23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना संक्रमण से 1311 लोग हुए ठीक, 1122 नये मामले मिले, 4 की हुई मौत

Coronavirus In Jharkhand News Update: झारखंड में रविवार को कोरोना संक्रमित 1311 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, एक दिन में कोरोना के 1122 नये मामले मिले हैं, जबकि 4 लोगों की कोरोना से हो गयी. रविवार को 1311 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 35,641 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 1122 नये कोरोना संक्रमितों के एक दिन में नये मामले मिलने के साथ ही राज्य में अब तक 50,939 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. रविवार को जिन 4 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है, उसमें पूर्वी सिंहभूम जिला से 3 और साहिबगंज जिला में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 466 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. वर्तमान में राज्य में 14,832 एक्टिव केस बचे हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

झारखंड में 1311 लोग हुए स्वस्थ

रविवार को राज्य में 1311 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में कुल 35,641 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. रविवार को स्वस्थ हुए 1311 लोगों में से बोकारो जिला में 159, चतरा में 1, देवघर में 9, दुमका में 7, पूर्वी सिंहभूम में 108, गढ़वा में 46, गिरिडीह में 22, गोड्डा में 28, हजारीबाग में 69, खूंटी में 33, कोडरमा में 59, पाकुड़ में 1, पलामू में 64, रांची में 632, साहिबगंज में 9, सरायकेला में 9 और सिमडेगा जिला में 57 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

1122 नये कोरोना संक्रमित मिले

रविवार को पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 1122 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमतों की कुल संख्या 50,939 पहुंच गयी है. रविवार को मिले 1122 नये काेरोना संक्रमितों में से बोकारो जिला में 97, चतरा में 42, देवघर में 47, धनबाद में 5, दुमका में 7, पूर्वी सिंहभूम में 103, गढ़वा में 68, गिरिडीह में 39, गोड्डा में 5, गुमला में 15, हजारीबाग में 71, खूंटी में 26, कोडरमा में 4, लातेहार में 14, पाकुड़ में 2, पलामू में 11, रामगढ़ में 77, रांची में 348, साहिबगंज में 7, सरायकेला में 94, सिमडेगा में 11 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 30 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

रांची के 8 जगहों पर 400 स्वाब सैंपल हुए जमा

रांची में कोविड-19 की जांच के लिए सदर अंतर्गत 8 स्थानों पर बनाये गये स्टैटिक जांच केंद्र पर रविवार को कुल 400 स्वाब सैंपल एकत्र किये गये. इसमें 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 342 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी. आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 22 लोगों के सैंपल जमा किये गये.

विभिन्न जांच केंद्रों में जमा किये गये स्वाब सैंपल
जिला स्कूल, रांची - 50
क्रॉउन पब्लिक स्कूल, रातू - 34
डोरंडा कॉलेज, डोरंडा - 00
जगन्नाथ क्लब, धुर्वा - 90
राम लखन सिंह यादव कॉलेज - 56
स्वागत बैंक्वेट हॉल हरमू - 94
तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया- 46
गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू - 30

इसके अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 22 लोगों के सैंपल लिये गये. जिला स्कूल स्थित कलेक्शन सेंटर में 11, रातू रोड में 3, हरमू में 7 और धुर्वा स्थित कैंप में 1 सैंपल लिये गये.

कोडरमा में 65 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

रविवार को कोडरमा जिला में कोरोना संक्रमित 65 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसमें 28 मरीज आईटीआई लोकाई से, 16 मरीज होली फैमिली अस्पताल से और 21 मरीज आईटीआई कॉलेज, डोमचांच में बने कोविड सेंटर से ठीक होकर अपने-अपने घर चले गये हैं. इस बात की जानकारी कोडरमा डीसी ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि सही समय पर जांच और उपचार शुरू होने से कोरोना को हम हरा सकते हैं.

चक्रधरपुर विधायक पुत्र और पूर्व वार्ड पार्षद ने किया प्लाज्मा डोनेट

पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर विधानसभा विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव और चक्रधरपुर नगर पर्षद के वार्ड संख्या 20 पोटरखोली के निवर्तमान वार्ड पार्षद निकु सिंह ने रांची में प्लाज्मा डोनेट किया. रांची के रिम्स में दोनों का प्लाज्मा लिया गया. रांची डीसी छवि रंजन ने दोनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किये. चक्रधरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी रह चुके रांची डीसी श्री रंजन द्वारा प्रमाण पत्र देते वक्त सन्नी उरांव ने चक्रधरपुर के संदर्भ में बातें भी कही. उन्होंने चक्रधरपुर के बारे में विभिन्न जानकारियां लेते हुए कई लोगों के बारे में भी पूछा. सन्नी उरांव ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने के बाद चिकित्सकों ने कहा कि मेरे डोनेट प्लाज्मा से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज हो सकता है. दूसरी ओर, विधायक सुखराम उरांव ने बताया कि रांची में इलाजरत एक महिला को प्लाज्मा की आवश्यकता थी. मेरे पुत्र सन्नी उरांव ने स्वेच्छा से प्लाजमा डोनेट करने की इच्छा व्यक्त किया था. इस निर्णय को मेरे परिवार वालों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए उसे रांची जाने की अनुमति प्रदान किया. रिम्स रांची में प्लाज्मा डोनेट करते वक्त विजय गांगुली, सदानंद होता, छोटेलाल मोदक आदि मौजूद थे.

गुरुजी शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज

शिबू सोरेन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन, गुरुजी अभी कुछ दिन दिल्ली में ही रहेंगे. दिशोम गुरु पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गये थे. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. शिबू सोरेन कोरोना के संक्रमण से भी मुक्त हो गये हैं और उनकी जो अन्य बीमारियां थीं, वह भी अब कंट्रोल में हैं. इसलिए अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

झारखंड में 4.28 फीसदी है संक्रमण के बढ़ने की दर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक झारखंड में 4.28 फीसदी के दर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. जबकि राष्ट्रीय औसत 2.21 फीसदी है.

संक्रमितों के लिए बेड तैयार करने का निर्देश

रांची में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए रांची उपायुक्त ने संक्रमितो के लिए पांच हजार बेड तैयार करने के लिए कहा है.

रांची में हैं सबसे ज्यादा संक्रमित

रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गयी है. इनमें से 6,380 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

पूर्वी सिंहभूम में हुई है सर्वाधिक मौत

राज्य में कोरोना से सबसे अधिक 207 मौत हुई है. मौत के मामले में दूसरे नंबर पर रांची है. यहां कोरोना से 67 लोगों की मौत हो चुकी है.

68.93 फीसदी हुआ रिकवरी रेट

शनिवार को राज्य में 2287 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौटे. इसके साथ ही राज्य मे कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 2287 हो गयी है.

अब तक लिए गये हैं इतने सैंपल

झारखंड में कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 10 लाख 89 हजार 245 सैंपल लिए गये हैं. इनमे से 10 लाख 80 हजार 94 सैंपल की जांच हो चुकी है. जबकि बैकलॉग में 9251 सैंपल को रखा गया है.

6.90 की दर से मिले संक्रमित

पिछले 24 घंटे में राज्य में 27, 164 सैंपल की जांच हुई. इसमें से 1754 नये कोरोना संक्रमित मिले. यानी प्रति 100 सैंपल जांच में 6.90 की दर से संक्रमित मिले.

एक दिन में स्वस्थ हुए 2287 संक्रमित

शनिवार को राज्य में 2287 संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट. एक दिन में संक्रमितों की ठीक होने की यह सर्वाधिक संख्या है. इनमें से बोकारो से 129 मरीज ठीक हुए. चतरा से 103, देवघर से 20, धनबाद से 50, दुमका से 11, पूर्वी सिंहभूम से 322, गिरिडीह से 79, गढ़वा से 53, गुमला से 59, गोड्डा से 14, हजारीबाग से आठ, जामताड़ा से सात, खूंटी से सात, कोडरमा से 35, लातेहार से 41, पाकुड़ से 35, पलामू से 46, रामगढ़ से 88, रांची से 1076, साहिबगंज से 37, सरायकेला से आठ, सिमडेगा से दो और पश्चिमी सिंहभूम से 57 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे.

24 घंटों में इन जिलों से मिले नये संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1754 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 656, बोकारो से 116, चतरा से 2, देवघर से 29, धनबाद से 125, दुमका से 15, पूर्वी सिंहभूम से 244, गढ़वा से 16, गिरिडीह से 47, गोड्डा से 20, गुमला से 27, हजारीबाग से 11, जामताड़ा से 5, खूंटी से 13, कोडरमा से 28, लातेहार से 46, लोहरदगा से 13, पाकुड़ से 3, पलामू से 44, रामगढ़ से 40, सहिबगंज से 12, सराईकेला से 73, सिमडेगा से 5, पश्चिमी सिंहभूम से 164 संक्रमित मिले.

Posted By : Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें