14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan 2020 LIVE Updates: चंद्रग्रहण खत्म, जानिये… 3 घंटे 18 मिनट तक चले उपछाया चंद्र ग्रहण पर ज्योतिषियों ने क्या कहा

Chandra Grahan 2020 Sutak Time in India, chandra Grahan kitne baje lagega, Padega, chandra Grahan kitne baje se hai: चंद्र ग्रहण इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण खत्म हो गया है. इस बार आपने चंद्र ग्रहण देखा भी और इस दौरान खा-पी भी सके. हिंदू पंचांग के अनुसार 5 जून को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि पर यह चंद्र ग्रहण लगा. यह चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण (Penumbral lunar eclipse) था. जिसके कारण यह सिर्फ धुंधला सा दिखाई दिया. ग्रहण मध्य रात्रि 11 बजकर 16 मिनट से रात 2 बजकर 34 मिनट तक चला. इसे पूरे भारत में देखा गया. इस दौरान चंद्रमा वृश्चिक राशि में था. वहीं इसी महीने 21 जून को सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण पर सबकी नजर बनी हुई है. आज जो ग्रहण लग रहा है, इस ग्रहण का भी प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.

लाइव अपडेट

ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये काम

चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद अपनी सामान्य दिनचर्या शुरू कर सकते हैं. ग्रहण के बाद फल खाना अच्छा माना जाता है. क्योंकि फलों में काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं और एनर्जी से परिपूर्ण करते हैं. इसके अलावा ग्रहण के दौरान रखा गया पानी नहीं पियें. ताजा पानी पीना ग्रहण के बाद अच्छा माना जाता है.

चंद्रग्रहण शुरू

चंद्रग्रहण 11 बजकर 16 मिनट से शुरू हुआ. यह 6 तारीख को 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म हुआ. यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.

भारत में क्या होगा चंद्रगणहण का असर

उपच्‍छाया चंद्रग्रहण होने के कारण आज के ग्रहण में यम-नियम-सूतक आदि मान्य नहीं होंगे. फिर भी कहा गया है कि क्षितिज पर ग्रहण होने की वजह से इसका असर पड़ना स्वाभाविक है. इस ग्रहण के समय में शुक्र वक्री और अस्त रहेगा. गुरु, शनि वक्री रहेंगे, इसका प्रभाव भारत की अर्थव्यवस्था पर होगा.

ईसाई धर्म में भी है ग्रहण का उल्लेख

ईसाई धर्म में भी ग्रहण का उल्लेख किया गया है. बाइबल में कहा गया है कि कयामत के दिन सूरज बिल्कुल काला हो जाएगा. चांद का रंग लाल हो जाएगा. सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण लगने के दौरान ऐसा ही होता है.

Chandra Grahan 2020 : रांची और झारखंड के लोगों को कैसा दिखेगा चंद्रग्रहण? देखें ग्राफिक्स

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कैसा होगा आज के चंद्रग्रहण का प्रभाव

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार आज का चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगेगा. शास्त्रों में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. ग्रहण के दौरान अपने इष्टदेव का ध्यान और चंद्र ग्रह से संबंधित मंत्र का जाप करना शुभफलदायी होता है.

ग्रहण के बाद करें इनका सेवन

ग्रहण बाद फल खाना अच्छा साबित होगा. यह इसलिए अच्छा होता है क्योंकि फलों में काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करेंगे और एनर्जी बूस्ट होगी.

Chandra Grahan 2020 Date, Timings in India: साल का दूसरा चंद्रग्रहण बस कुछ घंटे बाद, जानिए कब और कैसा दिखेगा चांद

ग्रहण को लेकर चल रहा है वैज्ञानिक अध्ययन

ग्रहण को लेकर कई वैज्ञानिक अध्ययन हो रहे हैं. मनोवैज्ञानिक भी ग्रहण के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहें हैं. ग्रहण के बारे में ये पता लगाया जा रहा है कि ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ता है? इसके अलावा ये भी पता लगाया जाता है कि चंद्रमा के चक्र और मनोचिकित्सा के मरीजों की संख्या में कोई संबंध है?

