बाबू शब्‍द से चिढ़ है. यह शब्‍द ऑर्डर की तरह लगता है. यह प्‍यार वाला बाबू नहीं है.

ब्‍वॉयफ्रेंड से बोर हो गई निक्‍की तम्‍बोली

निक्‍की तम्‍बोली ने पवित्रा पुनिया से मजाक मजाक में कहा कि ब्‍वॉयफ्रेंड से बोर हो गई हूं.

एजाज और जान सानू के बीच तू तू मैं मैं

एजाज खान, जान सानू पर इस बात पर भड़कते नजर आए कि वो उनका मजाक न उड़ाया करें. उन्‍होंने कहा कि अगर आप मेरी इज्‍जत करते हैं तो मेरा मजाक न बनाएं.

कौन करेगा किसे नॉमिनेट

निक्‍की तंबोली को कंटेंस्‍टेंट पर प्रेशर

तूफानी सीनियर्स किसे करेंगे घर से बेघर

सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्‍क दिया जाएगा. जिसमें सभी फ्रेशर्स खुद के हिसाब से कमजोर कंटेस्‍टेंट को नॉमिनेट करेंगे. जिसके बाद सीन पलटते हुए बिग बॉस तूफानी सीनियर्स से आपसी सह‍मति से किसी एक कंटेस्‍टेंट को घर से बेघर करने का पॉवर देंगे. वाकई यह देखना दिलचस्‍प होगा कि वे किसे घर से बेघर करते हैं.

फ्रेशर्स पर भड़के सलमान खान

तूफानी सीनियर्स ने घरवालों को टास्‍क दिया कि सभी आपसी सह‍मति से घर में अपने परफॉरमेंस को देखते हुए खुद को पॉजिशन देना है. गुड से लेकर बैड तक. सभी ने सीरियसली इसे परफॉर्म नहीं किया. रविवार को 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने नाराज होते हुए कहा कि, आप सभी खुद को क्‍या समझते हैं. आपको डबल मेहनत करनी चाहिए. यहां पहली बार सज्‍जन लोग आए हैं. मैं सबसे खराब कहने के लिए.कोई खुद की पॉजि‍शन पर लड़ा ही नहीं. मैंने ऐसा भाईचारा कभी नहीं देखा. आपने खुद को सबसे कमजोर मान लिया.

निक्‍की तम्‍बोली पहली कंफर्म कंटेंस्‍टेंट

निक्‍की तम्‍बोली पहले दिन से ही घर सबसे ज्‍यादा एक्टिव रहनेवाली कंटस्टेंट हैं. तूफानी सीनियर्स ने भी उनकी तारीफ की है. पवित्रा पुनिया और निक्‍की तम्‍बोली टास्‍क जीतकर इम्‍यूनिटी पानेवाली कंटेंस्‍टेंट्स बन गई थीं. जिसके बाद बिग बॉस ने तीनों सीनियर्स को यह जिम्‍मेवारी सौंपी कि दोनों में से किसी एक को कंफर्म कंटेंस्‍टेंट घोषित करें. तूफानी सीनियर्स ने निक्‍की तम्‍बोली को चुना. निक्‍की पहले भी दो टास्‍क जीत चुकी हैं. वह रीयल रही हैं. अब वह सीनियर्स के साथ घर के फैसले लेंगी.

Jio TV App

बिग बॉस 14 लाइव देखने के आप जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको बिग बॉस लाइव देखने को मिलेगा. लेकिन जियो टीवी ऐप डाउनलोड करने के लिए या तो आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी है या फिर आप किसी और के जियो के नंबर से भी ऐप डाउनलोड कर के लॉगइन कर सकते हैं, बशर्ते वो यूजर खुद पहले से ही अपने नंबर से जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल न कर रहा हो. बिग बॉस देखने लिए जियो टीवी ऐप डाउनलोड कीजिए, उसमें लॉगइन कीजिए और फिर कलर्स चैनल सेलेक्ट कर के उस पर लाइव बिग बॉस देखें.

Voot पर देखें लाइव ऑनलाइन

बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा.

Voot Select पर अनकट वीडियो

इस बार दर्शक 'बिग बॉस 14' कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होने से पहले Voot Select पर इसे देख सकते हैं. इसके लिए वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. एपिसोड टेलिकास्ट होने से पहले Voot.com पर भी देखा जा सकता है. वहीं, टेलिकास्ट के बाद अगले दिन एपिसोड वूट पर फ्री में देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें