लाइव अपडेट
मुंबई के इस्माइल बिल्डिंग में लगी आग, पांच दमकल पहुंचे
मुंबई के इस्माइल बिल्डिंग के पहले तले में आग लग गयी है. आग बुझाने के लिए पांच दमकल पहुंच गये हैं अभी तक किसी तरह के हानि की सूचना नहीं है.
बिहार में लोजपा अकेले लड़ेगी चुनाव
लोजपा ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, लोजपा अकेले चुनाव लड़ेगी. लेकिन भाजपा से मिल सरकार बनाने पर सहमति है.
सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग को लेकर दिल्लीवासियों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया.
सभी स्कूल छात्रों के लिए 31 अक्टूबर, 2020 तक बंद
दिल्ली में सभी स्कूल छात्रों के लिए 31 अक्टूबर, 2020 तक बंद रहेंगे. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ये बात कही.
तमिलनाडु में सड़क हादसे से में चार लोगों की मौत
कोयंबटूर जिले के पेटिकुट्टई में एक कार और एक अन्य वाहन की टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
भुवनेश्वर में कई जगह बारिश
ओडिशा: भुवनेश्वर में कई जगह आज बारिश हुई.
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रवाना
हाथरस कांडः पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रवाना हो गये हैं.
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के घर एसआईटी की टीम पहुंची
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के घर विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम पहुंची. टीम पीड़िता के परिवार का बयान दर्ज़ कर रही है.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 75,829 नए केस मिले, 940 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 75,829 नए मामले सामने आए हैं और 940 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 65,49,374 हो गई है जिसमें 9,37,625 सक्रिय मामले, 55,09,967 / ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित मामले और 1,01,782 मौतें शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
चिराग पासवान ने दी जानकारी
चिराग पासवान ने ट्वीट किया कि पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा...ज़रूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े.संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद...
Tweet
संघर्ष विराम का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने आज सुबह करीब 3:20 बजे छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
शाही ईदगाह मस्जिद मामला: आदेश को मथुरा जिला अदालत में चुनौती देंगे याचिकाकर्ता
याचिकाकर्ताओं का एक समूह यहां भगवान कृष्ण के कटरा केशव देव मंदिर के 13.37 एकड़ परिसर में एक मस्जिद को हटाने की याचिका को खारिज किये जाने के एक अदालत के फैसले को अब जिला अदालत में चुनौती देगा. याचिकाकर्ताओं के वकील ने शनिवार को यह जानकारी दी. याचिकाकर्ताओं में लखनऊ की रंजना अग्निहोत्री और पांच अन्य लोग शामिल हैं. याचिकाकर्ताओं के वकील हरि शंकर जैन ने कहा, ‘‘हम जल्द ही जिला न्यायाधीश की अदालत में अपील करेंगे.''
वाल्टर रीड अस्पताल के बाहर मिला संदिग्ध पैकेट, जहां चल रहा ट्रंप का इलाज
अमेरिका के वाल्टर रीड अस्पताल के बाहर संदिग्ध पैकेट मिला है. यहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इलाज चल रहा है.
सुशांत मामले में एम्स की रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा, हम अपने रुख पर कायम
मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने एम्स की रिपोर्ट में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में हत्या की बात से इनकार किये जाने पर शनिवार को कहा कि मुंबई पुलिस अपनी जांच के नतीजों पर कायम है.
कोरोना के साये में यूपीएससी पीटी की परीक्षा आज
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को यानी आज हो रही है. कोरोना काल में हो रही परीक्षा के कारण सभी को संक्रमण का डर है. सरकार ने इसके लिए गाइडलाइ जारी कर सावधानी बरतने को कहा है.
प्रधानमंत्री ओली शर्मा के निजी डॉक्टर सहित 76 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली शर्मा के निजी डॉक्टर सहित 76 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का निधन
बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मिस्टी मुखर्जी का निधन हो गया है. शुक्रवार को किडनी फेलियर के कारण उनका निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार शनिवार को कर दिया गया है. वहीं, अचानक उनके निधन से उनके चाहने वाले सदमे में है.
कोरोना रिकवरी रेट में भारत विश्व में सबसे ऊपर
भारत में कोरोना संक्रमण से रिकवर होने की दर सबसे ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में रिकवरी रेट 21 फीसदी है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा है. वहीं कुल वैश्विक कोरोना मामलों में भारत की हिस्सेदारी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 18.6 प्रतिशत है.
हाथरस मामले की सीबीआई से जांच कराएगी यूपी सरकार
हाथरस में दलित समुदाय की एक महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सीबीआई से जांच कराए जाने के आदेश दिये हैं.
झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन
झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी निधन हो गया है. कोरोना के संक्रमण से जंग जीतने के बाद हाजी हुसैन अंसारी ने शनिवार को रांची के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.
दिल्ली की विस्फोटक जीत
श्रेयस अय्यर के 38 गेंद में नाबाद 88 रन और पृथ्वी शॉ के आक्रामक अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रनों के पहाड़ के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हरा दिया.
Posted By : Amitabh Kumar