10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood Live Updates: 9 लाख से अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में, डूबने से अब तक 18 की मौत

Bihar Flood Live Updates: बिहार में बाढ़ की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. राज्य के करीब 9 लाख की अिधक आबादी बाढ़ की चपेट में है. यहां बाढ़ का पानी घुस गया है. 12 हजार लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. 271 सामुदायिक रसोई चल रही है. गोपालगंज में सात जगहों पर बांध टूटा है. हजारों एकड़ क्षेत्र में पानी फैल गया है. कई जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. डूबने से अब तक 18 की मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर भी पानी आ गया है. दरभंगा और समस्तीपुर के बीच पहले से ही रेलमार्ग बंद हो चुका है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित सभी परिवारों को बाढ़ राहत राशि वितरण का कार्य जल्द शुरू करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को छह- छह हजार रुपये की सहायता उपलब्ध कराने में धनराशि की कमी नहीं होने दी जायेगी. बाढ़ पर अपडेट जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ....

लाइव अपडेट

गोपालगंज के डीएम पहुंचे बरौली प्रखंड, लिया राहत शिविर का जायजा

गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में पानी फैल गया है. डीएम अरशद अजीज ने बरौली के तीन पंचायतों का दौरा किया और वहां चलाये जा रहे राहत शिविर को भी देखा. जिले में कई जगहों पर एयरफोर्स द्वारा एयर ड्रॉपिंग भी करायी गयी है. डीएम ने बताया कि नवादा गांव के चारो तरफ पानी बह रहा है लेकिन पंचायत भवन और वहा का पूरा गांव ऊंचे स्थान पर है इसलिए वहां लोगों के घरो में बाढ़ का पानी नहीं घुसा है.

पूर्वी चम्पारण में मेडिकल टीम को अलर्ट

पूर्वी चम्पारण: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने संग्रामपुर में टूटे तटबंध का निरीक्षण किया. फ्लड कंट्रोल के अभियंता को शीघ्र बांध की मरम्मती करने का निर्देश दिया. साथ ही मेडिकल टीम को अलर्ट रहने और कम्युनिटी किचन चलाने का निर्देश दिया.

चार जिलों में अलर्ट जारी

पटना : मौसम विभाग ने बक्सर, भोजपुर, समस्तीपुर व बेगूसराय जिले में अगले 3 घंटों में वर्षा और वज्रपात होने की आशंका जतायी है. लोगों ने अपील की गयी है कि बादल छाने के बाद बिना कारण घर से बाहर न निकलें. स्नान व अन्य कार्यों के लिए नदियों में जाने से भी लोगों को परहेज करने को कहा गया है.

बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे डीएम

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा साहेबगंज प्रखंड के रुप छपरा पंचायत में गंडक नदी के तटबंध का निरीक्षण तथा बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात और कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया .

डीएम ने बाढ़ राहत कार्य का जायजा लिया

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने उत्तर बिहार के बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में राहत सामग्री की पैकेजिंग का जायजा लिया.

दरभंगा हवाई अड्डा पर उतरा भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर

दरभंगा: जिलाधिकारी की पहल पर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दरभंगा हवाई अड्डा पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का आगमन हुआ. आपदा प्रबंधन शाखा, दरभंगा द्वारा उन्हें 1050 राशन पैकेट उपलब्ध कराया गया.

बंजरिया के नये इलाकों में फैल रहा बाढ़ का पानी

बंजरिया. सिकरहना नदी का पानी तेजी से फैल रहा है. शनिवार को प्रखंड के नये इलाके बंजरिया, दरोगा टोला, सिंघिया सागर, अंबिका नगर, सिंघिया गुमटी, सिंघिया हिवन, रतनपुर सहित अन्य गांव पानी से पूरी तरह घिर गए हैं. वही सिंघिया गुमटी से जानपुल चौक व सिंघिया गुमटी से चांदमारी चौक आने-जाने वाले मार्ग पर दो फीट से अधिक पानी बह रहा है.

पूर्वी चंपारण में नौ प्रखंड बाढ़ग्रस्त

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, सिकरहना आदि से करीब नौ प्रखंड प्रभावित हुए हैं. समाहरणालय स्थित लुमनी भवन में पीड़ितों के लिए बन रहे राहत पैकेट का आयुक्त पंकज कुमार ने शुक्रवार की शाम निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.इधर, गंडक नदी का गोपालगंज में दो जगह बांध टूट जाने के कारण पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर भवानीपुर में टूटे चंपारण तटबंध पर पानी का दबाव कम हुआ है, लेकिन पानी की रफ्तार तेज है.

रोसड़ा में बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर

रोसड़ा रोसड़ा में बूढ़ी गंडक नदी लगातार उफान पर है. जलस्तर में काफी तेज गति से वृद्धि हो रही है. लगातार बढ़ रहे नदी का पानी अब तटबंध पर दबाव बनाने लगा है. बताया कि डेढ़ सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहे जलस्तर के कारण शनिवार की संध्या 6:00 बजे तक डेंजर पॉइंट 42.63 मीटर से बढ़कर 44.33 मीटर रही.

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक व हायाघाट में बागमती के जलस्तर में उछाल

समस्तीपुर. बारिश व बाढ़ से उफना रही नदियों पर पानी का दबाव कम होता नहीं दिखाई दे रहा है. नदियां अपना विकराल रूप धरी हुई हैं. शुक्रवार की देर रात नदियों के जलस्तर में इजाफा तेजी से होता रहा. रात भर में बुढ़ी गंडक समस्तीपुर रेल पुल के पास 9 सेंटीमीटर बढ़ गयी. शुक्रवार की शाम 6 बजे समस्तीपुर रेल पुल के पास बूढ़ी गंडक 46.41 मीटर पर बह रही थी. कुछ यही रवैया हायाघाट के पास बागमती नदी का रहा. शुक्रवार की शाम 6 बजे यहां नदी 46.92 मीटर पर बह रही थी जो बढ़कर 47.16 मीटर पर हो गयी. 24 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर

जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि गंगा नदी भागलपुर और कहलगांव में तेजी से बढ़ रही है. गंडक नदी का बहाव अब गंगा नदी की ओर से होने लगा है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के कटाव वाले स्थलों पर एक से दो दिनों में मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा.

गंडक का जलस्तर बढ़ने की आशंका

26 और 27 जुलाई को गंडक नदी के इलाके में नेपाल और बिहार कैचमेंट में भारी वर्षा की आशंका जतायी गयी है. इसको लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. प्रदेश में 74 प्रखंड के नौ लाख साठ हजार से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में है.

कटाव वाले स्थानों की निगरानी

गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के गंडक नदी में कटाव वाले स्थानों की निगरानी की जा रही है. दोनों जिले के जिलाधिकारी और इंजीनियरों की टीम ने शनिवार को कटाव वाले स्थल पकहां, संग्रामपुर और देवापुर का हवाई जायजा लिया.

हेलीकॉप्टर से गिराये गये फूड पैकेट

पटना. बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को गोपलगंज और दरभंगा जिले के छह स्थानों पर हेलीकाप्टर से फूड पैकेट गिराये. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक गोपालगंज के तीन और दरभंगा के तीन इलाके में वायु सेना के हेलीकाप्टर से फूड पैकेट गिराये गये.

आपदा के पूर्वानुमान के अनुसार होंगी सारी व्यवस्थाएं

सीएम ने एक अणे मार्ग स्थित संवाद से सरकारी अमले को यह संदेश दे दिया कि सारी व्यवस्थाएं एसओपी के अनुसार ही की जानी हैं. आपदा के पूर्वानुमान के अनुसार सारी व्यवस्थाएं रखनी हैं. सीएम का मानना है कि राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें