लाइव अपडेट
दिल्ली में फिर से खुलेंगे होटल, जिम अब भी बंद, साप्ताहिक बाजार पर ये फैसला
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में आज दिल्ली में होटलों को फिर से खोलने की स्वीकृति दी गई है. वहीं जिम को अब भी खोलने की मंजूरी नहीं दी गयी है. दूसरी ओर परीक्षण के आधार पर साप्ताहिक बाजार को फिर से खोलने के लिए मंजूरी दे दी गयी है.
जम्मू और कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू और कश्मीर के दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मोलु चित्रग्राम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. आगे जानकारी की प्रतीक्षा है.
रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा- रिया सीबीआई जांच में पेश होंगी और उसका सामना करेंगी
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मणेशिंदे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले के तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करने और मुंबई पुलिस की रिपोर्ट देखने के बाद पाया कि यह वांछित न्याय होगा क्योंकि रिया ने खुद CBI जांच के लिए कहा था. रिया सीबीआई जांच में पेश होंगी और उसका सामना करेंगी जैसा उन्होंने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय(ED) की जांच में किया था. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
विकास दुबे मुठभेड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा
विकास दुबे मुठभेड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीएस चौहान के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक समिति पर सवाल उठाने वाली याचिका खारिज की. कोर्ट ने कहा कि विकास दुबे मुठभेड़ मामले में न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) चौहान की अध्यक्षता वाली न्यायिक समिति द्वारा निष्पक्ष जांच के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गये हैं.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी सही है,सीबीआई जांच की सिफारिश कानून सम्मत है. कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार मामले को जांच के लिए सीबीआई के पास भेजने के लिए सक्षम है. कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 174 (आत्महत्या की जांच) के तहत जांच कर रही मुंबई पुलिस का अधिकार क्षेत्र सीमित है.
सीबीआई जांच के आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका खारिज कर दी है.
आगरा में बदमाशों ने यात्रियों से भरी बस को किया हाईजैक
उत्तर प्रदेश के आगरा में कार सवार बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने का काम किया है. आज तक की खबर के अनुसार बदमाशों ने एक बस को हाईजैक कर लिया और ड्राइवर-कंडक्टर को बंधक बना लिया है. बस में सवारी भी थे.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,531 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,531 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1092 मौतें हुईं.
बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा
सुप्रीम कोर्ट आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती की जांच को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा. इससे पहले बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पूरा देश आज फैसले का इंतजार कर रहा है. मुझे शुरू से लगता है कि इंसाफ मिलेगा.
Tweet
पटनायक ने कोविड-19 से निपटने के लिए क्षेत्र-आधारित रणनीति पर दिया जोर
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुर्दा, कटक, सुंदरगढ़ और रायगढ़ में कोविड-19 से निपटने के लिए अधिकारियों को क्षेत्र-आधारित रणनीति अपनाने का निर्देश दिया है. राज्य के इन जिलों में हाल ही में कोविड-19 के मामले काफी बढ़े हैं.
पश्चिमी इंडोनेशिया में भूकम्प के दो शक्तिशाली झटके
पश्चिमी इंडोनेशिया में बुधवार को समुद्र के अंदर दो शक्तिशाली भूकम्प के झटके महसूस किए गए. हालांकि इसमें किसी के हतातहत होने की कोई खबर नहीं है.
माली के राष्ट्रपति का इस्तीफा
सेना द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद माली के राष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया.
स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
सुमात्रा में भूकंप
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर 6.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं.
पाकिस्तान के दौरे पर चीन के राष्ट्रपति
पाकिस्तान के दौरे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जाएंगे हालांकि अभी तारीख की घोषणा नहीं हुई है.
अमेरिका और रूस के बीच बातचीत
अमेरिका और रूस के रक्षा मंत्रियों के बीच फोन पर बातचीत हुई है.
टोंक का दौरा करेंगे सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक का दौरा करेंगे.
संसदीय समिति की बैठक आज
कोरोना की स्थिति पर संसदीय समिति की बैठक आज होगी जिसमें AIIMS निदेशक भी मौजूद रहेंगे.
सुशांत केस में अहम सुनवाई आज
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की FIR ट्रांसफर करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज अपना फैसला सुनायेगा. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में बिहार में हुए एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी, जिसपर कोर्ट में कल सुनायेगा है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुबह 11 बजे जस्टिस हृषिकेश रॉय फैसला सुनायेंगे.
दुनिया में कोरोना से अब तक 22,069,384 लोग संक्रमित
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 22,069,384 लोग संक्रमित हैं. वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 777,751 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत की बात है कि 14,783,670 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
देश में एक दिन में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आए
देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार चले गए. देश में अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है.
संक्रमण दर 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जांच का स्तर बरकरार रहने के बावजूद कोविड-19 की संक्रमण दर 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी है.
अचंभे की कोई बात नहीं
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित होने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के मद्देनजर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के विभिन्न पैमाने पर सवाल उठाया.
माली में विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बंधक बनाया
पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता के पद से हटने की मांग को लेकर कई महीने तक प्रदर्शन चलने के बाद विद्रोही सैनिकों ने मंगलवार को उनके आवास का घेराव किया और तख्तापल्ट की संभावित कोशिश के तहत हवा में गोलीबारी करते हुए उन्हें और प्रधानमंत्री बौबोऊ सिस्से को बंधक बना लिया.
Posted By : Amitabh Kumar