लाइव अपडेट
नोएडा में मौसम हुआ सुहावना
सोमवार शाम को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया. बारिश से न सिर्फ गर्मी से राहत मिली, बल्कि तापमान में भी गिरावट आई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक मंगलवार को भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. सोमवार को दिन की शुरुआत हल्के बादलों से हुई। सुबह से ही मौसम में नमी बनी रही. दोपहर बाद से मौसम ने करवट ली. आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ शाम साढ़े चार बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा. मौसम विज्ञानी के मुताबिक बारिश के बाद अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे दिन हवा में नमी का स्तर 69 फीसद से 85 फीसद के बीच रहा.
दिल्ली और मेरठ में रिमझिम की शुरुआत
बुधवार, गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दिन की शुरुआत रिमझिम के साथ ही हुई. इस बार भादो में अच्छी बारिश हो रही है. हालांकि सावन के महीने में उतनी वर्षा नहीं हुई. यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी. मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. अभी बारिश यह सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई जा रही है.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव
बंगाल की खाड़ी में 20 दिनों में पांचवीं बार निम्न दबाव की सृष्टि की संभावना जताई जा रही है, जिसके फलस्वरूप आगामी गुरुवार से बंगाल में बारिश और बढ़ सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निम्न दबाव के प्रभाव से सप्ताह के मध्य से सूबे में बारिश बढ़ सकती है. बुधवार को बंगाल की खाड़ी के उत्तर में निम्न दबाव तैयार हो सकता है. उस दिन से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो जाएगा.
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के बाढ़ जैसी स्थिति
दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते राज्य के अधिकतर हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं. विजयवाड़ा में कृष्णा नदी पर बने प्रकाशम डैम के 70 दरवाजे खोल दिए गए हैं. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते डैम में पानी की मात्रा अधिक हो गई, जिसके चलते डैम के इन दरवाजों को खोलना पड़ा है. माना जा रहा है कि डैम का पानी छोड़े जाने के बाद आस पास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.
दिल्ली में हुई झमाझम बारिश
दिल्ली में सोमवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इसके अलावा गाजियाबाद और नोएडा में भी बारिश हुई. तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया। बारिश के बाद दिल्ली में कई जगहों पर रोड जाम हो गया.
जोरदार बारिश में जलमग्न हुआ ये शहर
जोरदार बारिश से यमुनानगर शहर जलमग्न हो गया. यमुनानगर में औसत 53 एमएम बारिश हुई। सबसे अधिक जगाधरी में 82 एमएम बारिश हुई. निकासी की व्यवस्था लचर होने के कारण जहां शहर के निचले इलाकों में जलभराव रहा, वहीं नकटी नदी में आए उफान के कारण साढौरा में खेतों व रिहायशी एरिया में पानी घुस गया. बाढ़ की चपेट में आए ग्रामीणों को सुरक्षित जगह भेजा गया. सोम नदी ने भी काफी नुकसान किया है.
देहरादून में मौसम का ये है हाल
उत्तराखंड में बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. देहरादून जिले में कालसी-चकराता मोटर मार्ग भारी बारिश के कारण जजरेड और ककाडी खंड के पास मलबा आने से बीती रात करीब एक बजे बंद हो गया. मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगी हुई है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
जानें दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में सोमवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है. इसके अलावा गाजियाबाद और नोएडा में भी बारिश हो रही है. यहां के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई थी. विभाग ने कहा था कि हल्की बारिश भी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
बिहार में बादल छाए पर बारिश नहीं हुई
बिहार में मानसून कमजोर पड़ा है. इससे बारिश में कमी आई है. रविवार को पटना सहित राज्य के अधिसंख्य क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई. सोमवार को बादल तो छाए हुए हैं, लेकिन कमोबेश रविवार जैसी स्थिति ही बने रहने की उम्मीद है. आगे 19 अगस्त के बाद ही राज्य में भारी बारिश होने की उम्मीद है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश में कमी आई है.
उत्तर प्रदेश में ऐसा है मौसम का हाल
रविवार को दिनभर गर्मी और उमस के बाद सोमवार को आसमान पर काले घने बादल नजर आए और दोपहर में बारिश का दौर शुरू हो गया. मेरठ और आसपास के जिलों में वर्षा हो रही है. इसके पूर्व रविवार को दिनभर मौसम गर्म ही रहा. सोमवार को बारिश की संभावना जताई जा रही थी, जबकि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह से ही आसमान साफ नजर आया था और सूरज की तेज चमक ने बारिश की संभावनाओं पर पानी फेर दिया था. शुक्रवार को भी आसमान पर बादल छाए हुए थे. लेकिन बारिश केवल दिन में ही हुई थी. शाम के समय केवल बादल ही घिरे नजर आए थे.
जमशेदपुर में हो रही है लगातार बारिश
मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने की वजह से झारखंड के जमशेदपुर में अभी लगातार बारिश होगी. मौसम विभाग ने इस बात की चेतावनी जारी की है। इसमें बताया गया है। तीन दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
झारखंड में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना
सोमवार को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के बुलेटेन में बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त से ही लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, जो बंगाल, झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. इसका असर झारखंड में मंगलावार तक देखने को मिलेगा.
जानें उत्तराखंड के मौसम का हाल
उत्तराखंड में बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. देहरादून जिले में कालसी-चकराता मोटर मार्ग भारी बारिश के कारण जजरेड और ककाडी खंड के पास मलबा आने से बीती रात करीब एक बजे बंद हो गया. मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगी हुई है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके बाद शासन ने जिलाधिकारियों के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है. इस बीच दुश्वारियों का दौर जारी है.
बंगाल में आज का मौसम (Bengal Weather Forecast)
पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों में ज्यादातर जगहों पर मौसम कल साफ व शुष्क रहेगा. हालांकि, आज कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
बिहार में आज का मौसम (Bihar Weather Forecast)
बिहार में पहले से मानसून में कमी आ चुकी है. उम्मीद है कि 24 घंटे के दौरान ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा. लोगों को अब यहां गर्मी परेशान कर सकती है.
झारखंड में कल से मौसम होगा साफ (Jharkhand Weather Forecast)
झारखंड में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यही कारण है कि पिछले 24 घंटे तक यहां विभिन्न हिस्सों में जोरदार वर्षा देखने को मिली थी. हालांकि, मानसून अब धीरे-धीरे यहां भी कमजोर हो रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि अगले 24 घंटे के बाद यहां का मौसम भी शुष्क और साफ हो जायेगा. हालांकि, आज कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो आज शाम या रात में राज्य के कई हिस्सों में वर्षा हो सकती है.
राजस्थान में आज का मौसम (Rajasthan Weather Forecast)
राजस्थान के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से अच्छी वर्षा हो रही थी. लेकिन, अब यहां भी मानसून कमजोर हो रहा है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा. हालांकि, आज भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा रूक-रूक कर हो सकती है. साथ ही साथ बादलों का आना जाना लगा रहेगा. जबकि, पूर्वी राजस्थान के भागों में जैसे अलवर, जयपुर, भरतपुर, चुरू, केटा, माधोपुर समेत अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा में आज का मौसम (Punjab, Hariyana Weather Forecast)
पंजाब, हरियाणा के उत्तरी इलाकों में भी मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना नजर आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में पठानकोट, जलंधर, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, चंडीगढ़ समेत उत्तरी हिस्सों में बारिश गतिविधियां में बढ़ोत्तरी होंगी. इधर, दक्षिणी हिस्सों की बात करें तो अगले 24 घंटों तक इन क्षेत्रों में मौसम बिल्कुल साफ व शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन, 24 घंटे के बाद मानसून बारिश देखने का मिल सकती हैं.
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (UP Weather Forecast)
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में जो उत्तराखंड से सटे हुए है. उनमें आज भारी वर्षा की संभावना है. बाकि हिस्सों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश पश्चिमी हिस्सों के तराई वाले क्षेत्र में करीब 15-20 मिली मीटर की वर्षा हो सकती है. इस दौरान सहारनपुर, सितापुर, बरेली, मुरादाबाद सभी वैसे इलाके जो उत्तराखंड से सटे हैं, उनमें तेज बौछारें गिरने की प्रबल संभावना है.
उत्तर भारत में आज का मौसम (North India Weather Forecast)
उत्तर भारत में पिछले 24 घंटे में मौसम साफ व शुष्क बना रहा. बारिश गतिविधियां न के बराबर हो गयी है. लेकिन, अगले 24 घंटे में इसमें हल्की से बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में आज कई स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.
इस दौरान उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में काफी अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो यहां के आसपास के तराई वाले हिस्सों में 15-20 मिली मीटर की वर्षा दर्ज की जा सकती है. सितापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत अन्य उत्तराखंड से सटे हिस्सों में तेज बौछारें भी गिरने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा के उत्तरी इलाकों में भी मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना नजर आ रही है.
देश में आज का मौसम
निम्न दबाव का क्षेत्र फिलहाल कमजोर होकर झारखंड पहुंचा है. जिसके बाद अगले 48 घंटे में मानसून कमजोर होने की संभावना है. यही नहीं ऐसी स्थिति देश के अन्य हिस्सों में भी बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो कमजोर मानसून के कारण देश भर में अगले दो-तीन दिनों के बारिश गतिविधियां कम होने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो, पूर्वी मध्य प्रदेश तथा मध्य भागों व गुजरात के ज्यादातर इलाकों में आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. यही स्थिति कोंकण-गोवा में भी बनी रहेगी. विभाग की मानें तो अभी इन क्षेत्रों में वर्षा गतिविधियां ऐसे ही बरकरार रहेंगी. इधर, उत्तर भारत के उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में आज अच्छी मानसूनी बौछारें गिरने की प्रबल संभावना है.
Posted By : Sumit Kumar Verma