Chandra Grahan/Lunar Eclipse 2020 Today LIVE Updates: चांद को आज रात लगेगा ग्रहण, जानिए सूतक काल, सावधानियां और मान्यताएं

कब लगता है उपच्‍छाया चंद्रग्रहण

कल उपच्‍छाया चंद्रग्रहण लगने वाला है, ये तभी लगता है जब ये दो घटनाएं एक साथ होती हैं. चांद पूर्णिमा की तरफ बढ़ रहा होना चाहिए यानी शुक्‍ल पक्ष चल रहा हो. या फिर सूर्य, पृथ्‍वी और चंद्रमा एक सीध में हों मगर उतने नहीं जितने आंशिक चंद्रग्रहण के दौरान होते हैं.

Chandra Grahan 2020, Sutak Timing in India: आज लगेगा चंद्र ग्रहण, नहीं होगा ग्रहण में कोई सूतक काल, जानिए क्यों

आने वाले सूर्य ग्रहण पर है ज्योतिषियों की नजर

ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण ज्यादा प्रभावी नहीं होगा क्योंकि ये उपछाया चंद्रग्रहण है. वहीं ज्योतिषियों की नजर आने वाले सूर्य ग्रहण पर है. इसकी वजह है यह ग्रहण मिथुन राशि में लगेगा. ज्योतिषी मानते हैं कि इस ग्रहण का प्रभाव सबसे ज्यादा मिथुन राशि के जातकों पर पड़ेगा.

ग्रहण के बाद जरूर करें ये काम

ग्रहण के बाद वातावरण शुद्ध करने के लिए कई कार्य किए जाते हैं. ग्रहण के बाद स्नान करने को सलाह दी जाती है, इससे शरीर शुद्ध हो जाता है, इसके अलावा घर में गंगाजल के छिड़काव करने को भी कहा जाता है, एवं घर की साफ सफाई भी की जाती है.

ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः मंत्र का जाप 108 बार जाप करना चाहिए. साथ ही चंद्र ग्रहण के बाद चावल और सफेद तिल का दान करने के लिए भी कहा जाता है.

मूर्तियों को स्पर्श करने पर होती है सख्त मनाही

ग्रहण के दौरान मूर्तियों के छूने पर मनाही होती है. पूजा पाठ के स्थान पर ग्रहण के दौरान कपड़ा डाल दिया जाता है. इसके अलावा ग्रहण के वक्त मंदिरों के कपाट भी बंद रहते हैं.

ग्रहण से पहले खाने के समान में तुलसी पत्ता डालकर रखना चाहिए

ग्रहण के समय आपको कुछ भी खाना-पीना नहीं चाहिए. अगर अधिक जरूरी हो तो पानी में तुलसी का पत्‍ता डालकर पी लेना चाहिए. हालांकि गर्भवती महिलाओं, बच्‍चों और बुजुर्गों के लिए खाने के मामले में छूट होती है. वहीं, ग्रहण के वक्‍त कुछ लोग टोना टोटका करते हैं, इसलिए भूल से बाहर वाले से आपको कोई वस्‍तु नहीं लेनी चाहिए.

तीन घंटे 15 मिनट का होगा ग्रहण

आज रात मे चंद्र ग्रहण लग रहा है. चंद्र ग्रहण आज रात में 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा, जो सुबह 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. ज्योतिष के अनुसार इसका कोई सूतक काल मान्य नहीं होगा. इस ग्रहण को हम अपनी नंगी आंखों से देख नहीं पाएंगे. ग्रहण के दौरान चंद्रमा केवल धूमिल हो जाएंगे.

ग्रहण लगने से पहले तुलसी पत्ता तोड़कर रख लें

आज ग्रहण लग रहा है. अभी दिन में ही तुलसी पत्ता तोड़कर रख लें, ग्रहण लगने से पहले सभी खाने-पीने के समान में तुलसी पत्ता रख दें. तुलसी पत्ता रखने से ग्रहण का दोष नहीं लगेगा.

आज रात में आप देख सकेंगे चंद्र ग्रहण

चंद्र ग्रहण पूरी तरह से सुरक्षित होता है, इसलिए आप इसे नंगी आंखों से देख सकते हैं. ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण है जो कि खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों (सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस) से ही सही से देखा जा सकेगा. अगर आप टेलिस्‍कोप की मदद से चंद्र ग्रहण देखेंगे तो आपको बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देगा.

इस साल लग रहे हैं कुल पांच ग्रहण

आज रात में चंद्र ग्रहण लगेगा. इस साल कुल पांच ग्रहण लग रहे हैं. इनमें से दो ग्रहण जून महीने में पड़ रहे हैं. वहीं, एक ग्रहण जनवरी में लग चुका है. इस बार लगातार तीन ग्रहण लग रहे है. एक ग्रहण आज लगेगा, वहीं दूसरा ग्रहण 21 जून को लग रहा है. इसके बाद फिर एक ग्रहण 05 जुलाई को लगेगा. इसलिए ज्योतिषियों के लिए यह थोड़ा चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं, 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण बड़ा सूर्य ग्रहण होगा.

सूर्य ग्रहण के अलावा अन्य कोई ग्रहण मान्य नहीं

इस साल का दूसरा ग्रहण आज लग रहा है. यह उपच्छाया ग्रहण दृष्टि गोचर होगा व 5 जुलाई 2020 रविवार को तीसरा उपच्छाया ग्रहण भारत में दृष्टिगोचर नहीं होगा जो यह उप छाया चंद्रग्रहण है, जो वैदिक ज्योतिष में मान्य नहीं होता है. उपरोक्त दोनों ग्रहण पूर्णतः अमान्य अशास्त्रीय है. उप छाया ग्रहण ग्रहण की समय अवधि मैं चंद्रमा की चांदनी में केवल कुछ धुंधलापन आ जाता है, इसीलिए इस बात का ध्यान रहे कि यह उप छाया ग्रहण वास्तव में चंद्रग्रहण नहीं होता है.

जानिए चंद्र ग्रहण लगने का समय

आज रात में चंद्र ग्रहण लगेगा. आज रात 11 बजकर 15 मिनट पर ग्रहण लगेगा और 06 जून की सुबह 2 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.

जानें कहां-कहां दिखेगा यह ग्रहण

यह ग्रहण भारत समेत एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में देखा जा सकेगा. लेकिन इसमें चांद के आकार में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा सिर्फ चांद थोड़ा सा मटमैला रंग का दिखाई देगा. ज्योतिष के अनुसार इस उपच्छाया चंद्र ग्रहण में चांद पर मात्र पृथ्वी की छाया पड़ेगी, इसलिए धार्मिक और सामान्य कामकाज करने में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा.

साल का दूसरा चंद्रग्रहण आज, जानिए सूतक कब लगेगा

साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण आज यानी 5 जून को लग रहा है. इसके बाद साल का तीसरा 05 जुलाई और आखिरी चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को लगेगा. जबकि इसी महीने सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण इस साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा. आज चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse On 5 June) का सूतक काल (5 June Chandra Grahan Timing) भारतीय समयानुसार 05 जून को रात 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर 06 जून को ही रात 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.

सूर्य ग्रहण पर छह ग्रह चलेंगे उल्टी चाल

आज चंद्र ग्रहण लग रहा है. यह ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा. इसका प्रभाव बहुत कम पड़ता है. यह चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगेगा. इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल मान्य नहीं होगा. चंद्र ग्रहण के 09 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. वहीं, 21 जून को सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण मिथुन राशि में लग रहा है. मिथुन राशि में लगने वाले सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले लग जाएगा. ग्रहण के दौरान छह ग्रह वक्री रहेंगे. इसके चलते अनेक प्राकृतिक आपदाएं आने की संभावना है. सूर्य ग्रहण के दौरन 06 ग्रह उल्टी चाल चल रहे होंगे.

ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम

चंद्रग्रहण के दौरान कई कार्य वर्जित होते हैं. इन कार्यों को करने में इसलिए मनाही होती है, क्योंकि इससे हमारे जीवन में दुष्प्रभाव पड़ते हैं. चंद्रग्रहण के दौरान बहुत से कार्य वर्जित रहते हैं, जैसे चंद्रग्रहण काल के समय भोजन करना वर्जित होता है. ग्रहण के दिन फल, फूल, लकड़ी पत्ते आदि तोड़ने को मना किया जाता है. ग्रहण के दौरान तुलसी पौधा नहीं छूते हैं, इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के समय विशेष ध्यान रखना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें