23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking news : गुजरात COVID वार्ड में लगी आग, मरीजों को किया गया दूसरे स्थानों पर शिफ्ट

Breaking news : भारत में कोरोना (coronavirus in india) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रह है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार लगातार दूसरे दिन 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. इधर भारत और चीन के बीच तनाव (India china border tension) जारी है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर फिर से तनाव की स्थिति बन गई है. पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच फायरिंग की ताजा घटना हुई है. सुशांत सिंह मामले (sushant singh rajput. reha chakravarthi) में जांच जारी है. रिया चक्रवर्ती को आज सुबह 10 बजे एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है. अंडमान-निकोबार में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किये गये हैं. देश और दुनिया की हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

गुजरात COVID वार्ड में लगी आग, मरीजों को किया गया दूसरे स्थानों पर शिफ्ट

गुजरात के वड़ोदरा स्थित सर सयाजीराव जनरल अस्पताल के COVID और आपातकालीन वार्ड में मंगलवार को रात में अचानक आग लग गयी. हालांकि आग पर फौरन काबू पा लिया गया, जिससे किसी प्रकार की कोई क्षति की खबर नहीं है. मरीजों को भी दूसरे स्थानों पर सुरक्षित रूप से शिफ्ट कर दिया गया.

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को NCB ने किया गिरफ्तार

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में NCB की टीम ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने इसकी जानकारी दी.

सुशांत मौत मामले में NCB की टीम ने रिया को लिया हिरासत में, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में NCB की टीम ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को हिरासत में ले लिया है. कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि रिया चक्रवर्ती को अभी तक औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है. कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

चीन ने विदेशी मीडिया को दी धमकी, चाइनीज लॉ का पालन करें

चीन ने आज विदेशी मीडिया को यह धमकी दी है कि वे चाइनीज लॉ का पालन करें, विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.

BMC ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया

BMC ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है. बंगले में अवैध निर्माण का आरोप लगाया है.

भारत में अबतक कोरोना के कुल 42,80,423 मामले

भारत में अबतक कोरोना के कुल 42,80,423 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 8,83,697 ऐक्टिव केस हैं जबकि 33,23,951 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अबतक 72,775 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 75809 नए मामले, 1133 मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,809 मामले सामने आए और 1,133 मौतें हुईं.

रिया चक्रवर्ती अपने घर से NCB ऑफिस के लिए रवाना

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने घर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ऑफिस के लिए रवाना हुईं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पिछले 2 दिनों से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहा है.

7 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट किए गए

7 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 10,98,621 सैंपल कल टेस्ट किए गए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने यह जानकारी दी है.

एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का निधन

तेलगु फिल्मों के नामचीन एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का निधन हो गया. टीडीपी चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू ने उनके निधन पर दुख जताया.

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई

सुशांत सिंह राजपूत केस में ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन और RML अस्पताल दिल्ली के डॉक्टर तरुण के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में जो शिकायत दर्ज कराई थी, उसे मुंबई पुलिस ने सीबीआई को ट्रांसफर किया.

भारतीय सेना ने कई चोटियों पर तैनाती बढ़ा दी

LaC पर फायरिंग के बाद भारतीय सेना ने कई चोटियों पर तैनाती बढ़ा दी है.

ताजा झड़प लद्दाख के पैंगोग सो झील के दक्षिणी छोर पर

भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर तनाव कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. सोमवार देर रात चीन ने भारतीय सैनिकों पर सीमा पार करने और गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. दावा किया जा रहा है कि ताजा झड़प लद्दाख के पैंगोग सो झील के दक्षिणी छोर पर स्थित एक पहाड़ी पर हुई है.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1553 नये मरीजों की पुष्टि

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1553 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52620 हो गयी है. 12 संक्रमितों की मौत हो गयी है.

करगिल में भूकंप

करगिल में आज सुबह 5.47 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप के कारण लोग दहशत में हैं.

एलएसी के पास दोनों देशों के सैनिकों में झड़प व गोलीबारी

भारत और चीन के रक्षामंत्री के मुलाकात के दो दिन बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दोनों देशों के सैनिकों में झड़प व गोलीबारी की खबर सामने आई है. सीमा पर हमेशा हेकड़ी दिखाने वाले चीन ने आरोप लगाया है कि एलएसी पर तैनात भारतीय सैनिकों ने गैर-कानूनी तरीके से एलएसी को पार किया और चीनी सीमा पर तैनात सैनिकों पर गोलीबारी की.

लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक से ठीक पहले अमित शाह से चिराग की बात

बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हैं. लोजपा ने 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में राज्य संसदीय बोर्ड की हुई बैठक में इस पर फैसला लिया गया. करीब ढाई घंटे चली बैठक के बाद राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधायक राजू तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पार्टी 143 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची बना कर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को सौंपेगी, जिस पर पार्टी नेतृत्व फैसला करेगा.

बिहार में अनलॉक-3

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लागू अनलॉक-3 रविवार की रात 12 बजे खत्म हो गया. राज्य में अब 30 सितंबर तक केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अनलॉक-4 प्रभावी रहेगा.

रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ऑफिस बुलाया गया

सुशांत सिंह मामले में जांच जारी है. रिया चक्रवर्ती को आज सुबह 10 बजे एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है.

अंडमान-निकोबार में भूकंप

अंडमान-निकोबार के दिगलीपुर में सुबह 3 बजे 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया है.

LAC पर तनाव

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर फिर से तनाव की स्थिति बन गई है. पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच फायरिंग की घटना हुई है. सूत्रों की मानें तो चीन की ओर से फायरिंग की गई जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने माकूल जवाब दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

चीन के साथ रिश्तों पर जयशंकर ने कहा

चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ मॉस्को में संभावित वार्ता से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि चीन के साथ सीमा पर बनी स्थिति को पड़ोसी देश के साथ समग्र रिश्तों की स्थिति से अलग करके नहीं देखा जा सकता.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें