11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 12 Updates : केबीसी की हॉटसीट पर परिवार की सारी जिम्मेवारी उठाने वाली महाराष्ट्र की अस्मिता, यहां देखें KBC Play Along विनर की लिस्ट

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : सुपरहिट शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत हो गई है. आपको बता दें कि इस शो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस गेम को पिछले 20 साल तक लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है. कोरोना काल के इस चुनौतीभरे समय में दर्शकों के अनुभव को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए, SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरु किया गया है, जिसके तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. चैनल के मुताबिक, इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. शो से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. यहां देखें LIVE Updates :

लाइव अपडेट

अस्मिता ने लिया वीडियो ए फ्रेंड का लाइफ लाइन

प्रश्न - पीप्ल्स लिबरेशन आर्मी इनमें से किस देश की राष्ट्रीय सशस्त्र सेना है

सही जवाब - चीन

अस्मिता से पूछा गया ये सवाल

प्रश्न - शेजवान, टबैस्को और चिपोटले ये सभी किसके प्रकार हैं

सही जवाब -सॉस

अस्मिता के पिता है 100 प्रतिशत ब्लाइंड, करवाना चाहती है पिता का इलाज

अस्मिता के पिता माधव 100 प्रतिशत ब्लाइंड हैं. वो चाहती हैं कि केबीसी जीतकर वो अपने पिताजी का इलाज करवाएं.

12 लाख 50 हजार से लिए पूछा गया ये सवाल, रुगनाथ ने क्विट किया शो

प्रश्न - भारत के राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने किस देश में आतंकवादी हमले की जांच के लिए अपना पहला विदेशा मामला दर्ज किया है

सही जवाब - अफगानिस्तान

टीम बना कर भी खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग

  • ममता (झारखंड)

  • मोहम्मद फैजान (इलाहाबाद)

  • सोनिया (फगवाड़ा)

  • संतोष(छिंडवाड़ा)

  • रवि ( उत्तर प्रदेश)

  • प्रियंका सिंह ठाकुर ( बिलासपुर)

  • शारुण (मुंबई)

  • मुबारक पाशा ( बंगलुरु)

  • मोह भारत (भावनगर)

  • सोनिया (गुरदासपुर)

6 अक्टूबर के प्ले अलॉनग के विजेता

  • मोहिनी

(बिलासपुर)

  • निपुण

(दिल्ली)

  • पवन कुमार

(पटना)

  • शासवत नारायण

(नई दिल्ली)

  • जय सिंह

(पुणे)

  • लाली

(जमशेदपुर)

  • सुनील कुमार

(सुंदरनगर)

  • हरि प्रसाद

(कोलाम)

  • कृष्म कुमार चरण

(भटिंडा)

  • विपुल मलहोत्रा

(अमृतसर)

रुगनाथ ने दिया इस सवाल का सही जवाब

प्रश्न - भारतीय राज्यों के प्रतीक के संदर्भ में गम्हार, खेजड़ी और मैटी किसके विभान्न् प्रकार हैं

उत्तर - राजकीय वृक्ष

दस हजार रूपये के लिए पूछा गया ये सवाल

प्रश्न - (वीडियो दिखाकर) इस गाने के गायक कौन हैं

उत्तर - उदित नारायण

दूसरे प्रश्न के लिए रुगनाथ ने लिया वीडियो ए फ्रेंड लाइफलाइन

प्रश्न- कौन से पेपर का प्रयोग लकड़ी की सतह को चिकना करने के लिए किया जाता है

सही जवाब- सैंड पेपर

एक हजार रूपये के लिए पहला सवाल

प्रश्न-जोरों से भूख लगने के लिए किए जाने वाले एक मुहावरे के अनुसा, पेट में चूहे क्या करते हैं

सही जवाब- कूदते हैं

राजस्थान के रुगनाथ पहुंचे हॉटसीट पर, लोगों के दे रहे हैं मिसाल

राजस्थान के बाडमेर से रुगनाथ केबीसी की हॉटसीट पर, उन्होंने बताया कि वो नौवीं या दसवीं कक्षा तक पढ़े हैं. वो कहते हैं कि लोगों को हौसला नहीं हारना चाहिए, वो केबीसी के हॉटसीट पर बैठ सकते हैं तो कोई भी वहां पहुंच सकता है

फास्टेस्ट फिंगर्स का प्रश्न

प्रश्न- सबसे कम से शुरू करते हुए, इनमें आगे वाली संख्याओं के अनुसार इन्हें बढ़ते क्रम में लगाएं

सही जवाब- सप्ताह का दिन

राशि चिन्ह

अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर

वर्ष के कुल दिन

3 लाख 20 हजार के लिए सविता से पूछा गया ये प्रश्न, सविता ने किया शो क्विट

प्रश्न - किस नोबेल पुरस्कार संगठन की स्थापना 1971 में तेरह चिकित्सकों और पत्रकारों द्वारा संकटग्रस्त लोगों की सहायता और चिकित्सीय सेवा प्रदान करने के लिए की गई थी ?

सही जवाब- Doctors Without Borders

1 लाख 60 हजार के लिए टेक्सटाइल से जुड़े सवाल में उलझी सविता, एक्सपर्ट एडवाइज लाइफलाइन का किया उपयोग

प्रश्न- भारत के मालाबार तट के एक शहर के नाम पर किस प्रकार के सूती कपड़े का नाम रखा गया है ?

सही जवाब-कैलिको

80 हजार रूपये के प्रश्न के लिए सविता ने लिया लाइफलाइन

प्रश्न - (वीडियो दिखाकर पूछा गया) इस पर्वतारोही को पहचानिए ?

उत्तर-अरूणिमा सिन्हा

इंसानों की भावनाओं को रिबूट करना आसान नहीं

अमिताभ बच्चन ने आज के एपिसोड में हॉटसीट पर बैठी सविता की कहानी को लेकर कहते हैं कि वो अपने पति को खोने के बाद जिंदगी को रिबूट कर रही हैं, जो काफी साहसिक काम है.

जीवन की छोटी-छोटी चीजों का बताया महत्व

बीते सप्ताह बिग बी ने उस समय को याद किया, जब उनकी मां तेजस्वी बच्चन उन्हें स्कूल क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए 2 रुपये भी नहीं दे सकती थीं. अमिताभ बच्चन ने भावुक होते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं इंसान को जमीन पर बनाए रखती हैं. उन्होंने कहा, ‘2 रुपये का मूल्य क्या है, वह आज हमें याद आता है.’

कनटेस्टेंट का बढ़ाते हैं मनोबल

बिग बी अकसर शो के दौरान कनटेस्टेंट को प्रेरित करने के लिए उन्हें अपने जीवन के किस्से सुनाते हैं.

कंटेस्टेंट की मां ने की बिग बी से शिकायत

कल हॉट सीट पर अमृतसर के प्रदीप बैठे थे. प्रदीप ने बताया कि उनकी मां उनके लिए कौन बनेगा करोड़पति के सवाल-जवाब तैयार करती थीं. जिस तरह से अपने बेटे के लिए प्रदीप की मां ने सवाल-जवाब की लिस्ट तैयार की, उसे देखकर हर कोई भावुक हो गया कि एक मां अपने बेटे को हर मुकाम पर जीतते देखना चाहती है. प्रदीप बताते हैं कि शो का हिस्सा नहीं बन पाने की वजह से मेरी मां काफी नाराज हो जाती थी. यह सुनकर अमिताभ बच्चन हंसने लगते हैं और उनकी मांग से वीडियो कॉल के दौरान बात करते हुए उन्हें बधाई देते हैं.

