12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Crisis Update: राजभवन से होटल लौटे कांग्रेसी विधायक, CM गहलोत ने बुलायी कैबिनेट की मीटिंग

Rajasthan Political Crisis Live Update, sachin pilot, Ashok Gehlot: राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के लिए आज का दिन काफी अहम साबित होने वाला है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और 18 कांग्रेस विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है. अयोग्यता नोटिस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि स्पीकर अभी बागी विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते. पहले का फैसला लागू रहेगा. स्पीकर के नोटिस के खिलाफ पायलट गुट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. आज राजस्थान की राजनीति में क्या क्या हो रहा है? पढ़ें लाइव अपडेट..

लाइव अपडेट

राजभवन से होटल लौटे कांग्रेसी विधायक, CM गहलोत ने बुलायी कैबिनेट की मीटिंग

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का समर्थन कर रहे कांग्रेस विधायक अब राजभवन से निकल गये हैं. राजभवन में उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए. मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की थी. लेकिन राज्यपाल ने कुछ समय मांगा है. अब आज रात 9:30 बजे गहलोत ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

राजभवन में रातभर धरना देंगे गहलोत समर्थक विधायक, टेंट लगाने की तैयारी

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थक विधायकों ने राजभवन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि वे रातभर राजभवन परिसर में ही धरना देंगे. तंबू लगाने की भी योजना बन रही है.

राजभवन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गहलोत समर्थक विधायक

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायक राजभवन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब तक राज्यपाल कलराज मिश्र विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी नहीं देंगे तब तक सभी विधायक राजभवन में धरने पर बैठे रहेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जनता राजभवन का घेराव करती है तो उसमें मेरा कोई दोष नहीं होगा.

गहलोत के समर्थन में विधायक कर रहे हैं नारेबाजी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में राजभवन पहुंचे कांग्रेस के विधायक वहां नारेबाजी कर रहे हैं.

सीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, समर्थक विधायक भी पहुंचे हैं राजभवन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. उनके समर्थक विधायक भी राजभवन परिसर में मौजूद हैं.

विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे सीएम गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सभी विधायक बस में बैठकर राजभवन पहुंच गए हैं. यहां राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा का सत्र बुलाने की अपील की जाएगी. चर्चा है कि विधानसभा सत्र ना बुलाने पर गहलोत विधायकों संग धरने पर बैठ सकते हैं.

राजस्थान भाजपा की चार बजे प्रेस कांफ्रेंस

राजस्थान में अभी कांग्रेस के अंदर दंगल चल रहा है और भाजपा दर्शक की तरह पूरा नजारा देख रही है. हालांकि, भाजपा का कहना है कि वह हर कदम पर नजर बनाए हुए है. खबर है कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

राजभवन के लिए रवाना

खबर है कि सीएम अशोक गहलोत और तमाम विधायक चार बसों से राजभवन के लिए रवाना हो चुके हैं. थोड़ी देर में पूरा गहलोत गुट राज्यपाल से मुलाकात करेगा. इसमें दिल्ली से आए कांग्रेस के बड़े नेता भी मौजूद हैं.

गहलोत कर रहे मंत्रियों के साथ बैठक

सीएम अशोक गहलोत राजभवन जाने पहले अपने सभी समर्थक विधायकों के संग होटेल फेयरमाउंट में बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस नेता अजय माकन भी इसमें मौजूद हैं.

विधानसभा सत्र बुलाएं राज्यपाल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान देते हुए कहा कि अगर राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति नहीं दी तो जनता राजभवन का घेराव करने पहुंत सकती है उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी.

गहलोत ने राज्यपाल पर लगाया आरोप

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है कि वो तुरंत विधानसभा सत्र बुलाएं. जिसमें कोरोना संकट, लॉकडाउन पर चर्चा हो सके. लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया है, हमने रात को चिट्ठी लिखी थी. हमारा मानना है कि ऊपर से दबाव होने के कारण वो विधानसभा सत्र बुलाने का निर्देश नहीं दे रहे हैं.

24 घंटे में दूसरी बार राज्यपाल से मिलेंगे गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने समर्थक विधायकों संग कुछ देर में राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलेंगे. यह उनकी 24 घंटे में दूसरी मुलाकात होगी. गहलोत गुट फेयरमाउंट होटेल से राजभवन के लिए रवाना हो चुका है. इससे पहले गहलोत ने गुरुवार देर रात राज्यपाल से मुलाकात की थी. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान दोनों के बीच विशेष सत्र बुलाने पर चर्चा हुई. अब माना जा रहा है कि अगले हफ्ते सत्र बुलाया जा सकता है.

राज्यपाल के सामने विधायकों की कराएंगे परेड

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद सीएम अशोक गहलोत अपने सभी विधायकों के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे. राज्यपाल से साढ़े 12 बजे का समय दिया है.

भाजपा विधायकों ने किया हाईकोर्ट का रुख

बसपा विधायकों के कांग्रेस के साथ गठबंधन के खिलाफ हाईकोर्ट में भाजपा विधायक याचिका दाखिल करेंगे. उन्होंने स्पीकर के फैसले के गैरकानूनी बताया है.

राज्यपाल से मिलेंगे अशोक गहलोत

टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक गहलोत गुट की ओर से राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा गया है. अब से कुछ देर में अशोक गहलोत राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं, जहां विधायकों की परेड कराई जा सकती है. मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से राज्यपाल से सोमवार को विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की जा सकती है.

इन विधायकों को नोटिस दिया गया था.

सचिन पायलट, रमेश मीणा, इंद्राज गुर्जर, गजराज खटाना, राकेश पारीक, मुरारी मीणा, पीआर मीणा, सुरेश मोदी, भंवर लाल शर्मा, वेदप्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, हरीश मीणा, बृजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी, विश्वेन्द्र सिंह, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह और गजेंद्र शक्तावत.

Rajasthan Crisis: पायलट कैंप की अपील हाई कोर्ट में मंजूर, राजस्थान के सियासी रण में अब केंद्र भी पक्षकार

पायलट गुट के विधायक विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट किया....

अब सु्प्रीम कोर्ट में होगा फैसला!

बता दें कि अयोग्यता नोटिस पर 21 जुलाई को हाईकोर्ट ने अपना फैसला 24 जुलाई तक सुरक्षित रख लिया था. स्पीकर सीपी जोशी को कहा था कि वे तब तक इन विधायकों के खिलाफ कोई कार्यवाही न करें. स्पीकर जोशी ने हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा था कि हाईकोर्ट फैसला दे सकता है. लेकिन, यह फैसला इस बात पर निर्भर रहेगा कि स्पीकर की याचिका पर भविष्य में सुप्रीम कोर्ट क्या रुख अपनाता है.

पायलट खेमे को बड़ी राहत

सचिन पायलट गुट को राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से राहत मिली है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. इसका मतलब ये विधानसभा स्पीकर फिलहाल विधायकों को अयोग्य करार नहीं दे पाएंगे. हालांकि, अन्य मामलों को लेकर अभी भी हाईकोर्ट में सुनवाई रहेगी. आगे की सुनवाई में इस मामले के कानून पर चर्चा की जाएगी.

पायलट कैंप की याचिका पर अब केंद्र भी पक्षकार

सचिन पायलट गुट की तरफ से एक याचिका लगाकर केंद्र को इस मामले में पक्षकार बनाने की अपील की गई थी. जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि आज सुबह ही इस मामले पर फैसला आ जाएगा लेकिन इस अपील को स्वीकार करने के बाद फैसले में देरी के अनुमान है. एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केंद्र की ओर से बात रखेंगे. राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी के वकील प्रतीक कासलीवाल ने ये जानकारी एएनआई को दी.

गहलोत कैंप के विधायक बीमार

अशोक गहलोत गुट के विधायक बाबूलाल बैरवा की तबियत बिगड़ गई है. सांस लेने की तकलीफ के चलते उन्हें जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फेयरमोंट होटल से एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाए गए. बाबूलाल बैरवा गहलोत गुट के विधायक माने जा रहे हैं.

Rajasthan crisis : हाईकोर्ट का फैसला जो भी आए, सचिन पायलट को चित करने के लिए गहलोत ने बना रखी है प्लान-बी, जानें

क्या है मामला

गौर हो कि राजस्‍थान विधानसभा के स्‍पीकर सीपी जोशी ने सचिन पायलट खेमे के 19 बागी कांग्रेसी विधायकों को अयोग्यता मामले में नोटिस जारी किया था, जिसके बाद सचिन पायलट समेत अन्य ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर आदेश को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने स्पीकर को 24 जुलाई तक अयोग्यता मामले की कार्रवाई करने पर रोक लगा दी थी.

सचिन पायलट बन सकते हैं मुख्यमंत्री

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के एक बयान ने हलचल पैदा कर दी है. एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में पूनिया से जब पूछा गया कि क्या पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बन सकते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'यदि हालात अनुमति देते हैं तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन सकते हैं. पूनिया के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में नई अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

Posted BY: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें