लाइव अपडेट
पुलवामा आतंकी हमला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा हमले मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हमले के लिए JeM आतंकवादी और मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद उमर फारूक को आवाजाही की सुविधा दी थी. मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
रक्षा मंत्रालय ने एयरफोर्स और नेवी के लिए 248 एयर टाइम एयर मिसाइल खरीदने को भी मंजूरी दी
रक्षा मंत्रालय ने एयरफोर्स और नेवी के लिए 248 एयर टाइम एयर मिसाइल खरीदने को भी मंजूरी दी. 1000 किमी तक मारक क्षमता वाला डीआरडीओ के लैंड अटैक क्रूज मिसाइल को भी मंजूरी. डिफेंस अक्वीजिशन काउंसिल ने 38,900 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी. इनमें से 31130 करोड़ के प्रॉजेक्ट भारतीय कंपनियों के हैं. पिनाका रॉकेट लॉन्चर्स, कॉम्बेट वीइकल अपग्रेड और सेना के लिए सॉफ्टवेयर वाले रेडियो खरीदने को मंजूरी.
38,900 करोड़ रुपये के रक्षा सौदे को मंजूरी, रूस से खरीदे जाएंगे 12 सुखोई 30MKI फाइटर जेट
रक्षा मंत्रालय ने रूस से 12 Su-MKI और 21 मिग-29 लड़ाकू विमान खरीदने को मंजूरी दी. कुल 33 विमानों को सौदे को मंजूरी. वायुसेना के पास पहले से मौजूद मिग-29 को अपग्रेड भी किया जाएगा. कुल 18,148 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
ईडी की टीम कांग्रेस नेता अहमद पटेल से पूछताछ के लिए पहुंची
संदेसरा घोटाला मामले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उनके घर पहुंची.
लद्दाख में भूकंप
कारगिल (लद्दाख ) के नॉर्थ-नॉर्थवेस्ट में 119 किमी में आज 13:11 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.5 की तीव्रता का भूकंप आया. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है.
Tweet
कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के दौरे पर नहीं जाएंगे
कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के दौरे पर नहीं जाएंगे. यह जानकारी उनके कार्यालय की ओर से दी गयी है. दौरे की अगली तारीख के बारे में जल्द बताया जाएगा.
Tweet
मिजारेम विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रोकाम्लोवा का निधन
मिजोरम विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उपा रोकाम्लोवा का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार थे.
मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक
मंत्रियों के शपथ के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली कैबिनेट की बैठक की.
ओली करेंगे देश को संबोधित
नेपाल के सीएम ओली ने गुरुवार दोपहर अचानक राष्ट्रपति से मुलाकात की. वह आज देश को भी संबोधित करने वाले हैं. माना जा रहा है कि वे आज प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं.
भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर कोई बुरी नजर डालेगा तो...
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चीन-भारत गतिरोध पर कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर कोई बुरी नजर डालेगा तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. प्रसाद ने पश्चिम बंगाल भाजपा की रैली में कहा कि हमने देशवासियों के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए चीनी ऐप प्रतिबंधित किए, यह एक डिजिटल हमला था.
नेपाल पीएम केपी शर्मा ओली शीतल भवन पहुंचे
नेपाल पीएम केपी शर्मा ओली शीतल भवन पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात की है.
शिवराज मंत्रिमंडल में 28 नए मंत्री शामिल हुए
शिवराज मंत्रिमंडल में 28 नए मंत्री शामिल हुए हैं. 20 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्रियों ने आज शपथ ली है.
उमा भारती लखनऊ में सीबीआई अदालत के समक्ष पेश हुईं
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा नेता उमा भारती लखनऊ में सीबीआई अदालत के समक्ष पेश हुईं.
इन्होंने लिया शपथ
मध्य प्रदेश: भाजपा नेता यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
संघर्ष विराम का उल्लंघन
जम्मू और कश्मीर के पाकिस्तान ने आज सुबह लगभग 09:30 बजे पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही हैं.
राजभवन पहुंचे सिंधिया
मध्यप्रदेश: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेता राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भोपाल के राजभवन पहुंचे.
पाकिस्तान ने की गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ के केरनी सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलीबारी की है.
ज्योतिरादित्य का ट्वीट
मध्य प्रदेश के भाजपा नेता ज्योतिरादित्य का ट्वीट- अन्याय के खिलाफ़ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है.
Tweet
पिछले 24 घंटों में 434 मौत
पिछले 24 घंटों में 434 मौत कोरोना वायरस से हुई है जबकि 19,148 नए मामले सामने आए हैं. भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,04,641 हो गई हैं. इसमें 2,26,947 सक्रिय मामले हैं.
बढ़त के साथ शेयर बाजार खुला
गुरुवार को बढ़त के साथ शेयर बाजार खुला. सेंसेक्स 35,500 अंक के पार नजर आ रहा है.
एक जुलाई तक कुल 90,56,173 कोरोना सैंपल्स के टेस्ट
एक जुलाई तक कुल 90,56,173 कोरोना सैंपल्स के टेस्ट किए गए जिनमें से 2,29,588 सैंपल्स का टेस्ट किया गया. यह जानकारी आइसीएमआर की ओर से दी गयी है.
रूस में फंसे 143 भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे
कोविड-19 के प्रकोप के कारण रूस में लम्बे समय से फंसे 143 भारतीय नागरिकों को लेकर एअर इंडिया का विशेष विमान बृहस्पतिवार तड़के यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उतरा.
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 5800 वाहन जब्त
पिछले 2 दिनों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 5800 वाहनों को जब्त किया गया है. 30 जून को 3508 वाहनों को जब्त किया गया और 1 जुलाई को 2369 वाहनों को जब्त किया गया. मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी.
यूपी में परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं कराई जाएंगी या नहीं इसका फैसला आज होगा.
आज से गोवा खुल जाएगा
कोरोना वायरस संकट के बीच घरेलू पर्यटकों के लिए आज से गोवा खुल जाएगा.
मंत्रिमंडल का विस्तार
मध्य प्रदेश में गुरुवार यानी आज सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
Weather Forecast Live : उत्तर भारत में गर्मी का सितम, झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों का हाल
लॉकडाउन पाबंदी : दिल्ली सरकार ने यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया
दिल्ली सरकार ने बुधवार को आदेश जारी कर कोरोना वायरस की महामारी के चलते लागू पाबंदियों को 31 जुलाई तक पूर्व की तरह लागू रखने का फैसला किया.
Posted By : Amitabh Kumar