13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates : उत्तराखंड में तेज बारिश की आशंका, जानें दिल्ली समेत अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Updates Today : बिते 24 घंटे में मुंबई (Weather Forecast Mumbai) समेत देश के अन्य हिस्सों में मूसलाधार वर्षा हुई है. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज भी कई स्थानों पर ऐसे ही वर्षा की संभावना जतायी है. इसके अलावा बिहार (Weather Forecast Bihar) और इससे सटे झारखंड (Weather Forecast Jharkhand) के अलावा पूर्वोत्तर राज्य और उत्तर प्रदेश (Weather Forecast Uttar Pradesh) में भी व्यापक वर्षा की संभावना है. विभाग के अनुसार (Weather Forecast Delhi) में बादल छाये रह सकते हैं. वहीं, ओडिशा (Weather Forecast Odisha), छत्तीसगढ़ (Weather Forecast Chattisgarh) में वर्षा में कमी देखी जा सकती है. ऐसे में आइये जानते हैं अन्य राज्यों में मौसम का हाल..

लाइव अपडेट

हरियाणा और उसके आस पास का ऐसा है मौसम

हरियाणा के हिसार में मौसम कभी नरम तो कभी गर्म बना हुआ है. बुधवार को कहीं कहीं बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना रहा तो कहीं मौसम साफ रहा. गुरुवार को सुबह ही तेज धूप निकली और उमस बढ़ गई. मगर सुबह और रात के वक्‍त अब तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. दिन में धूप और उमस के कारण लोग परेशान हैं. बीते कई दिनों से सही से बारिश भी नहीं हुई है तो सितंबर का महीना बाकी सालों की तुलना में सूखा ही जा रहा है.

पूर्वांचल के मौसम में आया बदलाव

पूर्वांचल में मौसम का रुख इन दिनों बदलाव की ओर है. दो दिनों से जारी बरसात की वजह से रात के तापमान में भी गिरावट आई है, हालांकि उमस से इसके बाद भी राहत नहीं है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस समय पूर्वांचल में मौसम का रुख बदलाव की ओर है. गुलाबी ठंड का दौर भी अब शुरु होने को है लिहाजा सर्द गर्म का मौसम अगले पखवारे तक बना रहेगा इसके बाद ठंड और कोहरे की दस्तक होगी.

उत्तराखंड में तेज बारिश की आशंका

उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में भी दगा दे रहा है. मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद बुधवार को कुछ जिलों में महज हल्की बौछारें पड़ीं. इससे तापमान में मामूली गिरावट जरूर आई है, लेकिन बारिश का आंकड़ा सामान्य से काफी पिछड़ा हुआ है. अब मौसम विभाग की ओर से गुरुवार और शुक्रवार को कुछ जिलों में तेज बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही मानसून उत्तराखंड से विदाई ले सकता है.

उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान नोल का असर

चक्रवाती तूफान नोल के असर से बंगाल की खाड़ी में निम्न वायुदाब का क्षेत्र विकसित हो गया है. यह चक्रवाती हवा उत्तर भारत में सक्रिय है लेकिन एंटी साइक्लोन (हवा के विपरीत चक्रवाती क्षेत्र) बन जाने से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में मानसूनी सिस्टम होने के बावजूद बारिश थम गई है. जबकि दूसरी ओर मध्य प्रदेश, असोम, छत्तीसगढ़, बिहार और दक्षिण भारत के क्षेत्रों में वर्षा हो रही है। हालांकि अभी अगले दो दिन में कानपुर समेत आसपास के शहरों में बारिश की संभावना बनी है. मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति अगर रहती है तो जल्द ठंड पड़ने के आसार हैं.

मुजफ्फरपुर और उसके आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान

मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली और शिवहर में अगले तीन घंटे के अंदर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग, पटना ने जारी किया है. विभाग ने इस दौरान वज्रपात की आशंका भी प्रकट की है. ऐसी स्थिति में इन जिलों के लोग घर में ही रहने का प्रयास करें. विदित हो कि न केवल मुजफ्फरपुर वरन पूरे उत्तर बिहार में विगत तीन दिनों से बारिश का क्रम जारी है. इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. एक ओर जहां आवागन में परेशानी हो रही वहीं दूसरी ओर जलजमाव वाले इलाकों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.गंडक, बूढ़ी गंडक , कमला बलान जैसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने के कारण इन नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग ने बिहार के इन इलाकों में जारी किया वज्रपात का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 72 घंटे के लिए पूर्व बिहार, सीमांचल और कोसी के अधिकांश जिलों में भारी बारिश के साथ व्रजपात का अलर्ट जारी किया है. गंगा नदी से सटे जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने का अनुमान है. उन्होंने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.

मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन स्थानों पर होगी बारिश

देश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। बताया गया कि मानसून अभी भी सक्रिय है, जिस कारण बारिश के संयोग बन रहे हैं. अब गुरुवार को भी मौसम विभाग द्वारा कई स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश के बाद गुरुवार को जलपाईगुड़ी(पश्चिम बंगाल) के कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली. मौसम विभाग के अनुसार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में भारी बारिश हुई है. वहीं, आईएमडी ने अगले दो-तीन दिनों में उत्तर-पूर्वी भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग दोनों में 27 सितंबर तक आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। इन क्षेत्रों में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

दिल्ली में छाये रहेंगे बादल

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. न्‍यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

मुंबई में आज भी बारिश

मुंबई में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने तथा हल्‍की बारिश होने की संभावना है. न्‍यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.

चेन्‍नई में छाए रहेंगे बादल

चेन्‍नई में भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. तापमान 25 और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.

कोलकाता में आज का तापमान

कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहने और एक या दो बार गरज के साथ छीटें पड़ने के आसार हैं. तापमान 27 और 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

उत्‍तर भारत में आज का मौसम

उत्‍तर भारत में, जम्‍मू में न्‍यूनतम तापमान 24, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. शहर में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा.

श्रीनगर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री

श्रीनगर में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा. न्‍यूनतम तापमान 10 जबकि अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

लद्दाख में आसमान साफ

लद्दाख में भी समान्‍यत: आसमान साफ रहेगा. तापमान 8 और 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

गिलगित में आज का तापमान

गिलगित में तापमान 15 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आमतौर पर आसमान साफ रहेगा.

मुजफ्फराबाद में आज का तापमान

मुजफ्फराबाद में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा. तापमान 15 और 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

गुवाहाटी में गरज के साथ बारिश

गुवाहाटी में सामान्‍य तौर पर आज बादल छाए रहेंगे. साथ ही साथ एक-दो बार गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. यहां का तापमान 25 और 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.

बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, नौ लोग झुलसे

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार को खराब मौसम के कारण बिजली गिरने की घटनाएं सामने आयी. जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य लोग झुलस गए. अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि गौरीगंज थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में जानवर चरा रहे लोगों पर बिजली गिरने से लछना देवी (50) की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दयाराम ने बताया कि दूसरी घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव में हुई जहां बिजली की चपेट में आये वसीम खान (25) की मौत हो गयी तथा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.

पिछले 24 घंटे में मुंबई का मौसम

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मुंबई के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में 120 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. वहीं निकटवर्ती ठाणे के कोपरी में 195.3 मिमी, चिराक नगर में 136.5 मिमी और ढोकली इलाके में 127 मिमी बारिश दर्ज की गई.

उत्तर बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान, हो सकती हैं भूस्खलन की घटनाएं

मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना है जिससे नदियों में उफान आ सकता है और दार्जीलिंग तथा कलिमपोंग जिलों के पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं. विभाग के निदेशक जी के दास ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहीं संबंधित स्थितियों के चलते 23 से 25 सितंबर तक उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

उन्होंने कहा कि दार्जीलिंग, कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में इस दौरान भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. अधिकारी ने कहा कि माल्दा, उत्तरी दिनाजपुर और दक्षिणी दिनाजपुर जिलों में भी 25 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते उत्तरी बंगाल की विभिन्न नदियां उफान पर आ सकती हैं और दार्जीलिंग तथा कलिमपोंग के पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं.

महाराष्ट्र में आज का मौसम

महाराष्ट्र के तमाम इलाकों में बिते 24-36 घंटों के दौरान भीषण वर्षा दर्ज की गयी है. खासकर मुंबई, पालघर, ठाणे समेत अन्य हिस्से इससे प्रभावित हुए है. लेकिन, मौसम विभाग ने आज यहां बिते 24 घंटों के मुकाबले कम वर्षा होने की संभावना जतायी है. हालांकि, सर्कुलेशन ट्रफ के कारण उत्तरी कोंकण हिस्सों में अगले 24 घंटों में व्यापक वर्षा की संभावना नजर आ रही है.इस दौरान अलीबाग, मुंबई, पालघर, ठाणे में कई क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा हो सकती है.

मध्य प्रदेश में आज होगी व्यापक बारिश

मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में आज वर्षा व्यापक हो सकती है. जबकि, राज्य के बाकि भागों में बारिश में काफी कमी देखने को मिल सकती है. इस दौरान जबलपुर से लेकर देवास, धार, मंसौर, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य हिस्सों में कुछ स्थानों पर मौसम साफ तो कुछ स्थानों हल्की से ज्यादा वर्षा की बिल्कुल उम्मीद नहीं है.

ओडिशा में आज का मौसम

मौसम विभाग ने बताया है कि आज ओडिशा के हिस्सों में वर्षा में काफी देखने को मिलेगी. यहां भी बिते रात कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी है. वहीं, अगले 24 घंटों में भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा कहीं-कहीं देखने को मिल सकती है.

पूर्वोत्तर भारत में आज का मौसम

पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने बताया है कि उप हिमालय प. बंगाल और सिक्कीम के अलावा असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में कई भागों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा होने के आसार है. वहीं, नागालैंड से लेकर मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के दक्षिणी भागों में बारिश गतिविधियां कम होने की संभावना है.

बंगाल में आज का मौसम

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो आज पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. बाकि, हिस्सों में वर्षा कम होगी. आपको बता दें कि यहां बिते रात कई स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गयी है.

झारखंड में आज का मौसम

झारखंड के कई हिस्सों में बिते रात मूसलाधार वर्षा हुई है. लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में यहां बारिश में कमी देखने को मिलेगी. लेकिन, बिहार से सटे झारखंड के हिस्सों में गुरुवार को भी काफी अच्छी वर्षा होने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (Uttar Pradesh Weather Forecast Today)

मध्य प्रदेश से होते हुए मानसून अब उत्तर प्रदेश की ओर पहुंच गया है. जिसका प्रभाव अगले 24 घंटों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की माने तो आज सबसे अधिक बारिश पूरे देशभर में उत्तर प्रदेश में ही होने वाली है. राज्य के पूर्वी तथा मध्य क्षेत्रों में आज मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. वहीं, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान लखनऊ, बहराइच, गोरखपुर, बस्ती, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली समेत संत रविदास नगर, संत कबीर नगर व उत्तरी तराई वाले हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है.

यहां बारिश तीन डिजिट क्रॉस कर सकती है. अर्थात 100 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा दर्ज की जा सकती है इन क्षेत्रों में. रिपोर्ट की माने तो लखनऊ, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, झांसी समेत आसपास के इलाकों में भी काफी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा प्रयागराज व मिर्जापुर में भी वर्षा का दौर जारी रहेगा. हालांकि, उत्तर प्रदेश के छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश से सटे दक्षिणी इलाकों में अपेक्षाकृत कम वर्षा दर्ज की जा सकती है.

मुंबई में पिछले 24-48 घंटों का मौसम

मुंबई में मंगलवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बुधवार सुबह कई इलाकों में पानी भरा नजर आया, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुई. नगर निकाय के अधिकारियों के अनुसार कई वाहनों के पानी में बंद पड़ने के कारण भी यातायात बाधित हुआ. मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण बुधवार सुबह पांच बजे उपनगर सेवाएं निलंबित रहीं. उन्होंने कहा, ‘‘सायन-कुर्ला और चूनाभट्टी-कुर्ला में भारी बारिश और जलभराव के कारण, सीएसएमटी-ठाणे और सीएसएमटी-वाशी के कुछ इलाकों में सुरक्षा कारणों के चलते यातायात रोक दिया गया.'' उन्होंने बताया कि ठाणे-कसारा, ठाणे-कर्जत और वाशी-पनवेल के बीच विशेष बसें (शटल) भी चलाईं गई. लंबी दूरी की कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन भी किया गया है. पश्चिमी रेलवे ने भी बताया कि चर्चगेट-अंधेरी स्टेशनों के बीच भारी बारिश और जलभराव के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं निलंबित रहीं. उसने ट्वीट किया, ‘‘अंधेरी और विरार के बीच उपनगरीय लोकल सेवाएं सामान्य हैं.''

मुम्बई की जीवन रेखा कही जाने वाली उपनगरीय ट्रेनें कोविड-19 के कारण अभी आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों के लिए ही चलाई जा रही हैं और आम नागरिकों को इसमें यात्रा करने की अनुमति नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार दिन में मुम्बई और ठाणे में भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

आईएमडी के उप महानिदेशक के. एस. होसालिकर के अनुसार सांताक्रूज में सुबह पांच बजे तक 273.6 मिमी और कोलाबा में 122.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि सड़कों पर पानी भरे होने के कारण बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) की बस सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं और कई जगह यातायात का रुख भी बदला गया है.

बिहार में आज का मौसम

बिहार के लिए भी मौसम विभाग ने आज चेतावनी जारी की है. यहां वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार वर्षा होगी. विभाग ने बताया है कि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, दरभंगा समेत अन्य हिस्सों में भारी वर्षा के आसार है. वहीं राजधानी पटना में भी आगामी 24 घंटे के दौरान व्यापक वर्षा देखने को मिल सकती है. यही नहीं विभाग ने बताया है कि मानसूनी सिस्टम 24 घंटे के बाद और यहां सक्रिय हो सकता है. जिसके कारण वर्षा और यहां बढ़ने की संभावना है.

देश भर में आज का मौसम

देश भर में मानसून अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. ऐसे में कई राज्यों में इसकी मेहरबानी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान देश के पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में भीषण वर्षा होने की संभावना है. इधर मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य हिस्से इससे आज भी प्रभावित रहेंगे. यहां आज भी भारी मूसलाधार वर्षा होगी. वहीं, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में गुरुवार को मध्यम से तेज वर्षा दर्ज की जा सकती है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें