लाइव अपडेट
चार चरणों में हो रहे हैं चुनाव
बता दें कि इस बार राजस्थान पंचायत चुनाव चार चरणों में हो रहे हैं. पहला चरण आज 28 सितंबर से शुरू हो गया. जबकि दूसरा चरण 4 अक्टूबर, तीसरा चरण 6 अक्टूबर और चौथा चरण 10 अक्टूबर को होगा.
कई पंचायतों के चुनाव को किया गया स्थगित
राजस्थान पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि हिंसा के कारण कई पंचायतों के चुनाव को स्थगित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के डूंगरपुर जिले की हिंसा का असर ग्राम पंचायत चुनाव पर भी पड़ा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने डूंगरपुर हिंसा के मद्देनजर उदयपुर जिले की 55 ग्राम पंचायतों के चुनाव को स्थगित कर दिया है.
हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ हो रहा है चुनाव
बता दें कि पंचायत चुनाव कोरोना के कारण टल गया था. इस बार हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
12 बजे तक 35 फीसदी
राजस्थान चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 12 बजे तक 35 फीसदी वोटिंग हुआ है. आज शाम 5.30 तक वोटिंग होगी. इसके बाद वोट काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.
5.30 तक डाले जाएंगे वोट
राजस्थान चुनाव आयोग ने बताया कि इस साल 5.30 मिनट तक वोट डाला जा सकेगा. आयोग ने बताया कि वोटिंग के बाद काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.
सवाईमाधोपुर में वोटिंग शुरू
राजस्थान के सवाईमाधोपुर की 3 और बामनवास की 38 पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोग सुबह से ही लंबी कतार में वोट डालने के लिए खड़े हैं.
बीकानेर में 20 फीसदी मतदान
बीकानेर से बड़ी खबर सामने रही है. अब तक बीकानेर में 20 फीसदी वोटिंग हुई है. इंडिया फर्स्ट राजस्थान की रिपोर्ट के अनुसार लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. लोग जमकर वोट डाल रहे हैं.
55 पंचायत में चुनाव स्थगित
डूंगरपुर में हिंसा के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने उदयपुर जिले के 55 पंचायतों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने यह फैसला सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि यहां पर सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं है, इस कारण से चुनाव रद्द किए गए हैं.
वोट गिनती भी आज
चुनाव आयोग ने इससे पहले घोषणा करते हुए बताया कि राज्य में बचे हुई कुल 3848 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंचों के चुनाव चार चरणों में कराने की घोषणा की है. चुनाव प्रक्रिया इसी माह 16 तारीख को शुरू होगी और पहले चरण का मतदान 28 सितंबर को होगा. वहीं वोट की गिनती भी आज ही होगी.
इंडिया गेट पर ट्रेक्टर में लगाई आग
दिल्ली में यूथ कांग्रेस के नेताओं ने इंडिया गेट के पास ट्रेक्टर में आग लगा दी है. वहीं नई दिल्ली के डीसीपी का कहना है, 'करीब 15-20 लोग इकट्ठा हुए और एक ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की. आग बुझा दी गई है और ट्रैक्टर को भी हटा दिया है. घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, जांच चल रही है.'
3848 पंचायत में चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 3848 ग्राम पंचायतों में कुल 35968 वार्डों में मतदान 28 सितंबर, तीन अक्टूबर, छह अक्टूबर और दस अक्टूबर को होगा.
इन जिलों में है चुनाव
चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य के जिन जिलों में बची हुई ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है उनमें गंगानगर, धौलपुर, दौसा, चूरू, बीकानेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, बारां, अलवर, अजमेर, प्रतापगढ़, सीकर व उदयपुर शामिल हैं.
मोदी सरकार की अग्नि परीक्षा
राजस्थान पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat Chunav) के पहले चरण का आज मतदान है. पहले चरण में राज्य में 1003 पंचायतों में चुनाव होना है. वहीं राष्ट्रपति कै हस्ताक्षर के साथ ही कानून बन चुके किसान बिल (Kisan Bill) पर भी मोदी सरकार की यह पहली परीक्षा है. वहीं कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव राजनीतिक रूप से अहम है. गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस के लिए चुनाव परिणाम ही कई नेताओं के भविष्य को तय करेगा.
Posted By : Avinish Kumar Mishra