लाइव अपडेट
किसान आंदोलन के कारण कल अमृतसर-जयनगर क्लोन ट्रेन स्थगित रहेगी
किसान आंदोलन के कारण कल अमृतसर-जयनगर क्लोन ट्रेन स्थगित रहेगी, वहीं 27 सितंबर को जयनगर अमृतसर क्लोन ट्रेन स्थगित रहेगी.
रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई 29 सितंबर तक टली
रिया चक्रवर्ती को अभी जेल में ही रहना होगा बंबई हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई 29 सितंबर तक टाल दी है.
पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोंस का निधन
पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोंस का निधन हो गया है.
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से जेल में भी पूछताछ करने की इजाजत ले ली है
स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को तालोजा जेल में जाकर रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की इजाजत दे दी है. इसके अलावा एनसीबी रिया के भाई शौविक और सुशांत के कुक दीपेश सावंत से भी पूछताछ कर सकती है.
बिहार के शिक्षकों से संवाद कर रहे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के शिक्षकों के साथ वर्चुअल संवाद कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा, ' मुझे बिहार के शिक्षकों से संवाद करते बहुत खुशी हो रही है. मैं भी इसी समुदाय से आता हूं. बिहार को ज्ञान की धरती का दर्जा प्राप्त है. बिहार की धरती तो विश्व के सबसे बड़े शिक्षक महात्मा बुद्ध की धरती है.' देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
'आप' का शिरोमणि अकाली दल और हरसिमरत कौर के खिलाफ प्रदर्शन जारी
पंजाब में कृषि बिल को लेकर आम आदमी पार्टी का शिरोमणि अकाली दल और हरसिमरत कौर के खिलाफ प्रदर्शन जारी है.
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फिट इंडिया संवाद में भाग लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फिट इंडिया संवाद में भाग लिया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फिटनेस इन्फ्लुएंसर्स के साथ संवाद करेंगे.
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. आतंकवादी उसकी सर्विस राइफल भी अपने साथ ले गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के एक जवान को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि वे उसकी सर्विस राइफल (ए.के.राइफल) भी अपने साथ ले गए. जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के त्राल क्षेत्र के मगहमा में उस वक्त हुई जब सुरक्षा बल यहां घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रहे थे. उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी मारा गया है और अभियान अब भी जारी है. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 571 अंक टूटा, निफ्टी 11,000 अंक से नीचे फिसला
वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली तथा विदेशी कोषों की निकासी से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 से अधिक अंक नीचे आ गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 609.63 अंक नीचे खुला. बाद में यह 571.26 अंक या 1.52 प्रतिशत के नुकसान से 37,097.16 अंक पर आ गया.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 86508 नए मामले सामने आए
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 86508 नए मामले सामने आए, 1129 मौतें हुईं हैं. कुल कोरोना मामलों की संख्या 5732519 हुई जिसमें 966382 सक्रिय मामले, 4674988 ठीक/विस्थापित/डिस्चार्ज मामले और 91,149 मौतें शामिल हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त और आत्मानिर्भर बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.
Tweet
कश्मीर में भूकंप के झटके
आज सुबह 08:19 बजे जम्मू और कश्मीर के उत्तर-पूर्व गुलमर्ग में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी जानकारी दी.
भारत में नई रिकवरियां लगातार 5 दिनों से नए कोरोना मामलों से आगे
भारत में नई रिकवरियां लगातार 5 दिनों से नए कोरोना मामलों से आगे चल रही हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
आग पर काबू पा लिया गया
आज सुबह हजीरा गैस प्रोसेसिंग प्लांट में आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी व्यक्ति के हताहत या चोटिल होने की खबर नहीं है. ONGC की ओर से यह जानकारी दी गई है.
3 बजे सुबह ONGC हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके
लगभग 3 बजे ONGC हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके हुए जिससे आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद है. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ONGC के अधिकारी दबाव वाली गैस प्रणाली को डिप्रेशराइज करने में जुटे हुए हैं. सूरत कलेक्टर डॉ. धवल पटेल ने यह जानकारी दी है.
मोदी ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से निपटने को लेकर किये उपायों के लिए योगी की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से निपटने के वास्ते राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सराहना की.
टीएसपीसी जोनल कमांडर को जेल भेजा गया
झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर थानान्तर्गत बारा गांव से मंगलवार को गिरफ्तार प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के स्वयंभू जोनल कमांडर गिरेन्द्र गंझू उर्फ गिरेन्द्र जी को बुधवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में चौदह दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
उत्तर बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना है जिससे नदियों में उफान आ सकता है और दार्जीलिंग तथा कलिमपोंग जिलों के पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं. विभाग के निदेशक जी के दास ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहीं संबंधित स्थितियों के चलते 25 सितंबर तक उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा से पूछताछ
ड्रग्स केस में NCB आज रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा से पूछताछ करेगी.
महागठबंधन में मांझी के बाद अब रालोसपा के तेवर कड़े
महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा गरमा रहा है. रालोसपा नाराज नजर आ रही है. पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की आपातकालीन संयुक्त बैठक बुलायी है.
रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है. बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 65 साल थी. कुछ दिनों पहले ही उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था. उनका निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया.
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 मापी गई है.
भारत में कोरोना के मामले 57 लाख के पार
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का कहर एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में 3.13 लाख नए कोरोना मामले दर्ज हुए और 6289 मरीजों की जान चली गई. भारत में भी मामले 57 लाख के पार चले गये हैं.
अंतिम चरण में जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन
अंतिम चरण में जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन पहुंच गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है.
Posted By : Amitabh Kumar