लाइव अपडेट
चेतन चौहान का क्रिकेट कैरियर
मालूम हो 72 साल के चेतन चौहान दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 2084 और वनडे में 153 रन बनाये हैं. साथ में टेस्ट में दो विकेट भी उन्होंने लिये.
कोरोना से यूपी में दूसरे मंत्री की मौत
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, चेतन चौहान 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. वो किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याएं से जूझ रहे थे. इससे पहले कोरोना संक्रमण से प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरूण का निधन हो चुका है.
पूर्व क्रिकेटर और यूपी के मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना से थे पीड़ित
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और यूपी के मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है. वो कोरोना से पीड़ित थे. हालांकि वो कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके थे. लेकिन उनका गुर्दा काम करना बंद कर दिया था और उन्हें गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Tweet
एमएस धौनी को 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए:
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एमएस धोनी को सलाह देते हुए एक ट्वीट किया. उसमें उन्होंने लिखा, 'एमएस धोनी क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं, लेकिन दूसरी किसी चीज से नहीं. चुनौतियों से लड़ने की उनकी प्रतिभा और एक टीम का नेतृत्व करने की जो क्षमता उन्होंने क्रिकेट में दिखाई है, उसकी सार्वजनिक जीवन में जरूरत है. उन्हें 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.
Tweet
प्रणब मुखर्जी की सेहत में हुआ सुधार
अभिजीत मुखर्जी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहले से काफी बेहतर हैं और पिछले दिनों के मुकाबले उनकी तबीयत स्थिर है. अभिजीत ने बताया, 'शनिवार को मैं अपने पिता को देखने अस्पताल गया था. भगवान की कृपा और आपकी सभी की शुभकामनाओं के साथ वह पहले से काफी बेहतर हैं. वह इलाज के प्रति प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही हमारे बीच वापस आएंगे.
Tweet
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार तक 18,62,258 लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोविड-19 मरीजों के बीमारी से उबरने की दर भी बढ़कर 71.91 तक पहुंच गई1
श्रद्धालुओं के लिए खुले वैष्णोदेवी मंदिर के द्वार
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णोदेवी मंदिर के कपाट श्रद्धालु के लिये खोल दिये गए हैं.
प्रयागराज में 'वीकेंड लॉकडाउन' लागू
कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रयागराज में 'वीकेंड लॉकडाउन' लागू है. उत्तर प्रदेश में कल(17 अगस्त) सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
देश में कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,89,682
देश में कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,89,682 है जिसमें 6,77,444 सक्रिय मामले, 18,62,258 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 49,980 मौतें शामिल हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 63,489 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 63,489 नए मामले सामने आए जबकि 944 मौतें हुईं.
15 अगस्त को कोरोना के 7,46,608 सैंपल जांचे गए
15 अगस्त को कोरोना के 7,46,608 सैंपल जांचे गए. अबतक कुल 2,93,09,703 सैंपल का टेस्ट हुआ है. ICMR ने यह जानकारी दी है.
यदि राष्ट्रपति चुना गया, तो खतरों से निपटने में भारत के साथ खड़ा रहूंगा: बाइडेन
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि यदि वह चुनाव जीत जाते हैं, तो उनका प्रशासन भारत के सामने मौजूद खतरों से निपटने में उसके साथ खड़ा रहेगा. बाइडेन ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करने की बात की.
बेंगलुरु हिंसा मामले में 35 और आरोपी गिरफ्तार
11 अगस्त को हुई बेंगलुरु हिंसा मामले में 35 और आरोपी गिरफ्तार हुए. अब तक कुल 340 लोग गिरफ्तार हुए हैं. बेंगलुरु पुलिस ने यह जानकारी दी है.
तुर्की में कोरोना वायरस संक्रमण की दैनिक दर पिछले 45 दिन में सर्वाधिक
तुर्की में कोविड-19 के रोजाना नए मामले सामने आने की दर बीते 45 दिन में शनिवार को सर्वाधिक रही, जहां संक्रमण के 1,256 नये मामले आये.
संक्रमित की संख्या बढ़कर 2,13,66,680
दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना का कहर जारी है. दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,13,66,680 हो गई है.
बेटी नमिता कौल ने दी श्रद्धांजलि
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य और पोती निहारिका ने आज उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' - अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' - अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप के निधन की खबर है. जानकारी के अनुसार उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था.
आज से वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शुरू
आज से वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शुरू हो रही है. कोरोना महामारी के कारण पांच महीने से यात्रा बंद थी.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 25.26 लाख हुए
कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 65,002 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई.
गांगुली ने कहा
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिटायरमेंट पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह एक युग का अंत है.
पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी का निधन
पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला देवी का निधन हो गया. सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 12,614 नए मामले, 322 लोगों की मौत, 6,844 मरीज ठीक हुए
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 12,614 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 322 और लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,614 नए मामलों के साथ ही इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,84,754 हो गई है.
Posted By : Amitabh Kumar