11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं….यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं

Daughters Day Wishes, Happy National Daughters Day 2020, Date, Importance, History : हर साल, सितंबर के चौथे रविवार को भारत में बेटियों के दिन (Daughters Day) के रूप में मनाया जाता है. इस साल 27 सितंबर को डॉटर्स डे 2020 (Daughters Day 2020) पड़ रहा है. इस दिन माता-पिता को चाहिए कि वे अपनी बेटियों की सराहना करें, उनके साथ बैठे, बातें करें, उन्हें उपहार दें और एहसास दिलवायें की वे किसी लड़के से कम नहीं और उनके जीवन के लिए कितनी अहम है. दरअसल, कई संकुचित सोच के लोग आज भी लड़कियों को कलंक के तौर पर देखते है. ऐसे में एक दिन तो बनता है उन्हें एहसास दिलवाने का कि वो समाज के लिए कितनी अहम है. बल्कि समाज ही उन्हीं से है. ऐसे में इस कोरोनो काल में आप भी बेटी दिवस (Beti Diwas) पर अपनी बच्चियों से साझा करें ये शुभकामनाएं, संदेश, फेसबुक के तस्वीरें, व्हाट्सएप स्टेटस व अन्य...

लाइव अपडेट

Daughters Day Wishes 2020 : मेरी बेटी मुझे कहती है..

जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है,

दरअसल उसको पता ही नहीं कि

उससे अधिक मुझे उसकी जरूरत है.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day 2020 : लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां...

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,

सरस्वती का मान हैं बेटियां,

देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,

परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां..

बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2020 : खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां..

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,

मां-बाप का दर्द समझतीं हैं बेटियां,

घर को रौशन करती हैं बेटियां,

लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी दिवस की शुभकामनाएं : क्योंकि बेटी है जीवन का साज..

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज.

बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Happy Daughters Day : मेरी बेटी, मुझे गर्व है आप पर

यूं तो हर दिन खास है,

जो मेरा परिवार मेरे साथ है,

पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी

मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है.

पापा की परी और

घर में सबसे प्यारी

बिटिया को हैप्पी डॉटर्स डे

Beti Diwas Ki Subhkamnaye : जीवन मेरा महकाती खुशबू तू ऐ बेटी..

जैसे खिले फूल बगिया में,

वैसे तुम आ खिली मेरे अंगना में,

महके जैसे खुशबू फूलों की,

वैसे जीवन मेरा महकाती खुशबू तू “ऐ बेटी”.

बेटी दिवस की बहुत बहुत शुभकामनायें

Happy Daughters Day 2020 : खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको..

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,

दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,

जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,

खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.

आपको बेटी दिवस की बहुत बहुत शुभ कामनाये.

Daughters Day 2020 : मेरी होली, मेरी दिवाली तुझसे..

फूलों की बगिया, हरियाली तुझसे है,

मेरी होली, मेरी दिवाली तुझसे है,

मेरे लबों की मुस्कान मोहताज नहीं किसी चीज़ की,

मेरे हर पल की हंसी और खुशहाली तुझसे है.

हैप्पी डॉटर्स डे : तू ही सजदा मेरा तू ही बंदगी है..

तू ही सजदा मेरा तू ही बंदगी है,

तू ही मेरा फूल और तू ही कली है.

तेरी मुस्कान मेरे लिए सब कुछ है बेटी मेरी

और तेरी हंसी पर कुर्बान मेरी कई ज़िन्दगी है.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

हैप्पी डॉटर्स डे : ए-रब...बेटी के आंसू मेरी आंखों से निकाल दे

ए-रब मुझे बस इतना वरदान दे,

बेटी के आंसू मेरी आँखों से निकाल दे,

तेरा सजदा सदा ही फिर करूंगा मैं, बस,

बेटी के सारे दर्द-ओ-गम तू,

मेरी झोली में डाल दे.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2020 Wishes : मेरा चांद भी तू मेरा आसमां भी तू है..

मेरा चांद भी तू मेरा आसमां भी तू है,

इस जहां में सबसे प्यारा भी तू है,

मेरा दिल भी तू है उसकी धड़कन भी तू है,

सच कहूं तो, मेरी जीने की वजह भी तू है

बेटी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Daughters Day Wishes : बेटी दिवस पर बस दुआ यही..

