लाइव अपडेट
किसानों के बीच गलतफहमी फैला रहा है विपक्ष : राजनाथ
निहित स्वार्थ के लिए विपक्ष किसानों के बीच गलतफहमी फैला रहा है, उक्त बातें आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही.
राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर हो सकती है कार्रवाई
राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर हो सकती है कार्रवाई, वेंकैया नायडू के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक खत्म
Tweet
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश
विपक्षी दलों ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया
कृषि बिल राज्यसभा में पास
देशभर में विवादों के बीच कृषि बिल को राज्यसभा में रविवार को पेश किया गया और पास कर दिया गया. राज्यसभा में विपक्ष के लगातार विरोध के बीच कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 पारित किया गया.इससे पहले बिल पेश करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि बिल का एमएसपी से कोई मतलब नहीं है. यह दोनों अलग अलग है. एमएसपी आगे भी जारी रहेगी.
डेरेक ओ' ब्रायन ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को सदन की नियम पुस्तिका दिखाई
राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ' ब्रायन और सदन के अन्य सदस्यों ने कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान वेल में प्रवेश किया. डेरेक ओ' ब्रायन ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को सदन की नियम पुस्तिका दिखाई.
बिहार के बाहुबली नेता शाहबुद्दीन ने पैरोल की लगाई गुहार
बिहार के बाहुबली नेता शाहबुद्दीन ने पैरोल की गुहार लगाई है. अभी वे तिहाड़ जेल में बंद हैं.
भूपेंद्र यादव ने कहा
राज्यसभा में भाजपा के भूपेंद्र यादव ने कहा कि दोनों विधेयकों की परिस्थिति पर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजादी के समय शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आय का अनुपात 2 : 1 (दो अनुपात एक) था जो अब 7 : 1 (सात अनुपात एक) हो गया है. उन्होंने सवाल किया कि ऐसा क्यों हो गया ? उन्होंने कहा कि किसान 70 साल से न्याय के लिए तरस रहे हैं और ये विधेयक कृषि क्षेत्र के सबसे बड़े सुधार हैं. उन्होंने कहा कि दोनों विधेयकों से किसानों को डिजिटल ताकत मिलेगी और उन्हें उनकी उपज की बेहतर कीमत मिल सकेगी. इसके अलावा उन्हें बेहतर बाजार मिल सकेगा और मूल्य संवर्धन भी हो सकेगा.
क्या बिल पास होने पर किसानों की आय दोगुनी होने का भरोसा सरकार देगी: संजय राउत
शिवसेना संजय राउत ने कहा कि क्या बिल पास होने पर किसानों की आय दोगुनी होने का भरोसा सरकार देगी.
जम्मू और श्रीनगर में उच्च न्यायालय के मध्यस्थता केन्द्र स्थापित किए जाएंगे
जम्मू-कश्मीर में सुलह के जरिए मामलों के तेजी से निपटारे के लिए श्रीनगर और जम्मू में उच्च न्यायालय के मध्यस्थता केन्द्र स्थापित किए जाएंगे.
राज्यसभा में कृषि विधेयकों पर सपा सांसद राम गोपाल यादव
क्या यह उचित नहीं होगा पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी में कि देश की 7 फीसदी लोगों को रोजी-रोटी देने वाले सेक्टर के बारे में जब आप बिल लाएं तो विपक्ष के नेताओं से भी बात करें और देश के तमाम संगठनों से बात करें.
देश में संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख के पार
भारत में पिछले 24 घंटों में 92,605 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं. देश में 1,133 मौतों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख को पार कर गया है.
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने रविवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली. देवेगौड़ा ने सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सदस्यता की शपथ ली.
कृषि बिल पर राजनाथ सिंह ने शिवसेना-एनसीपी नेताओं से की बात की
कृषि बिल पर राजनाथ सिंह ने शिवसेना-एनसीपी नेताओं से की बात की है और उनसे समर्थन मांगा है. इधर केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 प्रस्तुत किया है.
मिज़ोरम में भूकंप के झटके किये गये महसूस
चंपई (मिज़ोरम) के पास 07:29 बजे 4.6 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है.
सीएम फारूक अब्दुल्ला ने सदन में कहा
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने सदन में कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति आज ऐसी है कि जहां प्रगति होनी थी वहां कोई प्रगति नहीं है. आज भी हमारे बच्चे और दुकानदारों के पास 4जी फैसिलिटी नहीं है जो हमारे पास हिंदुस्तान की बाकि जगहों पर है. वो तालीम कैसे ले सकते हैं जबकि सबकुछ आज इंटरनेट पर है. बॉर्डर पर होने वाली झड़पें बढ़ रही हैं और लोग मर रहे हैं. इस स्थिति से निकलने का कोई रास्ता निकालना पड़ेगा. जिस तरह आप चीन से बातचीत कर रहे हैं कि वो पीछे हट जाए वैसे ही हमें हमारे पड़ोसियों से बात करनी चाहिए.
सांसद रिपुन बोरा ने शून्यकाल नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने कोरोना महामारी के कारण आर्थिक नुकसान से निपटने के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज के तौर-तरीकों में संशोधन की मांग" को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.
सरोज पांडे ने शून्यकाल नोटिस दिया
भारतीय जनता पार्टी की सांसद सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़ राज्य में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की मांग को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.
सांसद विवेक ठाकुर ने शून्यकाल नोटिस दिया
भारतीय जनता पार्टी के सांसद विवेक ठाकुर ने "सभी राज्यों में प्रस्तावित COVID-19 वैक्सीन के समान कार्यान्वयन पर स्पष्टता की आवश्यकता" को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया
आईपीएल 13 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई के 162 रन के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 5 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते हुए 166 रन बनाकर पूरा कर लिया.
देश में कोरोना केस 54 लाख के करीब
भारत में कोरोना के मामले 54 लाख के करीब पहुंच गये हैं. अबतक 86 हजार से ज्यादा मौत कोरोना के संक्रमण की वजह से हुई है. कोरोना के वैक्सीन को लेकर हर देश प्रयासरत है.
NIA की टीम आज कई गिरफ्तार आतंकियों को लेकर दिल्ली पहुंचेंगी
केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम आज कई गिरफ्तार आतंकियों को लेकर दिल्ली पहुंच रही है. इनसे एनआईए मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी. इन्हें शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम से गिरफ्तार किया गया था. आतंकियों की संख्या कुल 9 है.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज होगा बड़ा खुलासा
आज सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले में एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. सीबीआई की टीम एम्स के मेडिकल टीम के साथ बैठक करेगी. सीबीआई की SIT इस मामले की तफ्तीश रिपोर्ट और CSFL की रिपोर्ट मेडिकल बोर्ड के साथ साझा करेगी. सुशांत की संदिग्ध मौत में खुलासा होने की उम्मीद है.
Posted By : Amitabh Kumar