जीवन की छोटी-छोटी चीजों का बताया महत्व

बीते सप्ताह बिग बी ने उस समय को याद किया, जब उनकी मां तेजस्वी बच्चन उन्हें स्कूल क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए 2 रुपये भी नहीं दे सकती थीं. अमिताभ बच्चन ने भावुक होते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं इंसान को जमीन पर बनाए रखती हैं. उन्होंने कहा, ‘2 रुपये का मूल्य क्या है, वह आज हमें याद आता है.’

संघर्ष से भरा है हॉटसीट पर बैठने वाली सविता की जिंदगी

सविता ने बिग बी को बताया कि कैसे उन्होंने पति की मौत के बाद खुद ही बच्चों को बड़ा किया, पढ़ाया और लायक बनाया. यह सब सुनकर अमिताभ ने उनके धैर्य और सहनशीलता की प्रशंसा की. सबिता ने कहा कि एक शिक्षक के रूप में वह बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करती हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को जीवन में संपत्ति के बजाय अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए, उन्हें अच्छा इंसान बनाना चाहिए.

इस चैनल पर आएगा केबीसी 12

केबीसी का 12वां सीजन सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा. आज से ये शो शुरू होने जा रहा है. यह सोमवार से शुक्रवार तक टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित हो रहा है. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है. शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है.

रिकॉर्ड तोड़ा था

गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.

अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.

कल इनकी चमकी किस्‍मत, आपके पास भी सुनहरा मौका

प्रखर (राजनंदगांव), मुकुल प्रधान (मोतीहारी), प्रदीप (मुंबई), अविनाश (मोतीहारी), पुनरवासु (मध्‍य प्रदेश), प्रियंका (जबलपुर), रेणु (मुंबई), मेराट (अहमदाबाद), अनूप बस्‍का (पुणे), रेणु कुशवाहा (सोनीपत)

केबीसी प्ले अलॉन्ग के 2 अक्टूबर यानी शुक्रवार के विजेता

लव कुमार कश्यप (मुंबई), रविंदर सिंह (चंडीगढ़), गिरीराज गुप्ता (अहमदाबाद), राकेश कलंथिया (शिमला), अंजू सोनी (उत्तर प्रदेश), सौरभ श्रीवास्तव (गुड़गांव), जगदीप घई (मुंबई), संदीप कुमार (मुंबई), सुजीत रॉय (नई दिल्ली), रोहित यारागुप्पी (रानीबेन्नुर)

गुरुवार इन 10 लोगों ने जीते 1-1 लाख रुपये

निधि अग्रवाल (नई दिल्ली), कामालाक्षा किनी (बंगलुरू), अजय आर कुलकर्णी (मुंबई), धिमंत कोविटिया (हैदराबाद), करण सक्सेना (बंगलुरू), ऋषभ कांत (कानपुर), योगेश बंसल (गुरुग्राम), संजय शर्मा (दिल्ली), रजनीश बदोनी (बंगलुरु), ध्रुव सिंहानिया (जयपुर)

बुधवार के 10 लखपति के विजेताओं की लिस्‍ट

आर्ची नारायण (बंगलुरु) , ऋतिक योगेश शारदा (महाराष्ट्र), संजू देवी (रामगढ़), सुदीप्तो कंजीलाला (कोलकाता), सन्नी सक्सेना (उत्तर प्रदेश), पवन कुमार पटनायक (भुवनेश्वर), सचिदानंद भारती (कोलकाता), शीतल पोद्दार ( मुंबई), सुमित नरूला (मोगा), वेदांश शर्मा (इंदौर)

मंगलवार के KBC Play Along के 10 विनर्स की लिस्ट

उमेश कुमार शर्मा (मोरादाबाद), नीरज खन्ना (उत्तर प्रदेश), प्रीथम कुथाजे (बंगलुरु), सौरोदीप(अहमदाबाद), मुकेश कुमार सिंह (जयपुर), अंशुमन दास (भावनीपटना), गौरव प्रकाश (लखनऊ, अजय गुप्ता (नोएडा), अतुल प्रधान (बंगलुरु), सिद्धार्थ सुखदयाल (दिल्ली).

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्‍ले नाऊ' ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें