लाइव अपडेट
तमिलनाडु में 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि अगस्त में सभी पांच रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान कोई छूट नहीं दी जाएगी.
कोरोनावायरस के मामले 17 मिलियन पहुंचे
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले 17 मिलियन पहुंच चुके हैं.
ओडिशा में कोविड-19 के मामले 30 हजार के पार
ओडिशा में कोविड-19 के 1,203 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,000 के पार पहुंच गई. वहीं 10 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 169 हो गई.
तेलंगाना में आज कोरोना वायरस के 1,811 नए मामले
तेलंगाना में आज कोरोना वायरस के 1,811 नए मामले सामने आए और 13 मौतें हुईं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 60,717 है जिसमें 44,572 ठीक हो चुके मामले और 505 मौतें शामिल हैं.
रिपब्लिकन सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पेलोसी ने सदन में मास्क पहनना किया अनिवार्य
अमेरिका में प्रतिनिधिसभा की स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने कांग्रेस के एक रिपब्लिकन सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सदन में मास्क पहनने पर जोर दिया. टेक्सास का प्रतिनिधित्व करने वाले लुई गोहमर्ट के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जो कई बार मास्क पहनने से मना करते आए हैं और मतदान भी उन्होंने मास्क पहने बिना ही किया था.
राजस्थान में 365 नए कोविड 19 मामले
राजस्थान में 365 नए कोविड 19 मामले और 9 मौतें रिपोर्ट की गई. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 40,145 है और कुल 663 मौतें हुई हैं. राज्य में 11,097 सक्रिय मामले, 28,385 रिकवरी और 27,108 डिस्चार्ज मामले हैं.
देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 15,83,792 हो गई है
देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 15,83,792 हो गई है जिसमें 5,28,242 सक्रिय मामले शामिल हैं. अच्छी बात ये है कि इनमें से 10,20,582 ठीक हो चुके हैं. देश में अबतक 34,968 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 52,123 मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 52,123 मामले सामने आए हैं जबकि 775 लोगों की मौत हुई है.
29 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोविड 19 सैंपलों की कुल संख्या 1,81,90,382
29 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोविड 19 सैंपलों की कुल संख्या 1,81,90,382 है, जिसमें 4,46,642 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया. यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने दी है.
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,50,000 हुई
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,50,000 हुई जो दुनिया के किसी भी देश में इस वैश्विक महामारी के कारण जान गंवाने वालों की सर्वाधिक संख्या है.
मणिपुर सरकार ने लॉकडाउन के कारण फंसे म्यामां के 21 नागरिकों को वापस भेजा
मणिपुर सरकार ने तेंगनोपाल जिले में भारत-म्यामां सीमा पर स्थित एक शहर में फंसे म्यामां के 21 नागरिकों को बुधवार को उनके देश भेज दिया. अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ये लोग मोरे शहर में फंस गए थे.
रिकवर संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार
भारत में कोविड-19 रिकवर संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार हुई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज ये जानकारी दी है.
अमेरिका में कोरोना
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 1267 लोगों की मौत हो गयी है.
झारखंड में 10 हजार के पार हुआ कोरोना
झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,000 के पार पहुंच गया है. बुधवार को यहां 495 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, पांच संक्रमितों की मौत हुई है. इससे मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 99 पर पहुंच गया है.
बिहार में कोरोना के 2328 और केस मिले
बिहार में कोरोना के 2328 और केस मिले हैं. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 38 जिलों में 1528 और सोमवार को 36 जिलों में 800 नये केस मिले. इसके साथ ही पॉजिटिवों की कुल संख्या बढ़कर 45,919 हो गयी है.
स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रहेंगे
सरकार ने देशभर में अनलॉक 3 के लिए बुधवार को दिशानिर्देश जारी कर दिये, जिनमें कंटेनमेंट जोन के बाहर और अधिक गतिविधियों की अनुमति दी गयी है, लेकिन स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. राजनीतिक और धार्मिक समागमों पर भी रोक जारी रहेगी. कोरोना वायरस के कारण 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद से सरकार ने पहली बार योग संस्थानों और जिम को पांच अगस्त से खुलने की अनुमति दी है, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय अलग से मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगा.
जिम और योगा सेंटर खोलने की इजाजत
5 अगस्त 2020 से सरकार ने जिम और योगा सेंटर को दोबारा खोलने की इजाजत दी है. सभी जिम और योगा सेंटर को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.
आगरा में कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आये
आगरा में कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1701 हो गयी है.
कश्मीर में कोविड-19 के 540 नए मामले, 15 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 540 नए मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 19,419 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
मुंबई में कोविड-19 के 1,118 नए मामले
मुंबई में कोविड-19 के 1,118 नए मामले आने के साथ ही मुंबई में बुधवार तक कुल 1,11,964 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Posted By : Amiatbh Kumar