लाइव अपडेट
चीन मसले पर संसद में चर्चा की विपक्ष की मांग सरकार ने की खारिज
सरकार ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच गतिरोध के विषय पर संसद में चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को मंगलवार को खारिज कर दिया. सूत्रों ने बताया कि लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) में कांग्रेस नेताओं ने पूर्वी लद्दाख में चीन के सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों के गतिरोध पर चर्चा कराने की मांग उठाई थी. सूत्रों के अनुसार, सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मुद्दा संवेदनशील है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस सांसदों ने किया सदन से वॉकआउट
भारत-चीन सीमा विवाद पर बहस की मांग को लेकर कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है. कांग्रेस सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद लोकसभा में चर्चा की मांग कर रहे थे.
संसद में चीन मामले पर बयान दे रहे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
संसद में चीन मामले पर बयान देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वार्ता के बीच में चीन भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की. जिसका भारतीय सैनिकों ने मजबूती से जवाब दिया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. एलएसी पर चीन ने भारी मात्रा में सैनिकों को तैनात किया और समझौतों का उल्लंघन किया. जिसके कारण सीमा पर फेसआफ की स्थिति बनी. हमारी सेना ने कभी समझौतों का उल्लंघन नहीं किया. अभी जो स्थिति बनी हुई है, वह काफी संवेदनशील है इसलिए मैं चाहकर भी पूरी स्थिति का ब्यौरा अभी नहीं दे पाऊंगा. गलवान घाटी में हमारे सैनिक शहीद हुए और चीन को भी भारी क्षति हुई. भारत यह चाहता है कि पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध रहें, लेकिन कोई हमारी संप्रभुता पर हमला करना चाहेगा तो हम जवाब देना जानते हैं. मास्को में चीन के साथ हुई वार्ता में मैंने उन्हें इस बात से अवगत करा दिया. संसद को मैं यह बताना चाहता हूं हमारी सेना हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है और हमारी सेना का हौसला बुलंद है और हमें उनपर गर्व है.
Tweet
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
राज्य सभा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत और रिकवरी रेट 77.65 प्रतिशत है. 10 लाख पर 55 मौतें हुई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से लंबी लड़ाई लड़नी है. मैं बताना चाहता हूं कि सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है जिससे कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके.
राज्यसभा स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. आज भारी हंगामे के बीच एयरक्राफ्ट (अमेंडमेंट) बिल 2020 को मंजूरी दी गई.
Tweet
डिजिटल माध्यम से दी जा रही शिक्षा से बडी संख्या में बच्चे वंचित
कोविड—19 महामारी के इस दौर में बच्चों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा दिए जाने का जिक्र करते हुए मंगलवार को राज्यसभा में एक सदस्य ने कहा कि संसाधनों के अभाव में बडी संख्या में बच्चे, खास कर ग्रामीण इलाकों के, शिक्षा से वंचित हैं.
ऑनलाइन रमी पर प्रतिबंध की मांग
ऑनलाइन रमी खेल पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यसभा में मंगलवार को सदस्यों ने मांग की कि इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए क्योंकि ''आसानी से धन कमाने का यह तरीका'' बडी संख्या में युवाओं को अपने जाल में फंसा रहा है. उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा कि कानून मंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
मनरेगा में 100 दिनों की सीमा बढ़ाए जाने की मांग
मनरेगा में 100 दिनों की सीमा बढ़ाए जाने की राज्यसभा में उठी मांग नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) राज्यसभा में मंगलवार को कई सदस्यों ने कोरोना वायरस के कारण लोगों की आजीविका प्रभावित होने का मुद्दा उठाते हुए मनरेगा योजना में कार्यदिवस की मौजूदा 100 दिनों की सीमा को बढ़ाने की मांग की.
राज्यसभा ने एयरक्राफ्ट (अमेंडमेंट) बिल 2020 को मंजूरी दी
विपक्ष के भारी विरोध के बीच राज्यसभा में वायुयान संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी गई
'सामाजिक दूरी' के बजाय 'शारीरिक दूरी' कहने की मांग
राज्यसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने कोविड—19 महामारी के सिलसिले में उपयोग किए जा रहे शब्द ‘‘सामाजिक दूरी'' को संदर्भ से पूरी तरह प्रतिकूल बताते हुए कहा कि इसकी जगह ‘‘शारीरिक दूरी'' शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसे एक महत्वपूर्ण सुझाव बताते हए कहा कि ‘‘सुरक्षित दूरी'' कहना भी बेहतर होगा.
एयरलाइंस को है सहायता की जरूरत
एनसीपी के सांसद प्रफुल्ल पटेल ने वायुयान (संशोधन) विधेयक 2020 पर चर्चा के दौरान कहा कि 4-5 प्रतिशत लोग साल में एक बार विमान से यात्रा करते हैं. यदि यह संख्या 10-15 प्रतिशत हो जाती है, तो हमें हवाई अड्डों और विमानों की संख्या में भारी वृद्धि करने की आवश्यकता होगी. कोरोना के कारण एयरलाइंस तनाव में हैं और उन्हें सहायता की आवश्यकता है.
