17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Second Sawan Somvar 2020 Update : कोरोना के साये में बाबा का हुआ ऑनलाइन दर्शन, 85 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद

Second Sawan Somvar 2020 Update : रांची : पवित्र सावन (Sawan) महीने की आज दूसरी सोमवारी है. झारखंड में बाबा भोलेनाथ (Bholenath) अपने भक्तों को वर्चुअल दर्शन (virtual darshan) दे रहे हैं. कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस बार भक्त अपने घर से ही भगवान शिव का ऑनलाइन दर्शन (Online Darshan) कर आशीर्वाद ले रहे हैं. देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम, दुमका के बासुकीनाथ और रांची के पहाड़ी मंदिर से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

आम्रेश्वर धाम में प्रवेश पर रोक, बाहर से कर रहे दर्शन

खूंटी : खूंटी जिले के आम्रेश्वर धाम में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बैरिकेडिंग की गयी है. श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध है. दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात हैं. आज दूसरी सोमवारी को कई श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया. बैरिकेडिंग के पास ही भक्तों ने जलापर्ण किया और मत्था टेक कर वापस लौटे.

Second Sawan Somvar 2020 Update : कोरोना के साये में बाबा का हुआ ऑनलाइन दर्शन, 85 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद
Second sawan somvar 2020 update : कोरोना के साये में बाबा का हुआ ऑनलाइन दर्शन, 85 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद 1

पुजारियों ने की बाबा बासुकीनाथ की पूजा

पवित्र सावन माह की दूसरी सोमवारी को आज दुमका के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ की विशेष प्रातःकालीन पूजा संपन्न हुई. मंदिर के पुजारी सदाशिव पंडा व उनके सहयोगियों ने बाबा बासुकीनाथ की विधिवत से पूजा-अर्चना की. इस सरकारी पूजा के थोड़ी देर बाद तक मंदिर का पट खुला रहा, लेकिन किसी को मंदिर प्रांगण में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी.

नहीं हो सका सहस्त्रशिवलिंगम का जलाभिषेक

इटखोरी : चतरा जिले के इटखोरी में सावन माह की दूसरी सोमवारी को भी मां भद्रकाली मंदिर बंद रहा. सहस्त्रशिवलिंगम का जलाभिषेक नहीं हो सका. ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.

Second Sawan Somvar 2020 Update : कोरोना के साये में बाबा का हुआ ऑनलाइन दर्शन, 85 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद
Second sawan somvar 2020 update : कोरोना के साये में बाबा का हुआ ऑनलाइन दर्शन, 85 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद 2

शिव की आराधना कर रहे श्रद्धालु

सावन की दूसरी सोमवारी पर हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के राम जानकी मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मंदिर में युवतियां समेत अन्य श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं.

Second Sawan Somvar 2020 Update : कोरोना के साये में बाबा का हुआ ऑनलाइन दर्शन, 85 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद
Second sawan somvar 2020 update : कोरोना के साये में बाबा का हुआ ऑनलाइन दर्शन, 85 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद 3

सभी मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण

शिव भक्त आज सावन की दूसरी सोमवारी का व्रत रख कर भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं. सावन को भगवान शिव की उपासना का महीना माना जाता है. मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

घर बैठे कीजिए बाबा बैद्यनाथ का दर्शन

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में स्थानीय पुजारियों ने बाबा बैद्यानाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. गर्भगृह से श्रृंगार एवं पूजा-अर्चना की सीधी तस्वीरें आप भी देखिए. इस बार श्रद्धालुओं के लिए बाबा धाम मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध है.

बाबा का करें ऑनलाइन दर्शन

झारखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में इस बार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है. मंदिर प्रबंधन की ओर से बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

दूसरी सोमवारी आज

आज सावन की दूसरी सोमवारी है. भगवान शिव को सोमवार का दिन सबसे प्रिय है. सावन महीने के सभी सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष माने जाते हैं. इस दिन भक्त घर पर या मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं को शिव मंदिरों में प्रवेश कर जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं दी गयी है. घर बैठे श्रद्धालु बाबा का वर्चुअल दर्शन कर रहे हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें