लाइव अपडेट
दिल्ली में मानसून के आने की तारीख 27 जून
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आने की तारीख 27 जून बताई है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि दिल्ली में मानसून पूर्वानुमान से पहले यानी 24-25 जून को भी दस्तक दे सकता है.
यहां हो सकती है बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, साउथ राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में एक या दो जबह बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
गढ़वा जिले में बारिश
झारखंड के गढ़वा जिले के कुछ भागों में आगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
बनी हुई है ट्रफ
पूर्वी उत्तर प्रदेश से एक ट्रफ छत्तीसगढ़, विदर्भ और आंतरिक महाराष्ट्र होते हुए दक्षिणी कोंकण गोवा तक एक ट्रफ बनी हुई है.
दिल्ली में मौसम बेहद गर्म
अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं जबकि दिल्ली सहित इन राज्यों में अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क और बेहद गर्म बना रहेगा.
अगले कुछ घंटों में यहां होगी बारिश
झारखंड के पाकुड़ और दुमका जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश होगी. यहां वज्रपात की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
पश्चिमी बिहार में अच्छी बारिश
मौसम विभाग पटना के अनुसार 18 जून से बिहार में कम दबाव का केंद्र बन रहा है. इससे पश्चिमी बिहार में अच्छी बारिश होगी.
झारखंड में 21 जून तक भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि झारखंड में 21 जून तक करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश होगी. कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची में एक जून से अब तक करीब 170 मिमी बारिश हो चुकी है. जमशेदपुर में भी 150 मिमी के आसपास बारिश हुई है.
मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून पश्चिम भारत के साथ अब मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में पहुंच चुका है. विभाग के मुताबिक पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है और यहां बारिश होगी.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में 18 जून से कई जगह भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 18 जून को कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जबकि 19 और 20 को देहरादून, नैनीताल सहित प्रदेश के छह जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी गई है.
बीकानेर, जैसमलेर में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार
उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में मंगलवार को लू चली और राजस्थान के जैसलमेर व बीकानेर में तो अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा और तीन दिन और ऐसी ही गर्मी रहने का पूर्वानुमान है.
हरियाणा और पंजाब का हाल
मंगलवार को हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. हरियाणा के हिसार में पारे का स्तर 43.5 दर्ज किया गया जो दोनों राज्यों में सबसे गर्म रहा. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस माना गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे
मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले दो से तीन दिन तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना रहेगा और उसके बाद हल्की बारिश से राहत मिलने के आसार हैं.