लाइव अपडेट
चीन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर शिवसेना के संजय राउत बोले- हम सरकार के साथ
चीन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि हम सरकार के साथ हैं.
हम चीन के साथ शांति से सुलझाना चाहते हैं मसला
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन तथा भारत का सीमा प्रश्न अभी तक अनसुलझा है. हम चीन के साथ शांति से मसला सुलझाना चाहते हैं. दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पर शांति और स्थिरता को बहाल रखना दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए जरूरी है.
चीन एलएसी के सीमांकन को नहीं मानता : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि चीन एलएसी के सीमांकन को नहीं मानता है.
ईडी ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की
टेरर फंडिंग मामले में ईडी ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पीएम मोदी इकबाल, ईमान और इंसाफ से भरपूर हर दिल अज़ीज़ शख्सियत हैं. आज भारत और पूरी दुनिया में जो धाक और धमक दिखाई पड़ रही है ये प्रधानमंत्री जी के परिश्रम का परिणाम है. एक ऐसी शख्सियत जो बिना रुके, बिना थके जनता की जिंदगी में खुशहाली के लिए काम कर रही है.
उम्मीद है कि रिया चक्रवर्ती से जुड़े मामले में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से संबंधित खबरों में मीडिया संयम बरतेगा : हाई कोर्ट
हाई कोर्ट ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की उस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले से उन्हें जोड़ने वाले कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है. कोर्ट ने केंद्र, प्रसार भारती और प्रेस परिषद से अभिनेत्री रकुल की याचिका को अभिवेदन मानते हुए जल्द फैसला लेने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि उसे उम्मीद है कि रिया चक्रवर्ती से जुड़े मामले में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से संबंधित खबरों में मीडिया संयम बरतेगा.
बसपा यूपी विधानसभा की सभी 8 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी
बसपा यूपी विधानसभा की सभी 8 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी. पार्टी प्रमुख मायावती ने फैसला किया है.
उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेव पर बस पलट गई
उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेव पर बस पलट गई जिसमें एक की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि देश की आर्थिक हालत बहुत गंभीर है,अब स्थिति ऐसी है कि हमारी GDP और हमारा RBI भी कंगाल हो चुका है, ऐसे में सरकार एयर इंडिया,रेलवे, LIC और काफी कुछ बाज़ार में बेचने के लिए लाया है बहुत बड़ा सेल लगा है अब इस सेल में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट को भी खड़ा कर दिया है.
भारत में पिछले 24 घंटों में 97,894 नए कोरोना संक्रमण के मामले, 1,132 मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में 97,894 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और 1,132 मौतें हुई हैं.
श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला की मौत
श्रीनगर के बटमालू इलाके में बुधवार देर रात आतंकवादियों के साथ हुई सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में एक महिला की मौत हो गई और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए.
श्रीनगर में जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये
श्रीनगर में जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये हैं. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने यह जानकारी दी है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता पीएम मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,237 नए मामले
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बुधवार को 61 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,123 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि 3,237 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,12,383 हो गई.
पाकिस्तान ने एलओसी पर पुंछ जिले में फायरिंग की
पाकिस्तान ने एलओसी पर पुंछ जिले में फायरिंग की जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
सरकार ने चीन के सामने उठाया चीनी कंपनी द्वारा भारतीय नेताओं की जासूसी का मुद्दा
चीन की कंपनियों द्वारा भारत के कुछ नेताओं की जासूसी करने की खबरों के बीच सरकार ने बुधवार को इस मुद्दे को यहां चीन के राजदूत के समक्ष उठाया. यह जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल को एक पत्र लिखकर दी है.
मुफ्त में कोरोना वैक्सीन
ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की योजना जारी की है.
नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. गडकरी ने ट्वीट किया- कल मैं कमजोरी महसूस कर रहा था. डॉक्टर से संपर्क किया तो कोरोना जांच हुई जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. ईश्वर की कृपा और आप सब की दुआ से मैं अभी स्वस्थ हूं. मैंने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है.
श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुठभेड़ श्रीनगर के बटमालू इलाके में चल रही है. पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मोर्चे पर हैं. मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है.
24 घंटे में करीब 1 लाख नये केस
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 51 लाख के पार पहुंच गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में 98 हजार नये केस सामने आए हैं, जबकि देश में अब तक 82 हजार मरीजों की मौत हौ गई है. वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस के करीब 3 करोड़ मरीज अब तक सामने आए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.
चीन ने कहा
चीन ने सीमा पर शांति बहाली की पूरी जिम्मेदारी अकेले भारत पर डालने का काम किया है. चीन ने कहा कि यह भारत के जिम्मे है कि वह अपनी 'गलती' सुधारते हुए जमीन पर सैन्य संघर्ष के हालात दूर करे और तनाव खत्म करने की दिशा में कदम उठाए.
Posted By : Amitabh Kumar