लाइव अपडेट
हाथरस के मामले पर बोलीं सोनिया गांधी- ये कैसी सरकार
उस बच्ची को अनाथों की तरह पुलिस के ज़ोर से जला दिया गया. ये कैसा न्याय है? ये कैसी सरकार है? आपको लगता है कि आप कुछ भी कर लेंगे और देश देखता रहेगा? बिलकुल नहीं ! देश बोलेगा अन्याय के खिलाफ। मैं कांग्रेस की तरफ से हाथरस पीड़ित परिवार के न्याय की मांग के साथ खड़ी हूं
महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया
महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. राज्य में 31 अक्टूबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस बीच राहत की खबर भी है 5 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ होटल्स, फूड कोर्ट्स, रेस्त्रां और बार को खोलने की अनुमति भी दी जायेगी.
हाथरस पीड़िता के परिवार वालों को मिलेगा 25 लाख मुआवजा, मकान और सरकारी नौकरी
हाथरस पीड़िता के परिवार वालों को मिलेगा 25 लाख मुआवजा, मकान और सरकारी नौकरी
पेरिस और आसपास के इलाकों में भयंकर धमाका हुआ
पेरिस और आसपास के इलाकों में भयंकर धमाका हुआ. इस बात की खबर न्यूज एजेंसी रायटर्स ने दी है.
स्थगित नहीं होगी 4 अक्तूबर को होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि 4 अक्तूबर को होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित नहीं होगी.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि न्यायालय ने जो कहा है कि ये कोई साजिश नहीं थी, ये ही निर्णय अपेक्षित था. हमें उस एपिसोड को भूल जाना चाहिए,अब अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. अगर बाबरी का विध्वंस नहीं होता तो आज जो राम मंदिर का भूमिपूजन हुआ है वो दिन हमें देखने को नहीं मिलता.
32 आरोपी बरी
बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह सहित सभी 32 आरोपी बरी
फैसला पढ़ना शुरू
अदालत में स्पेशल जज अपना फैसला पढ़ना शुरू कर चुके है. शुरुआत में पूरे मामले की ब्रीफिंग की जा रही है.
चंद मिनटों के बाद अदालत की सुनवाई शुरू होगी
चंद मिनटों के बाद अदालत की सुनवाई शुरू होगी. कोर्ट रूम में साक्षी महाराज, वेंदाती महाराज, विनय कटियार और अन्य लोग बैठे हैं.
कड़े सुरक्षा घेरे में लिया गया अदालत परिसर
अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने से पहले अदालत परिसर को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ले लिया गया. उच्च न्यायालय के कैसरबाग स्थित पुराने परिसर में विशेष सीबीआई अदालत के आसपास ज्यादातर चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई और कैसरबाग बस अड्डे की तरफ जाने वाली बसों का रास्ता भी बदला गया. अदालत परिसर की ओर जाने वाली सड़कों पर भी यातायात को बेहद नियंत्रित रखा गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए.
सीबीआई न्यायाधीश एस के यादव अदालत पहुंचे
बाबरी मामला फैसला: सीबीआई न्यायाधीश एस के यादव अदालत पहुंचे.
कोर्ट पहुंचे विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा और चंपत राय
बाबरी विध्वंस केसः टीवी रिपोर्ट के अनुसार विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा और चंपत राय कोर्ट पहुंच चुके हैं.
हाथरस की घटना पर जांच हेतु तीन सदस्यीय SIT गठित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथरस की घटना पर जांच हेतु तीन सदस्यीय SIT गठित की गई है जिसमें अध्यक्ष सचिव गृह श्री भगवान स्वरूप एवं श्री चंद्रप्रकाश, पुलिस उपमहानिरीक्षक व श्रीमती पूनम, सेनानायक पीएसी आगरा सदस्य होंगे. SIT अपनी रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना के लिए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और प्रभावी पैरवी करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं.
स्पेशल सीबीआई कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट के फैसले से पहले अदालत के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
स्पेशल जज कोर्ट पहुंच चुके हैं
बाबरी विध्वंस केस पर फैसला आज आने वाला है. स्पेशल जज कोर्ट पहुंच चुके हैं. 10.30 बजे कार्यवाही शुरू होगी.
ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है…
पीडिता के अंतिम संस्कार का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा कि भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है….ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है…
29 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,41,96,729 सैंपल टेस्ट
29 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,41,96,729 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,86,688 सैंपल कल टेस्ट किए गए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह जानकारी दी है.
भारत, चीन, रूस में कोरोना से मौत के आंकड़े पर डोनाल्ड ट्रंप ने उठाए सवाल
भारत, चीन, रूस में कोरोना से मौत के आंकड़े पर डोनाल्ड ट्रंप ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि ये देश सही आंकड़ा नहीं दे रहे हैं.
कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैं
कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैं. हाल के दिनों में एक दिन में औसत 90,000 रिकवरी हुई हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
सुनवाई से पहले अदालत परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई
लखनऊ: स्पेशल सीबीआई कोर्ट आज बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. अदालत ने सभी 32 आरोपियों को अदालत में उपस्थित रहने को कहा है. सुनवाई से पहले अदालत परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई.
ठाणे पश्चिम में एक कंपनी के ऑफिस में आग लगी
ठाणे पश्चिम में एक कंपनी के ऑफिस में आग लगी है. मौके पर फायर टेंडर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हैं. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव आयोग की टीम मिलेगी.
कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करेंगे
बाबरी मामले पर महंत धर्मदास ने कहा कि कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करेंगे.
हमारी मांग थी कि मुख्यमंत्री आएं
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने कहा कि हमारी मांग थी कि मुख्यमंत्री आएं और हमारी सुनवाई हो.
पुलिस ने पीड़िता का करा दिया अंतिम संस्कार
भारी विरोध के बीच हाथरस गैंगरेप पीड़िता का मंगलवार देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया. पीड़िता का शव आधी रात को हाथरस पहुंचा था, जहां ग्रामीणों ने भारी विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की तैनाती के बीच पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
लोजपा आज खोलेगी पत्ता
एनडीए में अब भी लोजपा के बने रहने या बाहर निकलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. भाजपा अब तक लोजपा के मामले को सुलझा नहीं पायी है, जिसके चलते जदयू के साथ सीट शेयरिंग का मामला आगे नहीं बढ़ पा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को लोजपा का स्टैंड क्लीयर होने के एक-दो दिनों के अंदर एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला सुलझ जायेगा.
एक अक्तूबर से 71 सीटों के लिए नामांकन शुरू हो जायेगा
एक अक्तूबर से विधानसभा चुनाव के पहले चरण 71 सीटों के लिए नामांकन शुरू हो जायेगा, लेकिन अब तक सत्ता के दावेदार दोनों बड़े गठबंधन एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का स्वरूप स्पष्ट नहीं हो पाया है. अब तक भाजपा और लोजपा के बीच सीटों के बंटवारे का फाॅर्मूला तय नहीं हो पाया है.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस बात की जानकारी वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी गयी है. ट्वीट में बताया गया है कि उपराष्ट्रपति का रूटीन कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें वे पॉजिटिव पाये गये हैं. वे एसिम्टोमैटिक हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्हें होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. उनकी पत्नी ऊषा नायडू कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.
प्रेसिडेंशियल डिबेट
अमेरिका में नया राष्ट्रपति (ameriki rashtrapati chunav) कौन होगा, इस फैसले से ठीक 35 दिन पहले आज वाशिंगटन में वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) के बीस प्रेसिडेंशियल डिबेट चल रही है.
हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत
फिरकी के फनकार राशिद खान की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराकर इस सत्र में पहली जीत दर्ज की.
Posted By : Amitabh Kumar