लाइव अपडेट
फ्लॉयड की मौत पर ट्रंप ने ये कहा
अमेरिका में बीते दिनों नस्लभेदी हिंसा भड़क उठी थी. यह हिंसा पुलिस द्वारा एक युवक जॉर्ज फ्लॉयड को मारने के बाद भड़की थी. इसपर डिबेट के दौरान ट्रंप ने कहा कि ओबामा-बिडेन सरकार के दौरान सबसे अधिक नस्लभेदी हिंसा हुई थी.
मीडिया ने मेरे काम को नहीं दिखाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि कोरोना के दौरान उनके द्वारा किए गए कम को प्रेस ने नहीं दिखाया. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ी है.
टैक्स नहीं भरना चाहता हूं- ट्रंप
जो बिडेन द्वारा टैक्स चोरी के आरोप पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे टैक्स नहीं भरना चाहते हैं. उन्होंने अमेरिकी सिस्टम पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ कई खामियां है, जिसका फायदा लोगों को मिलता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने लिया भारत का नाम
चुनावी डिबेट में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर कोरोना महामारी को रोकने में पूरी तरह असफल बताया, जिसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके देश में कोरना इसलिए सबसे अधिक है, क्योंकि यहां डेटा दिया जा रहा है, जबकि भारत, चीन और रूस कोरोना के डेटा को छुपा रही है.
ट्रंप और बिडेन ने नहीं मिलाया हाथ
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव डिबेट से पहले डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन ने हाथ नहीं मिलाया. इसका सबसे बड़ा कालण कोरोना है. कोरोना के कारण दोनों नेता सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट जज उम्मीदवार पर सवाल
जो बिडेन ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित सुप्रीम कोर्ट के जज पर सवाल उठाया गया है. बिडेन ने कहा कि अमेरिका के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उनका सुप्रीम कोर्ट का जज कौन है? कैसा है?
कोरोना से मौत पर निशाना
जो बिडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मैं 2 लाख मौत की बात सुनता हूँ हमें इससे आगे कुछ भी सोचने और समझने की स्थिति खत्म हो जाती है.
90 मिनट का डिबेट
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का रह पहला डिबेट है. डिबेट कुल 90 मिनट की होगी, जिसमें दोनों उम्मीदवारों को बोलना होगा.
हम तैयार- बिडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 का बिगुल बज चुका है. आज राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच पहली बार डिबेट होगी. डिबेट से पहले बिडेन ने कहा है कि वे इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं और अगर इस चुनाव में वे जीतते हैं तो मध्यमवर्गीय के लिए लड़ेंगे. बता दें कि इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जहां सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के उम्मीदवार हैं, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बिडेन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
US Presidential Election : दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र
भारत के लिए जहां पूरी दुनिया में कहा जाता है कि यहां का लोकतंत्र दुनिया में सबसे बड़ा है वहीं अमेरिकी लोकतंत्र को दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र कहा जाता है. 200 वर्ष पहले सन 1804 में यहां चुनावी व्यवस्था शुरू हुई थी. पहले उपराष्ट्रपति का चुनाव भी इलेक्टोरल कॉलेज ही करता था, लेकिन तब अलग-अलग वोट नहीं डाले जाते थे. पहले ये व्यवस्था थी कि जिसको सबसे ज्यादा वोट मिलते थे वह राष्ट्रपति बनता था और नंबर दो पर रहने वाले को उपराष्ट्रपति बनाया जाता था. अमेरिका में हर चार साल में चुनाव होते हैं.