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं....यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy daughters day 2020, wishes, images, messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं.... यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 1

स्वास्थ्य, सफलता, बड़ों का आशीर्वाद और प्यार रहे,

आपके जीवन में खुशियां बेशुमार रहें,

है आपके बेटी दिवस पर बस दुआ यही,

आप की उम्र चांद तारों-सी बरकरार रहे.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day Wishes : छोटी सी बेटी मेरी..

आसमां में चांद है,

फूलों में गुलाब है,

छोटी सी ये बेटी मेरी,

लगती लाजवाब है.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी दिवस की बधाई : बिटिया मेरी कहती बाहें पसार..

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं....यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy daughters day 2020, wishes, images, messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं.... यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 2

बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,

उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,

उसकी अनदेखी करते हैं सब,

क्यों इतना निष्ठुर है ये संसार.

आपको बेटी दिवस की बहुत बहुत बधाई

बेटी दिवस की शुभकामनाएं : फूलों की कली मेरी लाडली..

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं....यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy daughters day 2020, wishes, images, messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं.... यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 3

फूलों की कली मेरी लाडली,

नन्ही सी परी मेरी लाडली,

तू हमेशा जुग-जुग जिए,

यही कामना है मेरी.

आपको बेटी दिवस की बहुत बहुत बधाई

Daughters Day 2020 : मैं हूं एक बेटी..

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं....यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy daughters day 2020, wishes, images, messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं.... यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 4

ख्वाबों के पंख के सहारे

उड़ने को तैयार हूं,

मैं हूं एक बेटी,

आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day : बेटी को चांद जैसा मत बनाओ..

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे,

उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day 2020 : बेटियों को धरती पर सिर्फ प्यार बांटने..

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं....यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy daughters day 2020, wishes, images, messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं.... यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 5

बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फ

प्यार बांटने के लिए ही भेजा गया है,

वे परी हैं, वे अप्सरा हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2020 : एक बेटा तब तक आपका बेटा है..

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं....यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy daughters day 2020, wishes, images, messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं.... यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 6

एक बेटा तब तक आपका बेटा है,

जब तक वह अविवाहित है

पर एक बेटी जीवन भर एक बेटी होती है.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day Wishes : एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है.. 

एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है

कि वह आपकी गोद में न समाए

लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती

कि आपके दिल में न समा सके.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day Wishes : जिनके घर में बेटियां होती हैं..

जिनके घर में बेटियां होती हैं,

उनके घरों को चिरागों की जरूरत नहीं पड़ती है.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day Wishes : बेटा भले ही भूल जाए..

बेटा भले ही भूल जाए,

माता-पिता को तब तक नहीं

भूलती हैं बेटियां,

जब तक है दुनिया.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day 2020 : बेटियों को जैसे संस्कार मिलेंगे..

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं....यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy daughters day 2020, wishes, images, messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं.... यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 7

बेटियों को जैसे संस्कार मिलेंगे,

वैसे ही समाज का निर्माण होगा.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day 2020 : अपने मां-बाप के सम्मान के साथ समझौता..

एक लड़की अपनी लिपस्टिक के शेड्स से और

अपने मां-बाप के सम्मान के साथ

कभी भी समझौता नहीं कर सकती.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2020 : बेटी को बेटा कह सकते हो, लेकिन..

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं....यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy daughters day 2020, wishes, images, messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं.... यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 8

आप कभी भी अपनी बेटी को बेटा कह सकते हो

लेकिन आप कभी अपने बेटे को बेटी नहीं कह सकते हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2020 : बेटियां पूरा जीवन रोशनी से भर देती..

सूरज तो सिर्फ दिन में रोशनी देता है,

पर बेटियां तो पूरा जीवन घर को रोशनी से भर देती है..

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2020 : सृष्टि की सबसे सुन्दर रचनओं में..

सृष्टि की सबसे सुन्दर

रचनओं में से एक नाम “बेटी” का भी आता हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day Wishes : हर घर में बेटी होना जरूरी है..

