लाइव अपडेट
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस बात की जानकारी वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के अकाउंट से ट्वीट करके दी गयी है.
कुवैत के शासक शेख सबा अल अहमद का निधन
कुवैत के शासक शेख सबा अल अहमद का निधन हो गया है. उनके उत्तराधिकारी उनके भाई हैं.
FTII के अध्यक्ष बनाये गये शेखर कपूर
FTII के अध्यक्ष बनाये गये शेखर कपूर. शेखर कपूर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हैं.
गुजरात के राजकोट में आया भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं
गुजरात के राजकोट में मंगलवार दोपहर 3:49 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. इंस्टीट्यूट ऑफ सेयोगोलॉजिकल रिसर्च ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गयी. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
बिहार के एक्टर अक्षत उत्कर्ष ने आत्महत्या की
मुंबई पुलिस ने आज कहा कि बिहार के एक्टर अक्षत उत्कर्ष ने आत्महत्या की है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
मनीष सिसौदिया को मिली अस्पताल से छुट्टी
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है, वे 14 तारीख से अस्पताल में भरती थे. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी और फिर वे डेंगू के शिकार भी हो गये थे.
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई. मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा. 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे. जबकि 16 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तारीख होगी.
पश्चिम बंगाल में उपचुनाव नहीं कराने का फैसला
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक की 56 सीटों पर 3 नवंबर को विधानसभा के उपचुनाव होंगे जबकि बिहार के साथ 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा. चुनाव आयोग ने अभी असम, केरल, तमिनलनाडु, पश्चिम बंगाल में उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है.
56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा
56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गयी है. 3 नवंबर को मतदान होंगे जबकि 10 नवंबर को गिनती होगी.
Tweet
इंडिया गेट पर ट्रैक्टर जलाने को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर जलाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि किसान जिन उपकरणों की पूजा करते हैं, विपक्ष के कुछ लोग उन उपकरणों को जला रहे हैं. पीएम ने कहा कि ऐसा करके विपक्ष किसान को अपमानित कर रही है. पीएम मोदी नमामि गंगे परियोजना के तहत एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही.
वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की हालत नाज़ुक
वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. जानकारी के अनुसार, शरद यादव की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में नमामि गंगे के तहत 6 मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नमामि गंगे योजना के तहत उत्तराखंड में 6 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के लोगो का भी अनावरण किया.
बिहारवासियों को संबोधित करेंगे RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
महागठबंधन में नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा आज बड़ा एलान कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मंगलवार को दोपहर में पटना में प्रेस वार्ता कर मीडिया और पार्टी के समर्पित साथियों के साथ-साथ बिहारवासियों को संबोधित करूंगा.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक का उछाल
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों और टीसीएस, इंफोसिस तथा एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंकों से अधिक की बढ़त हुई.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70,589 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70,589 नए मामले सामने आए और 776 मौतें हुईं.
असम में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत, 3,644 नए मामले
असम में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 667 हो गई और 3,644 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,73,629 हो गए.
दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 लाख हुई
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 लाख हुई.
पुंछ में LoC पर पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया
पुंछ में LoC पर पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई है.
दुनियाभर में अब तक 33,230,260 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
दुनियाभर में अब तक 33,230,260 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
उपचुनाव का ऐलान
चुनाव आयोग 64 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान करेगा.
बेरमो-दुमका उपचुनाव की आज हो सकती है घोषणा
झारखंड में विधानसभा की दो रिक्त सीटों दुमका और बेरमो के उपचुनाव की आज घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग ने झारखंड की दोनों सीटों के साथ विभिन्न राज्यों में भी रिक्त पड़ी सीटों पर उपचुनाव की तिथियों की घोषणा 29 सितंबर को करने के संकेत दिये हैं.
तीन सदस्यीय टीम आज से बिहार का दौरा
बिहार चुनाव को लेकर आयोग की तीन सदस्यीय टीम आज से बिहार का दौरा करेगी.
उत्तराखंड में 6 मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमामि गंगे के तहत उत्तराखंड में 6 मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.
महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी पर सुनवाई करेगा.
रिया चक्रवर्ती की जमानत पर सुनवाई
मुंबई हाई कोर्ट में मंगलवार को रिया चक्रवर्ती के अलावा उनके भाई शौविक, सुशांत सिंह के पूर्व कर्मचारी सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और ड्रग पेडलर बाशित परिहार की जमानत पर सुनवाई होनी है.
देश में कोरोना मरीजों की संख्या
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 82 हजार नये केस सामने आए हैं. वहीं 1000 से आधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. बता दें कि देश में सितंबर के अंतिम हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या में जरूर बढ़ोतरी हुई है.
चिराग को मिला 27 सीटों का आफर
दिल्ली में डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा ने लोजपा को 27 सीटों का नया प्रस्ताव दिया. सोमवार की शाम लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे. माना जा रहा है कि भाजपा ने लोजपा को 27 सीटों की पेशकश की है. सूत्र बताते हैं कि चिराग ने पार्टी नेताओं से विचार करने की बात कही है. दल के दूसरे बड़े नेता सांसद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बुधवार तक लोजपा अपना अंतिम निर्णय ले लेगी.
RCB ने Mumbai को सुपर ओवर में हराया
एबी डिविलियर्स के कमाल और नवदीप सैनी की सुपर ओवर में की गयी कसी हुई गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को यहां रोमांच से भरे बड़े स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियन्स पर जीत दर्ज करके इंडियन सुपर लीग (आईपीएल) में दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किये.
Posted By : Amitabh Kumar