लाइव अपडेट
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बाढ़ का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भारी बारिश के कारण गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के बाद बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है. राज्य के सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंता अशोक जैन के मुताबिक, गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि जिले की पांच बाढ़ चौकियां रामराज, देवल, लालपुर, चुहापुर और रेहड़वा गांव में हैं.
दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आसपास के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होनी की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने अमरोहा, मुरादाबाद, चांदपुर, हस्तिनापुर, खतोली, झांगीराबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होनी की संभावना जतायी है.
पटना में कुछ ऐसा है मौसम
राजधानी पटना में गुरुवार को सुबह से ही धूप-छांव के कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. सुबह नौ बजे के बाद से आकाश में हल्के बादल छाए रहने के कारण भादो की चुभन भरी तीखी धूप से राहत है. रुक-रुककर करीब 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा सुकून देने वाली है. इससे बारिश होने का भ्रम हो सकता है मगर इससे बारिश नहीं होनेवाली है.
झारखंड में अगले दो दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून
बुधवार को आधी रात के बाद से रांची समेत पूरे राज्य में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. गुरुवार सुबह से ही पूरे राज्य में जगह-जगह लगातार बारिश हो रही है. रांची, धनबाद और कई इलाकों में झमाझम बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रांची समेत आसपास के इलाके में हो रही बारिश से आमलोगों को रोजमर्रा के काम के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही तेज हवा और बारिश से शहर में बिजली व्यवस्था भी ठप हो गयी है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी.
उत्तराखंड के नौ जिलों में आज भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश की आशंका है. विशेषकर पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली के लिए विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। वहीं नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट है. मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए शासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है.
पारा चढ़ा तो उमस ने किया बेहाल
बारिश का इंतजार कर रहे शहरवासियों को पूरे दिन उमस ने बेहाल किया, सुबह आसमान में बादल तो छाए लेकिन निराश करके उड़ गए। बारिश न होने से तेज धूप और गर्मी की वजह से लोग पसीने से तरबतर रहे. भीषण उमस में कूलर और पंखे भी राहत देने नाकाम साबित हुए। बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को तापमान भी बढ़ गया. हालांकि मौसम विभाग अभी बारिश की संभावना जता रहा है.
वाष्पीकरण से बढ़ रही गर्मी
जमीन और वातावरण में पर्याप्त मात्रा में नमी है. बुधवार को गोरखपुर की आर्द्रता का प्रतिशत 70 से 86 प्रतिशत रहना इसकी पुष्टि है. ऐसे में जब तेज धूप निकल रही तो वाष्पीकरण की प्रक्रिया बढ़ जा रही है और यही उसम भरी गर्मी का कारण बन रही है. यह वह परिस्थितियां होती हैं, जब हीट इंडेक्स बढ़ जाता है और रिकार्ड तापमान से अधिक की गर्मी का एहसास होता है. गुरुवार की सुबह का तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि गर्मी का एहसास 36 से 38 डिग्री सेल्सियस का हुआ.
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा 24 के बाद बारिश का माहौल
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न वायुदाब क्षेत्र बन रहा है, जो 22 अगस्त तक सक्रिय हो जाएगा. 24 अगस्त तक इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचने की संभावना है. ऐसे में 24 या उसके एक दिन बाद से दो-तीन दिन तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तो कुछ पर मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इस वर्षा का दायरा मंडलीय होगा. ऐसे में गोरखपुर ही नहीं बस्ती मंडल के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं. सिद्धार्थनगर और महराजगंज जैसे तराई जिलों में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बारिश हो सकती है.
इन इलाकों में बना है निम्न दबाव
मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा के उत्तरी तटीय इलाके में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है. निम्न दबाव वाले क्षेत्र का निर्माण होना चक्रवात का पहला चरण होता है. अगले 24 घंटे में इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और दबाव वाला क्षेत्र बनने की काफी संभावना है. इसके मद्देनजर ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ में, 20 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में, 21 अगस्त और 22 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में, पूर्वी राजस्थान में 22 अगस्त को और गुजरात में 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली में भारी बारिश से कई स्थानों पर जलभराव का खतरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बीते कई दिनों की तरह गुरुवार के दिन की शुरुआत भी बारिश के साथ ही हुई या फिर ऐसा कहा जाए कि आधी रात से ही बारिश हो रही है. हालांकि, पिछले एक दिन हुई बारिश में उमस भी घटी है. अमूमन देख गया है कि बारिश के रुकने के बाद उमस से लोगों का हाल बुरा हो जाता था, लेकिन दिल्ली-NCR और देश के कई इलाकों में पिछले दिन लगभग पूरे दिन हुई बारिश से लोगों को राहत मिली, लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आई जहां भारी बारिश ने कहर मचाया था। सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ जलभराव था. बुधवार को केंद्रीय जल आयोग ने कई जगहों पर अगले 24 घंटों के भीतर बाढ़ जैसे हालात होने का खतरा जताया था.
प्रयाग राज में कुछ ऐसा है मौसम
मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. मंगलवार शाम और बुधवार भोर में झमाझम बारिश के बाद मौसम जहां बदलावा हुआ था. लोगों को उमस भरी गर्मी से बारिश ने राहत दी थी. वहीं, गुरुवार सुबह से आसमान बादल गायब रहे. छिटपुट बादलों ने सूरज के तेवर को रोकने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं रहे. सुबह से ही आसमान साफ रहने से तेज धूप हुई. दोपहर में धूप का प्रकोप बढा तो उमस ने भी रंग दिखाया. दो दिन की राहत के बाद गुरुवार को एक बार फिर लोग उमस से परेशान नजर आए.
पूर्वोत्तर भारत में आज का मौसम (East India Weather)
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण पूरे पूर्वोत्तर भारत में घने बादल छाए हुए हैं. यही कारण है कि यहां पर 20 अगस्त को मूसलाधार बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की माने तो इस दौरान उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिमी बंगाल में मूसलाधार बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिससे अगले कुछ दिनों तक पूरे पूर्वोत्तर भारत के प्रभावित रहने की संभावना है.
इधर, पूर्वोत्तर भारत के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से की बात करें तो, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में भी मूसलाधार वर्षा की संभावना है. यही नहीं इन सभी स्थानों पर भारी जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. वहीं, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है. वहीं, बात करें उप हिमालय बंगाल और बिहार की तो इन क्षेत्रों में मानसून सुस्त नजर आ रहा है.
यहां भारी वर्षा की संभावना कहीं भी नजर नहीं आ रही है. हालांकि, इन स्थानों पर पूर्वी हवाएं चलेंगी लेकिन इनकी गति बहुत तेज होने के कारण कारण यहां बादल नहीं टिकेंगे. यही कारण इन क्षेत्रों में वर्षा काफी कम होने की संभावना है.
महाराष्ट्र में आज का मौसम (Maharashtra Weather Forecast today)
महाराष्ट्र के विदर्भ को छोड़कर महाराष्ट्र, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा, कोंकण गोवा में आज बादल बहुत कम नजर आ रहे. हालांकि, उत्तर में पालघर से लेकर दक्षिण में रायगढ़ और गोवा व नासिक, पुणे, सांगली, सातारा जैसे क्षेत्रों में मानसूनी वर्षा देखने को मिल सकती है.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम (Chattisgarh Weather Forecast)
अगले 24 घंटे के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
मध्य प्रदेश में अगले 4-5 दिनों का मौसम (Madhyapradesh Weather Forecast)
मध्य प्रदेश में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो अगस्त के आखिरी तक यहां वर्षा जारी रहेगी. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में अभी तक जो कम वर्षा हुई है उसकी पूर्ति इन्हीं आने वाले दिनों में होने की संभावना है.
दिल्ली में अगले सात दिन भारी बारिश की आशंका (Delhi NCR Weather forecast today)
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले सात दिन तक मानसूनी वर्षा के आसार है. इस दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने बताया कि इस दौरान कभी हल्की तो कभी भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, गुरुवार को प्रदेश भर में भारी बारिश संभव है.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को काफी जोरदार बारिश हुई है. जिसके कारण निचले स्थानों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो यहां अगस्त के अंत तक कम वर्षा की पूर्ति हो जायेगी.
इन राज्यों में भी बरस सकते हैं बादल
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले चार-पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जतायी है. विभाग के अनुसार, ठाणे और मुंबई में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश होगी. इधर, गोवा और गुजरात में भी अगले कुछ दिनों तक बादल के बरसते रहने की संभावना है.
11 राज्यों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने देश के 11 राज्यों में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना, गोवा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और हिमाचल शामिल है. विभाग के अनुसार इन राज्यों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना नजर आ रही है. उम्मीद है कि इन क्षेत्रों में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी मध्यप्रदेश के लिए जारी की है. यहां बहुत भारी बारिश की संभावना है. यही कारण है कि यहां आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क मोड में है. इने क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है. आपको बता दें कि बुधवार सुबह से ही दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि इलाकों में हो रही बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गयीं.
पिछले 24 घंटे का मौसम (Weather Yesterday)
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में गोवा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पूर्वी मध्यप्रदेश, तटीय कर्नाटक और असम में भारी वर्षा हुई है. इधर, दिल्ली, झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी अच्छी वर्षा दर्ज की गयी है. मौसम विभाग की मानें तो, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.
देशभर में सामान्य से चार फीसदी अधिक वर्षा
देशभर में मानसून काफी सक्रिय हो चुका है. भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी तक हुई वर्षा सामान्य से चार फीसदी अधिक मापी गयी है. आमतौर पर देश में 18 अगस्त तक 612.1 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी लेकिन, 639 मिमी बारिश हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश के आसार (UP weather today)
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार है. इस दौरान ठनका गिरने की भी प्रबल संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो इससे आसपास के जिले व राज्यों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इनमें दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, गुरुग्राम,पलवल, होदल, बरसाना, सोनीपत व अन्य शामिल हैं.
उत्तराखंड में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी (Uttrakhand Weather)
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और नैनीताल जिले में रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही साथ टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में आज पूरे दिन भारी वर्षा की संभावना है. इस दौरान भूस्खलन की संभावना है.
झारखंड में चल रही तेज हवाएं, हो रही बारिश
झारखंड के कई हिस्सों में बिते रात से ही तेज हवाएं चल रहीं है और बारिश का दौर जारी है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण यहां का मानसून काफी सक्रिय नजर आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज पूरे दिन स्थिति ऐसी ही बनी रह सकती है. आपको बता दें कि सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व तीज पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. जैसा कि ज्ञात हो एक दिन तीज की खरीदारी होती है. ऐसे में पूरे दिन वर्षा होने से बाजार पर असर पड़ने की संभावना है.
देश में आज का मौसम (India Weather Forecast)
बंगाल की खाड़ी से बने मौसमी सिस्टमों का प्रभाव अब मानसून में पूरी तरह से नजर आ रहा है. जिसके कारण देशभर में एक बार फिर बारिश गतिविधियां बढ़ गई है. और यही कारण है कि पूरे मध्य भारत से लेकर पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत तथा उत्तर भारत के कई हिस्सों जैसे मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में काफी अच्छी मानसूनी वर्षा देखने को मिल रही है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट और मौसम विभाग की मानें तो तीज से एक दिन पहले यानि 20 अगस्त को उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान समेत अन्य हिस्सों में अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है.
इधर, मध्य भारत के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा में भी अच्छी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी जमकर बारिश होगी. इधर, कोंकण गोवा और गुजरात में अच्छी वर्षा के आसार नजर आ रहे हैं.
Posted By : Sumit Kumar Verma