लाइव अपडेट
पूर्वांचल में बढ़ रही है उमस
पूर्वांचल में मौसम के अजब रंग इन दिनों देखने को मिल रहे हैं. दिन भर उमस के बीच मंगलवार की रात से जो बारिश शुरू हुई वह आधी रात के बाद भी जारी रही. बारिश हाेने की वजह से उमस में कमी और तापमान में भी कमी दर्ज की गई। जबकि बुधवार की सुबह दोबारा आसमान में बादलों की आवाजाही और धूपछांव के मेल की वजह से उमस का स्तर भी बढ़ गया है.
धनबाद और उसके आस पास के क्षेत्रों में हो रही बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर से बुधवार को धनबाद और आसपास के इलाकों में सुबह से ही झमाझम बारिश होती रही. इस दौरान शहर के आसमान में काले घने बादल छा जाने के कारण कई बार दिन में अंधेरा हो गया. हालांकि, कई बार हवा के बहाव के साथ आसमान से बादल गायब भी हुई, जिसके कारण क्षण भर के लिए तेज धूप भी निकली.
देश के इन भागों में बाढ़ का खतरा
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने बुधवार को देश के विभिन्न हिस्सों के लिए अचानक आई को बाढ़ को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. सीडब्ल्यूसी के एक ट्वीट के अनुसार, गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक उपखंड के कुछ हिस्सों पर उच्च जोखिम रहेगा. केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक उपखंड के कुछ हिस्सों पर उच्च जोखिम रहेगा. मध्यम से कम जोखिम झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ उपखंड के कुछ क्षेत्रों पर रहेगा. जल आयोग ने इस क्षेत्र के लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है.
Tweet
दिल्ली में हुई बारिश, कल भी बादल छाए रहेंगे
उमस और गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बुधवार को राहत मिली. दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, कोटला मुबारकपुर में बुधवार को हल्की बारिश हुई. वहीं नोएडा में भी कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक बुधवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
देश के पूर्वी के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश
देश के पूर्वी भाग ओडिशा के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है और यह सिलसिला इस सप्ताहांत तक चलने की उम्मीद है. ओडिशा के उत्तरी और दक्षिणी तटीय इलाके में मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है जबकि भीतरी हिस्से और पुरी जिले के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो रही है.
झारखंड के इन जिलों में कुछ देर में बारिश
झारखंड के जामताडा, बोकारो और धनबाद जिले में कुछ घंटों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
ऑरेंज अलर्ट जारी
आईएमडी ने इस हफ्ते के लिए केरल के इडुकी, मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अन्य जिलों के लिए इसी अवधि के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
गुजरात में अगले तीन दिनों तक बारिश
गुजरात में, आईएमडी ने पूरे प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं मंगलवार से शुक्रवार के बीच राज्य के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है.
मुंबई, ठाणे और पालघर में भारी बारिश
महाराष्ट्र में मुंबई और पड़ोसी जिलों ठाणे तथा पालघर में बुधवार सुबह भारी बारिश हुयी तथा मौसम विभाग ने क्षेत्र में घने बादल छाए रहने के मद्देनजर दिन में और तेज बारिश का अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र के उप महानिदेशक के एस होसलीकर ने बताया कि पालघर के दहाणू में स्थित मौसम केंद्र ने बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे तक 12 घंटों में 364 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की.
रेड अलर्ट जारी
महाराष्ट्र में, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और राज्य के कुछ और इलाके के लिए बुधवार को रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, ठाणे, पालघर, नासिक के लिए बुधवार और बृहस्पतिवार दो दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई.
बिहार में बहने वाली कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर
बिहार में बहने वाली कई नदियां जैसे बागमती, बूढ़ी गंडक, कमलाबलान, अधवारा, खिहोरी, महानंदा और घाघरा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा नदी में कई स्थानों पर जलस्तर छह से 18 सेंटीमीटर तक बढ़ा है.
बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 19
बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 19 हो गई. वहीं राज्य के 16 जिलों में 63.60 लाख बाढ़ से प्रभावित हुए हैं जो सोमवार के मुकाबले सात लाख अधिक है.
अयोध्या में दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे
अयोध्या में दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ कुछ जगहों पर आंधी-पानी की संभावना है. हवाओं की बात करें तो यहां 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा ले हवाएं चलेंगी. वहीं शाम के वक्त भी अयोध्या में आंशिक रूप से बादल छाए हुए रहेंगे, जिसके चलते धुंध देखने को मिल सकती है.
अयोध्या में सुबह से ही जोरदार बारिश
अयोध्या में सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. तेज हवाएं चलने से कई जगहों पर कार्यक्रम के लिए लगे हार्डिंग पर असर पड़ा है. इस बारिश के कारण कई जगह सड़क के किनारे जो सजावट की गई थी वो भी कुछ अस्तव्यस्त हो गयी है.
अयोध्या का मौसम
अयोध्या में मौसम के चलते हैं कई जगह सड़क के किनारे जो सजावट की गई थी वो भी अस्त व्यस्त हो गयी है. अयोध्या में आज आधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्यिस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्यिस के रहने का अनुमान है.
]हुबली में कल रात से लगातार बारिश
कर्नाटक के हुबली में कल रात से लगातार बारिश हो रही है.
मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी
महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश
केरल के कुछ इलाकों, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने गुजरात के बड़े इलाके में अगले तीन दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
बाढ़ की वजह से छह और लोगों की मौत
बिहार में मंगलवार को बाढ़ की वजह से छह और लोगों की मौत हो गई.
सोमवार से हो रही है भारी बारिश
तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में सोमवार से हो रही भारी बारिश की वजह से करीब 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
उत्तर प्रदेश के 16 जिले बाढ़ से प्रभावित
उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश के 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं उत्तराखंड के बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है.