लाइव अपडेट
मैं बिल्कुल ठीक हूं, कोरोना योद्धाओं को प्रणाम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों मैं बिल्कुल ठीक हूं, कोरोना योद्धाओं की टीम बहुत समर्पित है. मैं प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को प्रणाम करता हूं, जो अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरों की ज़िंदगी बचाने के काम में लगे हुए हैं.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 70 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,126 हुई
अरुणाचल प्रदेश में नौ सुरक्षा कर्मियों समेत 70 और लोगों में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में ऐसे मामलों की संख्या 1,126 हो गई है.
पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,226 नये मामले सामने आए
पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,226 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,73,112 हो गए.
दिल्ली सरकार शहर की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए रोजगार के और अवसर पैदा करेगी
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार शहर की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की खातिर रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू करेगी. दिल्ली सरकार जॉब पोर्टल शुरू करेगी… जो भर्तियां करने वाली कंपनियों और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक साझा मंच के तौर पर काम करेगा.
ओडिशा में कोविड-19 के 1,376 नये मामले
ओडिशा में कोविड-19 के 1,376 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 25,000 के पार पहुंच चुकी है जबकि 10 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 140 हो चुकी है.
सिनक्लेयर ने ‘फाउची की साजिश थ्योरी' वाला शो वापस लिया
सिनक्लेयर ब्रॉडकास्ट ग्रुप ने शनिवार को कहा कि वह अपने ‘‘अमेरिका दिस वीक'' के उस संस्करण को वापस ले रहा है जिसमें शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. एंथनी फाउची और कोरोना वायरस से जुड़ी कथित साजिश की थ्योरी पर चर्चा की गई थी.
बीते 24 घंटों में देश में जिन 705 लोगों की मौत हुई उनमें से 257 की महाराष्ट्र, 89 की तमिलनाडु, 72 की कर्नाटक, 52 की आंध्र प्रदेश, 42 की पश्चिम बंगाल, 39 की उत्तर प्रदेश, 29 की दिल्ली, 22 की गुजरात, 14 की बिहार, 12 की झारखंड, 11 की राजस्थान और 10 लोगों की मौत ओडिशा में हुई. पंजाब और जम्मू कश्मीर में नौ, मध्य प्रदेश में आठ, हरियाणा में सात, केरल में पांच, गोवा में चार, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, उत्तराखंड और नगालैंड में तीन-तीन जबकि असम और लद्दाख में एक-एक मरीज ने इस संक्रामक रोग के कारण जान गंवाई
झारखण्ड में अबतक 7892 पॉजिटिव केस
झारखण्ड में अबतक 7892 पॉजिटिव केस हैं जिसमें 4288 सक्रिय केस हैं और 3521 ठीक हो चुके हैं. अबतक यहां 83 मौतें हुईं हैं.
देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,85,522
देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,85,522 है जिनमें 4,67,882 सक्रिय मामले, 8,85,577 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 32,063 मौतें शामिल हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,661 नए मामले, 705 मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,661 नए मामले सामने आए हैं जबकि 705 मौत हुईं हैं.
उत्तर कोरिया ने कोविड-19 के संदिग्ध मामले को लेकर केसोंग शहर में लगाया लॉकडाउन
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई सीमा के पास केसोंग शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि ‘‘यह क्रूर वायरस'' देश में घुस गया है.
25 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,62,91,331 सैंपल का टेस्ट
25 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,62,91,331 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4,42,263 सैंपल का टेस्ट कल किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है.
दीमापुर में रविवार से दो अगस्त तक लॉकाडाउन
नगालैंड की राजधानी कोहिमा में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू है. दीमापुर में रविवार से दो अगस्त तक लॉकाडाउन लागू किया जाएगा.
लोगों का घर पर इलाज हो रहा है
कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. लोगों का घर पर इलाज हो रहा है.
युवक ने की आत्महत्या
बिहार की राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली मुरारपुर तथागत नगर में मुहल्ला निवासी 39 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक ने घर में ही पंखा के हुक से झूल कर जान दे दी. कोरोना संक्रमित होने के बाद से वह तनाव में था.
गोवा में 146 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए
गोवा में 146 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,686 हो गई है, जिनमें से 1,606 सक्रिय मामले और 3047 रिकवर हैं. मरने वालों की संख्या 33 है.
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,212 नए मामले
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,212 नए मामले सामने आए और 1,067 मौतें हुईं. अमेरिका में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 41,74,437 है और अब तक कोरोना वायरस से 1,46,391 मौतें हुईं हैं.
नगालैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत
नगालैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण की वजह से पहले व्यक्ति की मौत हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि 50 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,289 हो गई. इन सभी चार लोगों की मौत दीमापुर जिले में हुई है.
भारत में कोविड-19 के मामले 13 लाख के पार, मृतकों की संख्या 31,358 हुई
भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या 13 लाख के आंकड़े को पार कर गई. महज दो दिन पहले संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे. इस संक्रामक रोग से अब तक देश में 8,49,431 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
कम कीमत में कोविड-19 की जांच के लिए आईआईटी खड़गपुर ने विकसित किया उपकरण
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के अनुसंधानकर्ताओं ने कोविड-19 संक्रमण की त्वरित जांच के लिए कम कीमत वाला एक उपकरण विकसित किया है और दावा किया है कि इससे गरीबों को लाभ होगा.
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 7886
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9 और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 85 हो गयी है. 259 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7886 पहुंच गया है.
रांची के रिम्स में न्यायिक हिरासत में लालू यादव की कोरोना वायरस की जांच की गयी
चारा घोटाला मामले में 14 वर्ष कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में यहां रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए नमूना लिया गया जिसकी रिपोर्ट रविवार तक आने की संभावना है.
बिहार : कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को ‘विशेष परिवार पेंशन'
बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी.
मेघालय में कोविड-19 के 59 नए मामले, कुल संख्या 646 हुई
मेघालय में कोविड-19 के 59 नए मामले आने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में अभी तक 646 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
बिहार में कोविड-19 के 2,803 नए मामले, मरने वालों की संख्या 232 हुई
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,803 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 11 लोग की मौत हुई है.
पुलिस अधीक्षक एवं उपाधीक्षक समेत कुल 477 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
झारखण्ड में एक अपर पुलिस अधीक्षक, एक उपाधीक्षक और पांच पुलिस निरीक्षकों समेत अब तक 477 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,332 हुई
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 42 लोग की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 1,332 लोग की मौत हुई है.
Posted By : Amitabh Kumar