लाइव अपडेट
झारखंड में बारिश शुरू
झारखंड में सुबह से निकली धूप के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज यहां के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जतायी थी. फिलहाल, राज्य की राजधानी में तेज बारिश हो रही है.
असम में बाढ़ का विकराल रूप (Assam Flood)
असम की बाढ़ खूब तबाही मचा रही है. नदियां लगातार उफान पर बनीं हुई है. सैकड़ों गांव और शहर जलमग्न हो चुके हैं. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मानें तो इससे पांच और लोगों की मौत हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 33 जिलों में करीब 40 लाख से अधिक लोग इससे बुरी तरह से प्रभावित हुए है. आपको बता दें कि इस साल राज्य में बाढ और भूस्खलन से अबतक 102 लोगों की जान जा चुकी है. जिसमें 76 मौतें बाढ़ से ही हुई है.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले 2 घंटे में गरज के साथ बारिश की संभावना
अगले 2 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, हस्तिनापुर, बिजनौर, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, कैथल, अमरोहा, संभल, शामली, सहारनपुर, नजीबाबाद, रुड़की, नरवाना और चांदपुर में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान आंधी भी चलेगी.
बिहार का वातावरण साफ
बिहार की राजधानी पटना में लॉकडाउन का सकारात्मक असर मौसम पर दिखा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश व दोबारा लॉकडाउन के कारण वायु प्रदूषण नियंत्रण में आ गया है. पांच जुलाई से अब तक के एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो. 52 से 66 के बीच दर्ज किया जा रहा है, जो काफी संतोषजनक है. शुक्रवार की शाम तक शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 66 दर्ज किया गया.
झारखंड में आज का मौसम (Jharkhand Weather Today)
झारखंड के विभिन्न जिलों में भी बिहार की तरह हल्की से मध्यम मानसून वर्षा की संभावना है. हालांकि, यहां बिहार के मुकाबले बारिश की तीव्रता अधिक रहेगी.
बिहार में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा (bihar rain today)
मौसम का मिजाज शनिवार से बदल सकता है. तेज दक्षिणी पूर्वी हवाएं चलेंगी. इस दौरान 80 मिमी तक वर्षा होने की भी संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 18 से 22 जुलाई तक आकाश में बादल छाये रहने की संभावना जतायी गयी है. बिहार में आज हल्की से मध्यम दर्जे की मानसूनी वर्षा जारी रहेगी. स्कॉईमेट वेदर की मानें तो 18 जुलाई को बिहार में कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे है. हालांकि, इस दौरान बिजली कड़क सकती है और वज्रपात भी हो सकती है. इस दौरान तापमान में नीचे आयेगा.
उत्तर प्रदेश में गिरेगी तेज बौछारें (up heavy rain)
दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर इस दौरान भारी वर्षा के भी आसार बन रहे हैं. लखनऊ, चित्रकुट, फतेहपुर, कानपुर समेत अन्य इलाकों में आ तेज बौछारें गिर सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में आज सामान्य वर्षा (Delhi-NCR weather today)
दिल्ली-एनसीआर के मैदानी इलाकों में आज भी सामान्य बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 19 और 20 जुलाई को उत्तर भारत के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जतायी है.
देश में आज का मौसम (India Weather)
उत्तर प्रदेश में आज से फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मध्य और तराई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अब 19 जुलाई से मॉनसून के सक्रिय होने की गुंजाईश है. जबकि, मध्य प्रदेश, मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों आज भी पूर्व की तरह सामान्य वर्षा होगी.
Posted By : Sumit Kumar Verma