Tweet
लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों को भत्ता
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन, आज राज्यसभा में सपा सदस्य राम गोपाल यादव ने कोरोना वायरस महामारी के कारण बड़े पैमाने पर लोगों के बेरोजगार होने और उनमें पैदा हो रही हताशा के कारण आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति का मुद्दा उठाया.यादव ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण अपनी आजीविका गंवाने वाले लोगों को हर महीने 15 हजार रुपये भत्ता देने का सरकार से अनुरोध किया.
Lockdown : कोरोना और लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए युवाओं को 15000 रुपये भत्ता देगी मोदी सरकार ? लोग कर रहे हैं खुदकुशी, जानें संसद में इसको लेकर क्या उठी मांग
जया बच्चन के बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन पलटवार
Tweet
भाजपा सांसद ने किया वायुयान संशोधन विधेयक का बचाव
वहीं विधेयक का बचाव करते हुए भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि यह हमारे विमानन क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए है, जिससे यात्रियों के आवागमन में वृद्धि हुई है.
अडानी समूह को छह हवाई अड्डे देने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अडानी समूह ने छह हवाई अड्डों के संचालन और विकास के लिए बोलियां जीती हैं. एक निजी संस्था को हवाई अड्डे सौंपना मानदंडों का स्पष्ट उल्लंघन है. सरकार ने अपने ही कुछ मंत्रालयों और विभागों की सलाह को नजरअंदाज कर दिया. वहीं राज्यसभा में वायुयान संशोधन विधेयक, 2020 पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने विधेयक का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह पीपीपी मॉडल हवाई अड्डे को विकसित करने के नाम पर घोटाला है.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'मुझे वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से बहुत सारे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार की प्रशंसा करनी चाहिए. और ऐसा किसने किया? यह एयर इंडिया ने किया. आप चाहें तो एयर इंडिया के ढांचे को बदल सकते हैं लेकिन कृपया इसे न बेचें. एयर इंडिया है तो हिंदुस्तान है.
चीन द्वारा जासूसी पर कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने 'चीन की एजेंसी द्वारा भारतीय राजनीतिक नेताओं और 10,000 से अधिक भारतीयों की जासूसी' के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है.
बॉलीवुड को ड्रग्स से बदनाम करने की साजिश
सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में ड्रग्स का मुद्दा उठाया. सोमवार को लोकसभा दिए गए भाजपा सांसद रवि किशन के भाषण को मद्देनजर कहा कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर रोज 5 लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है. देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और चीजों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है. हमें सरकार से भी समर्थन नहीं मिल रहा है. जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के सहारे ही नाम कमाया उन्होंने इसे गटर कहा. मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं. सपा सांसद ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई वादे किए गए, लेकिन वो कभी पूरे नहीं हुए.
Tweet
सरकार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के समर्थन में आना चाहिए. जया बच्चन ने कहा कि मुझे लगता है सरकार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मदद करनी चाहिए. कुछ खराब लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि को खराब नहीं कर सकते. जया बच्चन ने कहा कि कल लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड को लेकर बयान दिया. जो बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही हैं. ये शेम है. जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद करते हैं. ये गलत बात है. इंडस्ट्री को सरकार के समर्थन की जरूरत है.
लोकसभाः रवि किशन ने की भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग
लोकसभा की कार्यमंत्रणा समिति(बीएसी) की भी बैठक
आज लोकसभा की कार्यमंत्रणा समिति(बीएसी) की भी बैठक होगी, जिसमें लोकसभा में आगे उठने वाले मुद्दों के बारे में फैसला होगा. इसका समय दोपहर 2 बजे है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
आज सबसे पहले राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई है. ऊपरी सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक चलेगी. लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी. बता दें कि सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को राज्यसभा पहली शिफ्ट में, जबकि लोकसभा दूसरी शिफ्ट में चली थी.
संसद में अभी तक क्या हुआ
डीएमके सांसद तिरुचि सिवा ने राज्य सभा में जीरो ऑवर नोटिस दिया है. नीट छात्रों की खुदकुशी लेकर दिया है नोटिस. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मराठा कम्युनिटी के आरक्षण को वापस लेने के मुद्दे पर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है. वहीं वाम दलों के सांसदों ने 'किसान विरोधी नीतियों' की वापसी की मांग को लेकर संसद भवन परिसर में शुरू किया प्रदर्शन.
Tweet
राज्यसभा की कार्यवाही
थोड़ी ही देर में राज्सयभा की कार्यवाही शुरू होने वाली है. सांसद संसद भवन पहुंचने लगे हैं.
Tweet
राजनाथ देंगे चीन मुद्दे पर बयान
भारत और चीन के बीच एलएसी पर जारी गतिरोध के बीच आज को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में भाषण देंगे. राजनाथ सिंह दोपहर तीन बजे संसद को बताएंगे कि आखिरकार एलएसी पर वर्तमान हालात क्या हैं.
Tweet
मानसून सत्र के पहले दिन क्या-क्या हुआ?
लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं होने से सदन में हंगामा हुआ. इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार किसी चर्चा या सवाल का जवाब देने से पीछे नहीं हट रही है. कोरोनाकाल में संसद के पहले सत्र में ही सरकार ने माना कि प्रवासी मजदूरों की मौत का कोई आंकड़ा नहीं है. नए सदस्यों की शपथ के बाद राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव हुआ, जिसमें एनडीए के हरिवंश ध्वनिमत से चुने गए.
Posted By: Utpal kant