लाइव अपडेट
कर्नाटक में 7वीं क्लास तक ऑनलाइन पढ़ाई पर लगी रोक
कर्नाटक सरकार ने 7 वीं कक्षा तक ऑनलाइन कक्षाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले ही सरकार ने 5 वीं कक्षा तक ऑनलाइन कक्षाओं पर बैन लगा दिया था.
देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
मानव संसाधन मंत्रालय की वार्षिक रैंकिंग में ये तीन शीर्ष तीन संस्थानों में शुमार
मानव संसाधन मंत्रालय की वार्षिक रैंकिंग में आईआईटी मद्रास, आईआईएससी बेंगलुरु और आईआईटी दिल्ली शीर्ष तीन संस्थानों में शुमार है. एचआरडी मंत्रालय की वार्षिक रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु, जेएनयू और बीएचयू शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों में शामिल किये गये हैं.
चार लाख करोड़ रुपये की दूरसंचार विभाग की एजीआर मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाये सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक उपक्रमों से चार लाख करोड़ रुपये की दूरसंचार विभाग की एजीआर मांग पर सवाल उठाये हैं. कोर्ट ने दूरसंचार विभाग से कहा कि एजीआर मामले में उसके फैसले की गलत व्याख्या की गयी है क्योंकि उसने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के मामले पर विचार नहीं किया था. दूरसंचार विभाग को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से एजीआर की बकाया राशि की मांग वापस लेने पर विचार करना होगा.
NEET रिजर्वेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने आज एक मामले की सुनवाई करते हुए आरक्षण को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. तमिलनाडु में NEET पोस्ट ग्रेजुएशन रिजर्वेशन मामले में अदालत ने कहा कि आरक्षण कोई मौलिक अधिकार नहीं है. इसी के साथ अदालत ने तमिलनाडु के कई राजनीतिक दलों द्वारा दाखिल की गई एक याचिका को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. आपको बता दें कि NEET परीक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी.
गहलोत ने शाम 7 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाम 7 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई. सूबे में राज्यसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है.
कांग्रेस ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में भेजा
राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. 19 जून को तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में भेज दिया है.
पालघर मामला
उच्चतम न्यायालय ने पालघर में तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले की जांच सीबीआई, एनआईए से कराए जाने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है.
आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर
आज आरजेडी नेता लालू यादव का जन्मदिन है. इस अवसर पर भी आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर जारी है.
Tweet
आइसीसी को पीएम मोदी कर रहे हैं संबोधित
इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) को पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आइसीसी ने 1925 में अपने गठन के बाद से आज़ादी की लड़ाई को देखा है, भीषण अकाल और अन्न संकटों को देखा है और भारत की विकास पथ का भी आप हिस्सा रहे हैं. अब इस बार की ये एजीएम एक ऐसे समय में हो रही है, जब हमारा देश कई चुनौतियां को चैलेंज कर रहा है.
दिल्ली में 30 जून तक 15,000 बेड की जरूरत
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 30 जून तक उम्मीद है कि 15,000 बेड की जरूरत होगी, इनको हम 20 जून तक तैयार कर लेंगे. अभी हमारे पास करीब 11,000 बेड तैयार हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के सागर दत्त मेडिकल कॉलेज में कल जूनियर डॉक्टर्स ने अस्पताल के कोविड अस्पताल घोषित होने के बाद बाकी मरीज़ों का ठीक ढंग से इलाज न होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
भारतीय सेना का एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. एएनआई ने भारतीय सेना के सूत्र के हवाले से ये खबर दी है.
इसी साल होगा आईपीएल
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई उन सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रही है कि जिससे आईपीएल को इसी साल कराने का काम किया जा सके, भले ही इसे खाली स्टेडियमों में कराना पड़े. प्रशंसक, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, प्रसारणकर्ता, प्रायोजक और सभी स्टेकहोल्डर्स इस साल आईपीएल को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं.
Tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्घाटन भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के 95वें वार्षिक पूर्ण सत्र के मौके पर उद्घाटन भाषण देंगे.
पाकिस्तान ने कई जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
पाकिस्तान ने कल रात जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया. रात 10:20 पर मंजाकोट सेक्टर में, केरी सेक्टर में 10:40 पर, बालाकोट सेक्टर में 10:30 पर, करोल मैत्रन में 10:50 पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गयी. सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.
पाकिस्तान में सेना के वाहन पर बम फेंका, दो सैनिकों की मौत
अफगान सीमा के निकट उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बुधवार को सेना के वाहन को निशाना बनाकर फेंका गया बम फटने से दो सैनिकों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए. सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि उत्तर वजीरिस्तान जिले के शहर मीरान शाह के निकट यह हमला तब हुआ जब सैनिक वहां गश्त कर रहे थे. हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है लेकिन संदेह स्थानीय आतंकवादियों पर है. अधिकारी इलाके में तैनात सुरक्षा बलों पर पहले भी हुए इस तरह के हमलों का जिम्मेदार उन्हें ही मानते हैं. उत्तर वजीरिस्तान आतंकवादियों का गढ़ रह चुका है. पाकिस्तान की सेना का कहना है कि कई अभियान चलाकर वह वहां से तालिबान के लड़ाकों का सफाया कर चुकी है. हाल के हफ्तों में इलाके में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं और स्थानीय लोगों को डर है कि सेना वहां और अभियान चला सकती है.
कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर में बडगाम के पठानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मध्यप्रदेश वाला खेल ही यहां खेला जा रहा था,हमारे विधायक बहुत समझदार हैं. उनको खूब लालच-लोभ देने की कोशिश की गई. मुझे गर्व इस बात का है कि हमारे साथ BSP के 6 और 13 निर्दलीय विधायक आए हैं. हिन्दुस्तान के इतिहास में राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहां एक रुपये का सौदा नहीं हुआ.
15 जून से क्या देशभर में फिर लागू होगा पूर्ण लॉकडाउन ?
सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 15 जून से एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. इस वायरल खबर पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ( PIB) ने Fact Check किया. PIB ने वायरल मैसेज को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया.
लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन
आज राजद नेता लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. पार्टी इसे 'गरीब सम्मान दिवस' के तौर पर मना रही है. इसी बीच आरजेडी नेता सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के झारखंड की राजधानी रांची जाने की खबर है.
तेज बारिश से नदी का बहाव बढ़ने से 4 बच्चे नदी में फंसे
हिमाचल प्रदेश के चंबा में कल दोपहर बाद आई तेज बारिश से नदी का बहाव बढ़ने से 4 बच्चे नदी में फंस गए. स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.
पीएम मोदी ने की पीएम नेतन्याहू के साथ बातचीत
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मित्र पीएम नेतन्याहू के साथ बातचीत हुई कि भारत-इज़राइल बाद की कोविड 19 दुनिया में कैसे सहयोग कर सकते हैं. साथ ही उन्हें 5वीं बार पीएम पद संभालने के लिए बधाई दी! आने वाले दिनों में भारत-इज़राइल की साझेदारी और मजबूत होगी. पीएमओ ने बताया कि दोनों ने उन संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की जिनमें भारत और इज़राइल कोविड 19 महामारी के संदर्भ में अपने सहयोग का विस्तार कर सकते हैं जिसमें टीके, चिकित्सा और रिसर्च और विकास के प्रयास शामिल हैं.