लाइव अपडेट
मथुरा मंदिर से सीधा प्रसारण
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा की देखें लाइव वीडियो
#WATCH: Devotees offer prayers and sing devotional songs at Krishna Janmabhoomi Temple in Mathura. #Janmashtami pic.twitter.com/qgwZBck8bc
— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2020
कृष्ण जन्माष्टमी भजन
मथुरा से सीधे लाइव राधा कृष्ण झांकी
LIVE कृष्ण जन्मोत्सव दर्शन, मथुरा, वृंदावन जन्माष्टमी भजन
यहां देख सकते हैं जन्मोत्सव का लाइव टेलिकास्ट
मथुरा के लगभग सभी मंदिरों ने जन्मलीला का लाइव टेलीकास्ट कराने की तैयारी है. कृष्ण जन्मस्थली का लाइव दूरदर्शन पर होगा. वहीं अन्य प्रमुख मंदिरों से फेसबुक और यूट्यूूब लाइव कराने की व्यवस्था की गई है. बांकेबिहारी की नगरी में हर मंदिर में अपने तरीके से आराध्य श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. चूंकि भगवान के जन्म का समय रात 12 बजे माना गया है, इसलिए अधिकतर मंदिरों में रात 12 बजे ही ठाकुरजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
इस्कॉन मंदिर में समारोह मनाया जा रहा है
नोएडा: जन्माष्टमी पर आज सेक्टर 33 में इस्कॉन मंदिर में समारोह मनाया जा रहा है. मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, मंदिर के YouTube चैनल और फ़ेसबुक पेज पर दर्शन लाइव दिखाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र भक्तों को मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं है.
Tweet
वृंदावन स्थित चंद्रोदय मंदिर के विशाल प्रांगण में आज होने वाले कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर
वृंदावन स्थित चंद्रोदय मंदिर के विशाल प्रांगण में आज होने वाले कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. मंदिर को फूल मालाओं से सजा दिया गया है. आज के दिन राधाकृष्ण का श्रंगार चमकते हुए रत्न जड़ित आभूषण और सुगन्धित फूलों के हारों से किया गया है. आज के दिन दर्शन की महत्वता और भी बढ़ जाती है. कोरोना संक्रमण को लेकर आज भक्तों की भीड़ नहीं रहेगी लेकिन झूलन कार्यक्रम का दर्शन सभी ऑनलाइन कर पाएंगे.
कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भगवान कृष्ण का मंगल अभिषेक
जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा आज कृष्णमय है. सभी मंदिरों में पूजा शुरू हो चुकी है वहीं श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भगवान कृष्ण का मंगल अभिषेक किया गया. आज सभी भक्त कान्हा का वर्चुअल दर्शन ही कर पाएंगे.
Tweet
वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर में भगवान कृष्ण का मंगल अभिषेक
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थल पर मंगल आरती संपन्न की गई. वहीं वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण का मंगल अभिषेक किया गया.
Tweet
जन्मभूमि के आस-पास की सुरक्षा कड़ी की गई.
कोरोना की वजह से इस बार मथुरा और वृंदावन के हर मंदिर को 10 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक बाहर से आए लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं जन्मभूमि के आस-पास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मंदिर के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.इस साल ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब जन्माष्टमी के दिन पूरे मथुरा को विरान देखा जा रहा है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में मंगल आरती संपन्न
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में जन्माष्टमी की पूजा शुरू हो गई है. कान्हा के जन्मस्थल पर सुबह का पूजन शुरू हो चुका है. आज सुबह मंदिर के गर्भगृह में मंगल आरती संपन्न की गई. वहीं कान्हा के जन्म का दर्शन आज लाइव टेलिकास्ट के जरिए कराया जाएगा.जिसका इंतजार मथुरा समेत पूरे देश में है.
Tweet