हर घर में बेटी होना जरूरी है,

ताकि इंसान को पता चले

जब खुद की बेटी रोती है

तो कैसा लगता है

दूसरों की बेटी को दुःख देने में.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day : अगर बेटियों की उन्नति होगी..

अगर बेटियों की उन्नति होगी,

तभी तो इस राष्ट्र की भी उन्नति होगी.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day Wishes 2020 : बेटियां स्वर्ग से सुंदर..

बेटियां होती हैं तो होता है घर स्वर्ग सा सुंदर,

जगमग होता है घर का बाहर और अंदर.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2020 : बेटियों को को करो प्यार.. 

बेटियों को को करो प्यार,

क्योंकि ये करेंगी बड़ा उपकार.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Daughters Day 2020: बेटी सौभाग्य से होती..

एक बेटा भाग्य से होता है पर

एक बेटी सौभाग्य से होती हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Happy Daughters Day 2020 : जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो... 

जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,

बेटियां भी घर में उजाला करती हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटियां होती हैं तो होता है घर स्वर्ग सा सुंदर . .

बेटियां होती हैं तो होता है घर स्वर्ग सा सुंदर . . जगमग होता है घर का बाहर और अंदर।

बेटा भले ही भूल जाए . . .

बेटा भले ही भूल जाए, माता-पिता को तब तक नहीं भूलती हैं बेटियां, जब तक है दुनिया।

एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है . . .

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं....यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy daughters day 2020, wishes, images, messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं.... यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 9

एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है कि वह आपकी गोद में न समाए लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती कि आपके दिल में न समा सके

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे . . .

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे,

उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए।

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

मेरी बाकी उंगलियां उस उंगली से बहुत जलती हैं . . .

मेरी बाकी उंगलियां उस उंगली से बहुत जलती हैं,

जिस उंगली को पकड़ कर मेरी बेटी चलती है,

और सिर्फ इसलिए मैं अपनी बेटी से प्यार करना नहीं छोड़ सकती हूँ

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

मेरी प्यारी बेटी हमेशा याद रखना . . .

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं....यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy daughters day 2020, wishes, images, messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं.... यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 10

मेरी प्यारी बेटी हमेशा याद रखना,

आप बहादुर हैं, आप सक्षम हैं,

आप बहुत सुंदर हैं और

आप अपनी दिल की सभी इच्छाओं को पूरा करने का हक रखती हैं

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

पूरी हों आपकी सभी ख्वाहिशें . . .

पूरी हों आपकी सभी ख्वाहिशें,

कोई भी ख्वाब अधूरा न रहे।

प्यारी बेटी तुमने दुनिया में हमारा मान बढ़ाया है,

हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं।

मेरी राजकुमारी हमें गर्व है आप पर।

बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

वो शाख़ है न फूल अगर तितलियां न हो . . . 

Happy Daughters Day 2020, Wishes, Images, Messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं....यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy daughters day 2020, wishes, images, messages : बेटियां सभी के नसीब में कहां होती हैं.... यहां से भेजें अपनी बच्चियों को ढेर सारी शुभकामनाएं 11

वो शाख़ है न फूल अगर तितलियां न हो

वो घर भी कोई घर है जहां बेटियां न हो

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

लाख गुलाब लगा लो . . .

लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में

जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

मां के दिल का टुकड़ा . . .

मां के दिल का टुकड़ा

और पापा की परी होती हैं बेटियां

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी   . . . 

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी

यह सच है कि मेहमान है बेटी

उस घर की पहचान बनने चली

जिस घर से, अनजान है बेटी

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है . . .

मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है

जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती

लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है

जब तक मेरी जिंदगी खत्म नहीं हो जाती

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी से ही आबाद हैं, सबके घर-परिवार

अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार !!

एक बेटा भाग्य से होता है पर

एक बेटी सौभाग्य से होती हैं.

जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,

बेटियां भी घर में उजाला करती हैं.

बेटियां सभी के नसीब में कहाँ होती हैं,

घर खुदा को जो पसंद आये जाये, वहाँ होती हैं.

“वो शाख है न फूल, गर तितलियाँ न हों,

वो घर भी कोई घर है, जहाँ बच्चियाँ न हों.”

Posted by : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें