23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना से 362 लोगों की मौत, 33,046 लोग संक्रमित, अब तक 22,349 लोग ठीक हुए

Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : कोरोना संक्रमण की चपेट में आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को रांची के मेदांता से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के मुख्य केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके पहले उन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1056 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32174 हो गयी है. 12 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 347 हो गया है. 725 संक्रमित कोरोना से ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में 21750 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 10077 केस हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में कोरोना से 362 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 33,046 हो गयी है. बुधवार की रात 8 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में अब तक 362 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 22,349 लोग ठीक हो चुके हैं और पूरे प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 10,335 रह गयी है.

24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की झारखंड में हो गयी मौत

24 घंटे के दौरान झारखंड में कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा, तो बोकारो में 2 और देवघर एवं रांची में एक-एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गयी.

एक दिन में 599 लोग ठीक हुए

झारखंड में बुधवार को 19 जिलों के 599 लोगों ने कोरोना को मात दी और विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी के बाद अपने घर गये. सबसे ज्यादा 164 लोग पूर्वी सिंहभूम में ठीक हुए. बोकारो में 26, चतरा में 12, गिरिडीह में 73, गढ़वा में 15, गोड्डा में 7, हजारीबाग में 12, जामताड़ा में 13, खूंटी में 26, कोडरमा में 11, लातेहार में 13, लोहरदगा में 2, पाकुड़ में 27, पलामू में 73, रांची में 46, सरायकेला में 32, सिमडेगा में 8, साहिबगंज में 4 और पश्चिमी सिंहभूम में 35 कोरोना से संक्रमित लोग ठीक हो गये.

झारखंड में 26 अगस्त को कोरोना के 872 नये मामले सामने आये

झारखंड में बुधवार (26 अगस्त, 2020) को कोरोना वायरस के 872 नये मामले सामने आये. सबसे ज्यादा 159 मामले हजारीबाग में, 143 केस रांची में और 129 केस पूर्वी सिंहभूम में सामने आये. बोकारो में 38, चतरा में 7, दुमका में 13, गिरिडीह में 81, गढ़वा में 72, गोड्डा में 4, जामताड़ा में 6, खूंटी में 15, कोडरमा में 26, लातेहार में 35, लोहरदगा में 16, पाकुड़ में 3, पलामू में 14, रामगढ़ में 8, साहिबगंज में 31, सरायकेला में 8, सिमडेगा में 32 और पश्चिमी सिंहभूम में 32 मामले सामने आये.

स्वास्थ्य मंत्री की मंजूरी मिलते ही लागू होगी दर

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित हैं और रिम्स में भर्ती हैं. जैसे ही स्वस्थ होंगे, वैसे ही कोरोना के इलाज की दर तय करने के प्रस्ताव पर उनकी मंजूरी लेकर इसे लागू कर दिया जायेगा. प्रस्ताव तैयार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार, हरियाणा, केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों की दरों का अध्ययन किया है.

मनमानी पैसे नहीं वसूल सकेंगे निजी अस्पताल

कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पताल अब मनमाना पैसा नहीं वसूल पायेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दर तय करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत निजी अस्पताल एक दिन में अधिकतम 18 हजार रुपये तक ही चार्ज कर पायेंगे.

बैकलॉग सैंपल 7981

झारखंड में मंगलवार को 14751 नये सैंपल लिये गये. इसमें 14508 सैंपल की जांच हुई है. राज्य में अबतक 608303 सैंपल लिये गये हैं. 600322 की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 7981 सैंपल है.

शिबू सोरेन की हालत स्थिर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत स्थिर है. उनकी पुरानी मेडिकल हिस्ट्री रही है. इस कारण एहतियात के तौर पर उन्हें गुरुग्राम मेदांता अस्पताल भेजा जा गया है. वहां उनकी अन्य बीमारियों का भी इलाज किया जायेगा.

14 हजार से अधिक सैंपल की हुई जांच

झारखंड में पूर्वी सिंहभूम से 146, रांची से 82, धनबाद से 81,बोकारो से 31, देवघर से 15, दुमका से 10, गिरिडीह से आठ,गोड्डा से 17,गुमला से 20,हजारीबाग से 39,खूंटी से 21, कोडरमा से 27,लातेहार से 18,लोहरदगा से 14, रामगढ़ से 52, सरायकेला से 15,सिमडेगा से आठ, साहिबगंज से तीन, प सिंहभूम से 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं. 14508 सैंपल की जांच हुई.

शिबू सोरेन व रूपी सोरेन हैं कोरोना संक्रमित

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि 21 अगस्त की रात हुई थी. उसके बाद से ही दोनों होम आइसोलेशन में थे, लेकिन सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें 24 अगस्त को रांची के इरबा स्थित मेदांता में भर्ती कराया गया. यहां उनका इलाज कर रहे क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ तापस कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के आठ घंटे में ही शिबू सोरेन बेहतर महसूस करने लगे थे.

725 मरीज हुए स्वस्थ

रांची में डोरंडा, धुर्वा, रातू रोड, मोरहाबादी, कांटा टोली और बरियातू से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को रांची से 314, पूर्वी सिंहभूम से 141, बोकारो से 68, रामगढ़ से 67, हजारीबाग से 58, धनबाद से 54,गिरिडीह से 30, गढ़वा से 17,गोड्डा से नौ, गुमला से 17, जामताड़ा व खूंटी से 14-14,कोडरमा से 34, लोहरदगा से 17, लातेहार से 24, पाकुड़ से आठ, पलामू से 15, साहिबगंज से 22, सरायकेला से 24, सिमडेगा से 27, देवघर से 24, दुमका से 22, व पश्चिमी सिंहभूम से 36 संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को 725 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

रांची में सर्वाधिक 314 नये संक्रमित

झारखंड में मंगलवार को 1056 नये कोरोना संक्रमित मिले. इनमें रांची में सबसे अधिक 314 पॉजिटिव मिले. वहीं चतरा में एक भी संक्रमित नहीं मिला. मंगलवार को 12 मरीजों की मौत भी हो गयी है. जमशेदपुर में आठ, बोकारो, कोडरमा, रांची व प सिंहभूम के एक-एक मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक 347 मरीजों की मौत हो गयी. दूसरी राज्य में 32174पॉजिटिव मिले चुके हैं जबकि 21750 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस की संख्या 10077 है.

एक्टिव केस 10077

झारखंड में इस समय एक्टिव केस की संख्या 10077 है. मंगलवार को रांची से 314, पूर्वी सिंहभूम से 141, बोकारो से 68, रामगढ़ से 67, हजारीबाग से 58, धनबाद से 54, गिरिडीह से 30, गढ़वा से 17,गोड्डा से नौ, गुमला से 17, जामताड़ा व खूंटी से 14-14, कोडरमा से 34, लोहरदगा से 17, लातेहार से 24, पाकुड़ से आठ, पलामू से 15, साहिबगंज से 22, सरायकेला से 24, सिमडेगा से 27, देवघर से 24, दुमका से 22, व पश्चिमी सिंहभूम से 36 संक्रमित मिले हैं.

शिबू सोरेन गुरुग्राम मेदांता शिफ्ट, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

कोरोना संक्रमण की चपेट में आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को रांची के मेदांता से गुरुग्राम स्थित मेदांता के मुख्य केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है. श्री सोरेन को मंगलवार को सड़क मार्ग द्वारा एंबुलेंस से बोकारो भेजा गया. उन्हें बोकारो स्टेशन तक छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भी सड़क मार्ग से बोकारो तक गये. डॉक्टरों की मानें, तो कोरोना संक्रमित को एयरलिफ्टिंग की गाइडलाइन नहीं होने के कारण श्री सोरेन को ट्रेन से भेजा गया. वह भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन से दिल्ली रवाना गये. यह ट्रेन बोकारो से होकर गुजरती है. इसलिए उन्हें एंबुलेंस से रांची से बोकारो ले जाया गया.

1056 नये कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में मंगलवार को 1056 नये कोरोना संक्रमित मिले. इनमें रांची में सबसे अधिक 314 पॉजिटिव मिले हैं. चतरा जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला. मंगलवार को 12 मरीजों की मौत भी हो गयी है. जमशेदपुर में आठ, बोकारो, कोडरमा, रांची व पश्चिमी सिंहभूम के एक-एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना से अब तक 347 मरीजों की मौत हो गयी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें