16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather LIVE Updates : बिहार में आज बारिश के साथ ठनका गिरने की आशंका, अलर्ट जारी

Bihar Weather Alert, forecast, IMD report, News LIVE Updates : करीब दो दशक बाद बिहार में मॉनसून (Monsoon) बेहद सक्रिय अवस्था में है. बिहार में सोमवार की बढ़े हुए तापमान की वजह से कपासी काले बादल की सक्रियता बढ़ी है, जिससे मंगलवार को पूरे दिन प्रदेश के कई हिस्सों में ठनका गिरने की आशंका है. बिहार से ट्रफ लाइन फिलहाल शिफ्ट हो गयी है. मौसम विभाग ने इसके लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में जुलाई तक मॉनसूनी बारिश जारी रहेगी. मॉनसून अब भी पूरी तरह सक्रिय है. सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात हुई. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है.

लाइव अपडेट

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग ने पटना, जहानाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सीवान, छपरा, बांका के लिए अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान घरों से बाहर न निकलें.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

बिहार से ट्रफ लाइन फिलहाल शिफ्ट हो गयी है और इसे लेकर मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। बारिश के समय लोगों से घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में जुलाई तक मानसूनी बारिश जारी रहेगी और अभी मानसून राज्य में पूरी तरह से सक्रिय है।

पटना के कई इलाकों में हुआ जलजमाव 

बारिश से निचले इलाके कंकड़बाग, राजबंशी नगर, इंद्रपुरी ,राजीव नगर, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, नेहरू नगर, बस स्टैंड के आसपास के इलाके, न्यू बंगाली टोला, इंदिरा नगर, राम कृष्णा नगर, न्यू बाईपास के दक्षिण के इलाके सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी सड़कों पर से जमा हुआ. सड़कों पर पानी देर रात तक जमा रहा. इससे लोगों को कठिनाई हो रही है.बस स्टैंड में पानी जमा होने व कीचड़ से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

पटना में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को रुक-रुक कर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम तो सुहाना हुआ, लेकिन निचले इलाके में जलजमाव से परेशानी हुयी. सुबह लगभग 10 बजे तेज बारिश हुई. जबकि, शाम में भी हुई बारिश से मौसम का तापमान ठीक रहा. इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे मुख्य इलाके में तो पानी जमा होने की समस्या नहीं है. लेकिन, निचले इलाके के गली मुहल्लों में पानी जमा रहा. सोमवार को हुई बारिश से ऐसे इलाकों में पानी और जमा हो गया. इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हुयी.

बिहार में कपासी काले बादल की सक्रियता बढ़ी

बिहार में सोमवार की बढ़े हुए तापमान की वजह से कपासी काले बादल की सक्रियता बढ़ी है, जिससे मंगलवार को पूरे दिन प्रदेश के कई हिस्सों में ठनका गिरने की आशंका है. तेज गरज के साथ बारिश भी हो सकता है. आइएमडी, पटना के मुताबिक ट्रफलाइन झारखंड और बिहार के सटे इलाके से गुजर रही है. इससे मॉनसून के अभी लगातार सक्रिय रहने की संभावना है. राज्य में काम दाब का केंद्र बने रहने से सोमवार को भी दक्षिणी पूर्वी बिहार में अच्छी और शेष बिहार में मध्यम बारिश हुई. पटना और समूचे मध्य बिहार में रात में कहीं अधिक, तो कहीं छिटपुट बारिश हुई. हालांकि, सोमवार को अधिकतम तापमान में औसतन 2-3 डिग्री का इजाफा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें