मुख्य बातें
Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. एएनआई के मुताबित शनिवार को देश भर में कोरोना संक्रमण (corona virus new cases) के 48,916 नये मामले सामने आये और 757 लोगों की मौत (Coronavirus new death) हुई. देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हो गयी है. देश में अब तक कोरोना वायरस के कारण करीब 31,358 लोगों की जान जा चुकी है. देश के सात राज्यों से रिकॉर्ड नये केस दर्ज किये गये हैं. कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. पिछले तीन सप्ताह में देश में कोरोना के मामले दोगुने हो गये हैं.