लाइव अपडेट
राजस्थान में मानसून के विदाई लेने के बाद मौसम का बदला मिजाज
राजस्थान में मानसून की विदाई लोगों को सर्दी- गर्मी दोनों का अहसास करवा रही है. दिन में 40 डिग्री तक तापमान पहुंच रहा है. रात के तापमान में ठंडक का असर दिखाई दे रहा है.
झारखंड के इन इलाकों में कुछ देर में बारिश
झारखंड के धनबाद,जामताडा, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब' की श्रेणी में पहुंची
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह थोड़ी देर के लिए ‘‘खराब'' की श्रेणी में पहुंच गई थी. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पीएम10 सुबह 10 बजे 225 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया. पीएम 10 माप में, 10 माइक्रोमीटर जितना कण होता है, जो सांस लेते समय फेफड़ों में जा सकता है. इन कणों में धूल, पराग और ‘मोल्ड' बीजाणु शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बौछार
बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं यहां आसमान में बादल छाए हुए हैं.
झारखंड के इन इलाकों में कुछ देर में बारिश
झारखंड के रांची,खूंटी, सरायकेला खरसांवा, गढवा और पलामू में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
मराठवाड़ा क्षेत्र के छह जिलों में मानसून के दौरान औसत से ज्यादा बारिश
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में आठ में से छह जिले ऐसे हैं जहां इस साल मानसून में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. मराठवाड़ा क्षेत्र में औरंगाबाद, लातूर, बीड, परभणी, जालना, ओस्मानाबाद, नांदेड़ और हिंगोली जिले हैं.
यूपी के पूर्वांचल का हाल
मौसम विज्ञानियों के अनुसार यूपी के पूर्वांचल से मानसून तो जा चुका है लेकिन लोकल हीटिंग और वातावरण में नमी से बादलों की सक्रियता भी हो जा रही है.
बंगाल की खाड़ी पर एक डिप्रेशन
इस सप्ताह के आखिर तक बंगाल की खाड़ी पर एक डिप्रेशन विकसित होने वाला है. इसके डीप डिप्रेशन बनने की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार बंगाल उत्तरी अंडमान सागर से उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ते हुए अगले 48 घंटों के भीतर यह सिस्टम बंगाल की खाड़ी पर पहुंच जाएगा और निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाएगा. निम्न दबाव का क्षेत्र बनते-बनते यह खाड़ी के मध्य भागों पर पहुंच जाएगा.
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
स्काइमेट वेदर के अनुसार थाईलैंड की खाड़ी की तरफ से 7 अक्टूबर को एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी अंडमान सागर में प्रवेश कर सकता है. यही सिस्टम धीरे-धीरे प्रभावी होगा और डीप डिप्रेशन बनेगा.
सुबह से ही आकाश में बादल
झारखंड की राजधानी रांची सहित सूबे के कई इलाकों में सुबह से ही आकाश में बादल छाए हुए हैं.
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में मौसम शुष्क
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इन राज्यों में सुबह व शाम का मौसम आरामदायक रहेगा जबकि एक-दो स्थानों पर मौसम ठंडा व दोपहर में हल्का गर्म रहेगा.
बिहार से 10 अक्टूबर से पहले मानसून विदा
मौसम विभाग की मानें तो बिहार से 10 अक्टूबर से पहले मानसून विदा हो जाएगा. अभी वह उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से लौटा है.
झारखंड में बारिश
झारखंड की राजधानी रांची सहित सूबे के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना है. झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं.
पटना और आसपास के इलाके में बारिश नहीं
मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना और आसपास के इलाके में बारिश नहीं हुई जिसकी वजह से तापमान बढ़ गया और उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ.
बिहार का मौसम
कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा के दक्षिणी तट की ओर शिफ्ट हो गया है. इस वजह से बिहार में अब बारिश में कमी नजर आएगी. कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ेंगे.
ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन
ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन नजर आ रहा है. इसका प्रभाव पूर्वी बिहार से पश्चिम बंगाल के गंगा के तटों तक बना है. झारखंड के धनबाद और आसपास इसका ही प्रभाव है.
साइक्लोन सीजन शुरू
आपको बता दें कि मॉनसून के वापस होते ही साइक्लोन सीजन शुरू हो जाता है. अक्टूबर-नवंबर-दिसम्बर में बंगाल की खाड़ी चक्रवाती तूफान विकसित होने के अनुकूल रहती है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता और खराब होने की आशंका
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई, लेकिन पंजाब, हरियाणा तथा आसपास के अन्य राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि के मद्देनजर आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट की आशंका है.
सफर ने कहा
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को भी ‘‘मध्यम'' श्रेणी में बना रहेगा तथा शुक्रवार तक इसके और खराब होने की आशंका है. दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 178 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा'
उल्लेखनीय है कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. सफर ने कहा,पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में खेतों में पराली जलाने की घटना में वृद्धि देखी गई है. वायु की दिशा प्रदूषकों के प्रसार के लिए अनुकूल है और आने वाले दिनों में दिल्ली पर ये अपना असर दिखाना शुरू करेंगे.
Posted By : Amitabh Kumar