लाइव अपडेट
इडुक्की जिले में भूस्खलन के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28 हुई
केरल के इडुक्की जिले में तीन दिन पहले हुए भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों के मलबे से रविवार को दो और लोगों के शव मिलने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28 हो गई.
झारखंड के सरायकेला-खरसांवा में अगले कुछ घंटो में बारिश
झारखंड के सरायकेला-खरसांवा में अगले कुछ घंटो में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
केरल के कोट्टायम डूबा नेहरू स्टेडियम
Tweet
केरल के कोट्टायम में नेहरू स्टेडियम आंशिक रूप से जलमग्न हो गया है. इस क्षेत्र में लगातार बारिश के हो रही है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कोट्टायम जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कर्नाटक में रेड अलर्ट
Tweet
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के तालुका में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. तस्वीरों में देखें, कैसे खतरे निशान से ऊपर बह नेत्रावती नदी.
केरल में भूस्खलन से अबतक 28 लोगों की मौत
Tweet
इडुक्की जिला से एक और शव बरामद किया गया है. केरल के राजमला में हुए भूस्खलन से अभी तक कुल 28 लोगों की मौत हो गई है.
केरल के लिए जारी हुआ रेड, ओरेंज और येलो अलर्ट
Tweet
आईएमडी ने केरल के विभिन्न जिलों में लगातार हो रही वर्षा के बाद रेड, ओरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
रेड अलर्ट- अलापुझा, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड.
ऑरेंज अलर्ट- कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और पलक्कड़.
येलो अलर्ट- तिरुवनंतपुरम.
तटीय महाराष्ट्र में फिर से सक्रिय हो सकता है मानसून
पिछले दो दिन में शहर और उपनगरों में 20 मिलीमीटर से 45 मिलीमीटर तक बारिश हुई.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मुंबई और तटीय महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में सोमवार से दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है. पिछले दो दिन में मुंबई तथा पड़ोसी इलाकों में मध्यम बारिश हुई है. विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मुंबई में बुधवार को रिकॉर्ड बारिश हुई. उन्होंने बताया, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून के मुंबई समेत तटीय महाराष्ट्र में 10-11 अगस्त से फिर से सक्रिय होने की संभावना है. विभाग की मानें तो यह एक हफ्ते तक सक्रिय रह सकता है.
उत्तर भारत में मानसून कल से सक्रिय (North India Weather)
10 से 12 अगस्त के दौरान उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और आंधी की भी संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में दिल्ली-एनसीआर, पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी अच्छी बारिश होने के आसार है.
दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम (Delhi NCR Weather Today)
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 3 दिनों से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. जिससे करोड़ो दिल्लीवासियों को राहत मिली है. उमस और गर्मी से इनका हाल बेहाल था. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) की मानें तो अभी कुछ दिनों तक दिल्ली और आसपास का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे और प्रतिदिन हल्की वर्षा भी दर्ज की जायेगी. आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है. जिससे आद्र हवाएं पूर्वोतर भारत से होते हुए उत्तर भारत की ओर आ रही हैं. यही कारण है कि पूरे उत्तर भारत में दोबारा मानसून के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा दर्ज की जायेगी और बादलों का आना-जाना लगा रहेगा. आपको बता दें कि शनिवार को भी मौसमी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गयी. शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस थी.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से दिल्ली-एनसीआर पहुंचने वाली आद्र हवाओं के अलावा अरब सागर से पश्चिमी दिशाओं से भी हवाएं राष्ट्रीय राजधानी की ओर आ रही है. जिसके कारण बारिश गतिविधियों में इजाफा होगा. विभाग के अनुसार 10 अगस्त से यहां 12 अगस्त तक अच्छी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
पूर्वोतर राज्य में आज का मौसम (East India Weather)
झारखंड, बिहार, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, उप हिमालय पश्चिमी बंगाल, मिजोरम, असम, मेघालय तथा सिक्कीम के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. इधर, झारखंड, बिहार और बंगाल में भी बारिश के बढ़ने की संभावना है. ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने की संभावना है.
लेकिन फिलहाल इन राज्यों में बारिश गतिविधियां हल्की से मध्यम दर्जे की होंगी. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना है.
देश में आज का मौसम (India Weather Today)
देश में मॉनसून फिर से सक्रिय हो चुका है. इसी क्रम में आज से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में बारिश बढ़ने की संभावना है. इधर, मध्य प्रदेश के भी अधिकांश हिस्सों के अलावा, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, कोंकण गोवा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय कर्नाटक व केरल में भी इस दौरान अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भी आज मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है. हालांकि, उत्तर भारत के अन्य हिस्सों के लिए एक और दिन का इंतजार करना पड़ सकता है.
Posted By : Sumit Kumar Verma