21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput News Updates: आंखें हुई नम, सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में इन हस्तियों ने लिया भाग

Sushant Singh Rajput Death Latest News in Hindi : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को खुदकुशी कर सबको चौंका दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि हो चुकी है. आज दोपहर में पटना से उनका पूरा परिवार मुंबई पहुंचा और विले पार्ले के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर सुशांत सिंह के तमाम करीबी लोग मौजूद थे. इसमें श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, रिया चक्रवर्ती के अलावा टीवी जगत के भी लोग आए थे. हालांकि प्रशासन की ओर से सिर्फ 20 लोगों को श्मशान घाट में जाने की इजाजत थी. आज सुबह मुंबई पुलिस की पूछताछ में सुशांत की बहन ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से सुशांत सिंह राजपूत की तबीयत ठीक नहीं थी. बॉलीवुड से इस घटना की पल पल अपडेट के लिए आप इस लाइव ब्लॉग पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में इन हस्तियों ने लिया भाग

मुंबई में आज नम आंखों से सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी विदाई दी गई. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत है, इसलिए सुशांत की अंतिम यात्रा में सिर्फ उनके करीबी लोग शामिल हुए थे. सुशांत के अंतिम संस्कार में घर के बारह लोग शामिल हुए थे. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छिछोरे फिल्म की उनके कोस्टार श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा, राब्ता एक्ट्रेस कृति सेनन, दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पहुंचे थे. इसके अलावा केदारनाथ और काई पो चे डायरेक्टर अभिषेक कपूर और उनकी पत्नी प्रज्ञा भी वहां पहुंचे थे. इसके अलावा उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती भी हॉस्पिटल पहुंची थीं.

पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत, भीगी पलकों से दी गई अंतिम विदाई

मुंबई में नम आंखों से सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी विदाई दी गई. विले पार्ले के सेवा समाज घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ.

श्मशान घाट पहुंचा परिवार और फिल्मी सितारे

सुशांत को अंतिम विदाई देने के लिए उनकी तीनों बहनों सहित उनके पिता और अन्य परिजन श्मशान घाट पहुंच गए हैं. अंतिम संस्कार में श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, विवेक ओबेरॉय, रणदीप हुड्डा, रिया चक्रवर्ती सहित तमाम टीवी कलाकार पहुंचे हैं.

सुशांत के अंतिम संस्कार में श्रद्धा कपूर, कृति सेनन

सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छिछोरे फिल्म की उनके कोस्टार श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा, राब्ता एक्ट्रेस कृति सेनन, दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पहुंचे हैं. इसके अलावा केदारनाथ और काई पो चे डायरेक्टर अभिषेक कपूर और उनकी पत्नी प्रज्ञा भी वहां पहुंचे हैं. इसके अलावा उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती भी हॉस्पिटल पहुंची थीं.

पटना में अंतिम संस्कार चाहता था सुशांत का परिवार

मुंबई पुलिस ने अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट दिया है कि सुशांत के परिवार से 8 लोग अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इसमें उनके पिता, उनकी बहनें और कुछ अन्य करीबी श्मशान घाट जाएंगे. कुल मिलाकर अधिकतम 20 लोगों की मौजूदगी में ही अंतिम संस्कार संपन्न होगा. परिवार ने मुंबई पुलिस ने पटना में अंतिम संस्कार की इजाजत मांगी थी लेकिन कोरोना के कारण प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी.

श्मशान घाट पर लाया गया पार्थिव शरीर

सुशांत सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर विले पर्ले स्थित श्मशान घाट पर लाया गया. यहां सिर्फ 20 लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सुशांत के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं श्रद्धा कपूर

अंतिम संस्कार के बाद मीडिया से बात करेगा परिवार

सुशांत का अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट पर होगा. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार में कुल 20 लोग शामिल होंगे. ये भी खबर आ रही है कि अंतिम संस्कार के बाद उनके पिता और परिवार मीडिया से भी बात करेगा.

सुशांत सिंह: थोड़ी देर में अंतिम संस्कार

सुशांत सिंह के पिता, चचेरे भाई नीरज सिंह मुंबई पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शेखर कपूर का ट्वीट हो रहा वायरल

अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू

अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो चुकी है. आज 3: 30 बजे उनका पार्थिंव शरीर लाया जायेगा. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले में किया जाएगा.

अस्पताल पहुंची रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती कूपर अस्पताल पहुंची. रिया अपने दो परिवार के सदस्यों के साथ आई थीं. वहां वो थोड़ी देर रुकी और फिर चली गई. सोशल मीडिया पर रिया की तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में रिया सफेद कपड़ों में और मास्क लगाए नजर आ रही हैं.

अमिताभ बच्चन ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद

भावुक बिग बी ने लंबे-लंबे स्पेस देकर लिखा है, 'क्यों..क्यों...क्यों?' इसके बाद अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए वे लिखते हैं, "क्यों सुशांत सिंह राजपूत? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली? आप शानदार अभिनेता थे. बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए." वहीं इसके बाद अमिताभ ने सुशांत के टैलेंट और फिल्मों का भी जिक्र किया है.

फ्लैट से कुछ संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है. मुम्बई पुलिस के अलावा अपराध शाखा के अधिकारी भी रविवार को उनके किराए के फ्लैट में गए लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. सुशांत अपने दो रसोइयों और एक घरेलू सहायक के साथ रहते थे. चिकित्सकीय रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे : पुलिस

मुम्बई पुलिस ने सोमवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई पुलिस को जांच में पता चला है कि अभिनेता अवसाद की दवाइयां भी ले रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत का परिवार मुम्बई पहुंचा

सुशांत सिंह राजपूत का परिवार मुम्बई पहुंच गया है. आज शाम 4 बजे एक्टर का अंतिम संस्कार होना है. जानकारी के मुताबिक अब ये मुंबई के कूपर अस्पताल जाएंगे. जहां पर कुछ कागजी कार्रवाई होनी है.

मुकेश भट्ट को अंदेशा था परवीन बॉबी की राह पर हैं सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत का आखिरी कॉल

सुशांत के मैनेजर को सुशांत का उनके फोन का पासवर्ड पता था. फोन खुलने पर आखिरी कॉल रात 3 बजे का है. सुशांत ने अपने दोस्त महेश शेट्टी को कॉल किया था, लेकिन वह कॉल नहीं उठा पाए थे. इसके बाद जब महेश ने 12 बजे दोपहर को कॉल किया पर सुशांत ने फोन नहीं उठाया और तब तक सुशांत की मौत हो चुकी थी.

लॉकडाउन में सुशांत की मंगेतर उनके घर पर थीं

जानकारी यह भी है कि लॉकडाउन में सुशांत की मंगेतर उनके घर पर थीं, बाद में सहेली के यहां शिफ्ट हो गईं. खबर है कि सुशांत की मंगेतर उनसे बातचीत नहीं कर रही थीं. कॉल रिकॉर्ड के मुताबिक, सुशांत ने अपनी मंगेतर को फोन किया था और वह फोन नहीं उठा रही थीं. इसके बाद उन्होंने अपने कॉमन फ्रेंड महेश को फोन किया था, लेकिन तब उन्होंने भी फोन नहीं उठाया था.

नवंबर में शादी करने वाले थे सुशांत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले सुशांत की उनके पिता से फोन पर बात हुई थी, जिसमें पिता के आग्रह पर सुशांत ने नवंबर में शादी करने की बात मान भी ली थी. सुशांत के करीबी दोस्तों के मुताबिक, सुंशात और उसकी मंगेतर की शादी होने वाली थी. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से उन दोनों का झगड़ा चल रहा था.

सुशांत सिंह राजपूत ने ट्यूशन पढ़ाकर खरीदी थी पहली बाइक, देखें यह खास तस्वीर

सुशांत के घर पहुंची तीन सदस्यीय फॉरेंसिक टीम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की बहन ने पुलिस को बताया कि पिछले एक हफ्ते से सुशांत सिंह राजपूत की तबीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने कहा कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे, इस बात की भी उनको जानकारी थी. लेकिन सुशांत ऐसा कदम उठा लेंगे ये उन्होंने सोचा भी नहीं था. ये भी कहा कि सुशांत को कोई आर्थिक परेशानी नहीं थी. वहीं, बांद्रा में सुशांत के घर पहुंची तीन सदस्यीय फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है.

1:30 बजे पिता औऱ भाई मुंबई पहुंच जाएंगे

सोमवार को पटना से सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह एवं चचेरे भाई विधायक नीरज कुमार मुंबई के लिए रवाना हो गये है. वो लोग 1: 30 बजे तक मुंबई पहुंच जाएंगे. जिसके बाद शाम 4 बजे एक्टर का अंतिम संस्कार विले पार्ले में किया जाएगा.

पुलिस एक्टर के फोन की डिटेल खंगाल रही

पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के फोन की डिटेल को खंगाल रही है. पुलिस उनके फोन में हर एक डिटेल की छानबीन करेंगी.

शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को उपनगरीय विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया जाएगा. अभिनेता के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उनके पिता के पटना से मुम्बई पहुंचने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में आज किया जाएगा.'

मुंबई पुलिस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेंगी

मुंबई पुलिस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है क्योंकि वो सुशांत सिंह राजपूत की करीबी दोस्त रही है. पुलिस रिया से उन दोनों के रिश्ते कैसे थे, इस पर भी पूछताछ करेंगी. पुलिस अब इस मामले में सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी और र‍िया चक्रवर्ती का बयान दर्ज करेगी. सुशांत ने अपनी मौत से ठीक एक रात पहले सुशांत ने रिया को कॉल किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था.

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने किया ऐसे रिएक्ट, कभी 'झलक दिखला जा' के सेट पर किया था प्रपोज

फ़ॉरेंसिक लैब में जांच जारी

सुशांत ने फांसी लगाई थी और उनकी डेडबॉडी की शुरुआती जांच रिपोर्ट में किसी तरह के जहर देने की बात सामने नहीं आई है, जिसका संदेह जताया जा रहा था. अब अभिनेता के अंग के कुछ नमूनों को कालीना फ़ॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है.

उसने आत्महत्या नहीं की, हत्या की साजिश है: सुशांत के मामा

सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने भी कहा है कि हमें नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की, पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए. उसकी मौत के पीछे कोई साजिश लगती है. उनकी हत्या कर दी गई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की वजह हैंगिंग

सुशांत सिंह राजपूत का पहला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है. इसमें उनकी आत्महत्या की वजह अबतक हैंगिंग (फांसी पर लटकना) है. मुंबई के कूपर अस्पताल ने सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम की एडवांस रिपोर्ट दी है, जिसके मुताबिक, मौत की वजह लटकने की वजह से दम का घुटना बताया गया है.

भाई और पिता पटना से मुंबई के लिए रवाना

बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह की मुबंई में मौत होने के बाद सोमवार को पटना से उनके पिता केके सिंह एवं चचेरे भाई विधायक नीरज कुमार मुंबई के लिए रवाना हो गये है. मुंबई रवाना होने से पहले चचेरे भाई विधायक नीरज कुमार ने कहा कि हम अभी मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं और सुशांत का वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुशांत के चचेरे भाई ने आगे कहा कि हम अभी भी विश्वास नहीं कर सकते कि वह हमारे बीच नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम जांच के लिए भी कहेंगे.

डेड बॉडी की तसवीर वायरल, महाराष्ट्र सरकार ने दी चेतावानी

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह का एक फोटो वायरल हो रहा है जो खुदकुशी के बाद की बतायी जा रही है. यह तस्वीर लोगों को और झकझोर दे रही है. इस खबर पर महाराष्ट्र सरकार ने संज्ञान लिया है. सूबे की सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों के लिए चेतावनी जारी की है और ऐसी हरकत को कानूनी रूप से गलत करार दिया है. सरकार की ओर से ऐक्शन की चेतावनी भी दी गयी है.

सुशांत सिंह राजपूत के मौत की सीबीआई जांच हो : पप्पू यादव

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि सुशांत बिहार के गौरव थे. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की. वे आत्महत्या नहीं कर सकते है. सरकार उनके मौत की सीबीआई जांच करे. उन्होंने कहा कि बिहार के बेटे, कोसी के सपूत चर्चित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुन मर्माहत हूं. असीम संभावनाओं का असमय अंत अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार जनों के साथ है.

पिता औऱ भाई मुंबई के लिए होंगे रवाना

बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह की मुबंई में मौत होने के बाद सोमवार को पटना से उनके पिता केके सिंह एवं चचेरे भाई छत्तरपुर से विधायक नीरज कुमार उर्फ बब्लू मुबई जायेंगे. सोमवार की सुबह 11.20 बजे गोएयर से पटना से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे. सुशांत की सभी बहने मुबंई पहुंच रही हैं. सूत्रों की मानें तो दाह संस्कार मुंबई में ही किया जायेगा.

आम से लेकर खास लोग सदमे में

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से फिल्म जगत की हस्तियां और उनके प्रशंसक स्तब्ध रह गए. उनके सह-कलाकारों और दोस्तों ने “एमएस धोनी” और “छिछोरे” जैसी फिल्में देने वाले सुशांत को खुशमिजाज, प्रतिभावान और मेहनती बताया. इरफान खान, रिषी कपूर और बासु चटर्जी के निधन से फिल्म जगत अभी उबर ही रहा था कि राजपूत की अचानक हुई मौत उसके लिए एक और सदमे जैसी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें