22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shakuntala Devi movie review: शकुंतला देवी में विद्या बालन के नंबर गेम को क्या पसंद कर रहे दर्शक, पढ़िए रिव्यू, क्रिटिक्स रेटिंग और पब्लिक रिएक्शन

Vidya Balan Shakuntala Devi released: विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ आज OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गई है. फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रहे हैं. इसमें विद्या बालन के अलावा सान्या मल्होत्रा और अमित साध भी है. सान्या ने शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बैनर्जी का रोल निभाया है, वहीं अमित साध ने शकुंतला देवी के दामाद अजय का रोल निभाया है. फिल्म शकुंतला देवी मानव कंप्यूटर के नाम से मशहूर रहीं गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक है.

लाइव अपडेट

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक सुजॉय घोष का ट्वीट

नागपुर पुलिस ने फिल्म की कुछ ऐसे तारीफ की

फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन

विद्या बालन ने फिल्म को लेकर कहा

अमित साध का ट्वीट

फिल्म में सान्या मल्होत्रा के पति का किरदार अमित साध निभा रहे हैं. अमित साध ने ये लिखा

फैंस को पसन्द आ रही विद्या बालन की एक्टिंग

फिल्म में विद्या बालन ने शकुंतला देवी के युवा से लेकर उम्रदराज किरदार को बखूबी निभाया है. अनुपमा के किरदार में सान्या मल्होत्रा और अनुपमा के पति के किरदार में अमित साध ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है. वहीं, अन्य सितारों ने भी शानदार काम किया है.

तापसी पन्नू ने फिल्म के बारे में ये कहा

पैसा वसूल है फिल्म

फिल्म में आपको एंटरटेनमेंट-ड्रामा का फुल डोज देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है. फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे हैं. इसकी स्क्रिप्ट नयनिका महतानी और डायलॉग्स इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं. फिल्म में महिलाओं के अधिकारों को लेकर भी काफी बात की गई है. शकुंतला देवी की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस नहीं किया जाना चाहिए. वो एक ऐसी शख्सियत थीं जिनकी जिंदगी को करीब से देखने के मौके को बिल्कुल नहीं गंवाना चाहिए. वहीं, फिल्म में सचिन-जिगर का म्यूजिक अच्छा है.

फिल्म की कहानी

फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा है और इसमें शंकुतला देवी के जीवन से जुड़ी कई बातों को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह बेंगलुरु के एक छोटे से गांव से शुरू होती है, जहां शंकुतला देवी का जन्म होता है. 5 साल की उम्र से ही लोगों को शकुंतला के मैथ्स को लेकर खास टैलेंट का चल जाता है. इस प्रतिभा के दम पर उनके नाम का डंका मैसूर से निकल पूरी दुनिया में बजता रहा. इस बीच शकुंतला देवी के परिवार मे कुछ ऐसी भी घटनाएं होती है जिससे वह अपने पिता से नफरत करने लगती है. फिल्म में शकुंतला देवी की प्रतिभा और उनकी पर्सनल लाइफ को दिखाया गया है. शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा का किरदार सान्या मल्होत्रा निभा रही हैं जो अपनी मां से असंतुष्ट हैं.

TMKOC : जब जेठालाल ने Indian Idol के मंच पर बबीता जी के लिए गाया ये रोमांटिक गाना, ऐसा था अय्यर का रिएक्‍शन... VIDEO

जानें शकुंतला देवी के बारे में

शकुंतला देवी मैथ्स जीनियस के तौर पर जानी जाती थीं. उन्होंने कई किताबें भी लिखीं जिसमें नॉवेल, मैथ्स पर बेस्ड बुक्स, पजल और एस्ट्रोलॉजी बुक्स भी शामिल हैं. उनकी किताब ‘द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल्स’ को भारत में होमोसेक्सुअलिटी पर बेस्ड पहली स्टडी के तौर पर लिया जाता है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम

दुनिया भर में अपनी गणितीय क्षमता का लोहा मनवाने वाली ‘मानव कंप्यूटर' शकुंतला देवी को अपनी उपलब्धि के करीब 40 साल बाद मरणोपरांत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से आधिकारिक प्रमाणपत्र दिया गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने औपचारिक रूप से शकुंलता देवी के मानव कंप्यूटर होने का प्रमाणपत्र उनकी बेटी को सौंपा.

अमेज़न प्राइम वीडियो पर फिल्म रिलीज़

‘शकुंतला देवी’ आज OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है. विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी मानव कंप्यूटर के नाम से मशहूर रहीं गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें