लाइव अपडेट
1 सितंबर 2020 को बिजली की मांग 1.62 गीगावाट
1 सितंबर 2020 को बिजली की मांग 1.62 गीगावाट थी जो पिछले साल इसी दिन की तुलना में काफी ज्यादा है. बिजली मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
कंगना रनौत का शिवसेना पर आरोप: संजय राउत ने दी धमकी, मुंबई नहीं लौटने को कहा
ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है कि मैं मुंबई वापस न लौटूं…. कंगना ने अपने ट्वीट में पूछा- मुंबई पीओके जैसा क्यों फील हो रहा है?
सुशांत मामले में ड्रग डीलर जैद NCB की रिमांड में
सुशांत मामले में आज ड्रग डीलर जैद की कोर्ट में पेशी हुई और उसे नौ सितंबर तक NCB की रिमांड में भेज दिया गया है.
अस्पताल में ओपीडी सर्विस पहले की तरह जारी रहेगी
दिल्ली एम्स ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि अस्पताल में ओपीडी सर्विस पहले की तरह जारी रहेगी. दरअसल, कल अस्पताल की तरफ से यह बयान आया था कि ओपीडी सर्विस दो हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दी गई है.
वरुण माथुर पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे
सुशांत सिंह राजपूत केस में दिवंगत ऐक्टर के दोस्त और बिजनस पार्टनर रहे वरुण माथुर पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे हैं.
भारत-चीन के मध्य जारी तनाव के बीच आर्मी जनरल एमएम नरवणे लेह के दौरे पर पहुंचे
भारत-चीन के मध्य जारी तनाव के बीच आर्मी जनरल एमएम नरवणे लेह के दौरे पर पहुंचे हैं. यहां वह सुरक्षा हालातों का जायजा लेंगे और सीनियर फील्ड कमांडर्स LAC की मौजूदा स्थिति पर उन्हें ब्रीफ करेंगे. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान आर्मी उन सैनिकों की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे जो बीते तीन महीने से चीनी सैनिकों के खिलाफ डटे हुए हैं.
देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407
देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 है जिसमें 8,15,538 सक्रिय मामले, 29,70,493 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 67,376 मौतें शामिल हैं.
बीते 24 घंटे में कोराना के 83,883 नए मामले, 1,043 की मौत
बीते 24 घंटे में कोराना के 83,883 नए मामले सामने आये हैं जबकि 1,043 लोगों की मौत हुई है. अब तक 3853407 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
2 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,55,09,380 टेस्ट किए गए
कल (2 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,55,09,380 टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,72,179 टेस्ट कल किए गए. यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है.
बिहार में दरवाजे पर टहल रहे राजद नेता सुरेश चौधरी को अपराधियों ने गोलियों से भूना
बिहार के गोपालगंज में राजद नेता सुरेश चौधरी को आज दरवाजे पर टहलने के दौरान एक बाइक सवार युवक ने गोलियों से भून डाला. अपराध जगत से जुड़े रहनेवाले सुरेश चौधरी को सीने में तीन गोलियां लगी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
वित्त मंत्री बैंकों, एनबीएफसी प्रमुखों के साथ कर्ज पुनर्गठन पर आज को करेंगी चर्चा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंक और एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) प्रमुखों के साथ गुरुवार को यानी आज समीक्षा बैठक करेंगी. उनकी इस बैठक का मकसद कोविड-19 से जुड़े वित्तीय दबाव के समाधान के लिये एक बारगी कर्ज पुनर्गठन योजना को सुचारू और तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज़्यादा टेस्ट
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज़्यादा टेस्ट किए गए हैं.
फेसबुक विवादः कंपनी के भारत प्रमुख से पूछताछ, करीब 90 सवालों का लिखित में जवाब मांगा
फेसबुक के कथित पक्षपात को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच इस सोशल मीडिया मंच के भारत प्रमुख अजीत मोहन से बुधवार को एक संसदीय समिति ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की. समिति में भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों ने फेसबुक पर सांठगांठ करने और विचारों को प्रभावित करने का आरोप लगाया, जिसका कंपनी ने खंडन किया.
पाक हाई कोर्ट में आज सुनवाई
कुलभूषण जाधव केस में डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति को लेकर पाक हाई कोर्ट में आज सुनवाई है.
कोरोना के 1027 नये मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1027 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 44862 हो गयी है. 10 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 438 हो गया है. 1383 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
हैकर ने लिखा...
प्रधानमंत्री की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी से जुड़े ट्वीट नजर आये. टि्वटर अकाउंट पर एक मैसेज में लिखा गया, मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करने का काम करें.
पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक
पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की डिमांड की. हालांकि तुरंत बाद में बोगस ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए.
पीएम मोदी का संबोधन
आज रात 9 बजे यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
अकाउंट narendramodi_in हैक
टि्वटर अकाउंट narendramodi.in हैक कर लिया गया है. हैकर ने डोनेशन में बिटक्वॉइन मांगी है.
मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध
सरकार ने लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी सहित चीन की कंपनियों से जुड़े 118 अन्य मोबाइल ऐप पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया. इन्हें भारत की संप्रभुता, अखंडत, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगायी गयी है.
निरूद्ध क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों, कर्मचारियों को परीक्षा केन्द्रों में जाने की अनुमति नहीं
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान परीक्षा कराने के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार निरूद्ध क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों और कर्मचारियों को परीक्षा केन्द्रों में जाने की अनुमति नहीं दी.
SCO के विदेश मंत्रियों की 10 सितंबर को बैठक
SCO के विदेश मंत्रियों की 10 सितंबर को बैठक होनी है जिसमे एस जयशंकर शामिल हो सकते हैं.
सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के पिता से दस घंटे हुई पूछताछ
सीबीआई ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता से पूछताछ की. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिया के पिता से करीब दस घंटे तक पूछताछ हुई.
Posted By : Amitabh Kumar