लाइव अपडेट
महाराष्ट्र पहुंचा मॉनसून, अगले 48 घंटे में पूरे राज्य में होगी बारिश
मौसम विभाग, मुंबई की वैज्ञानिक शुभांगी भूटे ने कहा कि मॉनसून महाराष्ट्र पहुंच चुका है. परिस्थितियां अनुकूल होने की वजह से ये अगले 48 घंटे में पूरे राज्य में फैल जायेगा. मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है.
अगले 48 घंटे में झारखंड-बिहार में दस्तक देगा मॉनसून
आईएमडी के उप महानिदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि मॉनसून अपनी वास्तविक रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. कर्नाटक और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है. आज ही यह ओड़िशा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच जायेगा. उम्मीद है कि अगले 48 घंटे में मॉनसून छत्तीसगढ़, दक्षिण गुजरात, दक्षिण एमपी, झारखंड और बिहार में प्रवेश कर सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को अभी मॉनसून के लिए इंतजार करना होगा.
ओड़िशा के कई शहरों में पहुंचा मॉनसून
ओड़िशा के भुवनेश्वर सहित कई शहरों में बारिश हो रही है. आईएमडी भुवनेश्वर के निदेशक एचआर विश्वास ने कहा, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून राज्य के अधिकांश जिलों में पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटों में ओड़िशा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
रांची में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना
झारखंड में प्री मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है. शुक्रवार को सुबह से राजधानी रांची में हल्की बारिश हो रही है. दोपहर के बाद झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. वहीं, ओड़िसा के भुवनेश्वर में भी बारिश हो रही है.
अगले दो घंटों में इन स्थानों पर होगी बारिश
अगले 2 घंटों के दौरान सादुलपुर, लोहारू, नूंह, पलवल, औरंगाबाद, होडल, बरसाना और मैनपुरी के आसपास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है और गरज के छींटे पड़ सकते हैं. नयी दिल्ली क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने यह चेतावनी जारी की है.
मॉनसून के सामान्य समय पर आगमन की संभावना
पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून के सामान्य समय पर आगमन की संभावना है. पूर्वी भारत में मॉनसून जल्द ही पश्चिम बंगाल को पार करते हुए ओडिशा के कुछ और हिस्सों को कवर करते हुए बिहार तथा झारखंड में भी जल्द ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है.
पंजाब-हरियाणा, चंडीगढ़ का हाल
इधर, देश के कई हिस्सों में मानसूद दस्तक दे रहा है. उधर, पंजाब-हरियाणा, चंडीगढ़ जैसे स्थानों पर तापमान 40 डिग्री के पार है.
अबतक कहां पहुंचा मानसून
भारत में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. केंद्रीय अरब सागर को पार कर दक्षिणी-पश्चिमि मानसून अभी कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलांगना समेत अन्य हिस्सों में पहुंच चुका है. अनुमानित है कि शनिवार के शाम या रविवार तक झारखंड में भी मानसून पहुंच जाएगा.
झारखंड में एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू
झारखंड के कई हिस्सों में सुबह से छिटपुट बारिश हो रही है. कुछ देर बादल छाये रहने के बाद रांची में एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने आज लगभग राज्य के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान किया था.
झारखंड के मौसम का हाल
आज सुबह से ही झारखंड में रूक-रूक कर छिटपुट बारिश हो रही है. फिलहाल, बादल छाये हुए है और 48 घंटे के भीतर मानसून पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य के लगभग सभी स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.
आंध्र प्रदेश और तेलांगना के मौसम का हाल
आंध्र प्रदेश और तेलांगना में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है. इन स्थानों पर लगातार 13 जून तक बारिश हो सकती है. कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में भी जल्द मानसून की बारिश संभव है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में 12 से 14 जून तक गरज के साथ भारी बारीश की संभावना है. यहां सुबह से आंशिक रूप से बादल छाये हुए है. वेदर डॉट कॉम की मानें तो आज यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री जबकि, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रह सकती है. आज यहां आंधी और तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
अगले 24 घंटों का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, आंतरिक कर्नाटक, कोंकण, गोवा, गुजरात, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. इधर, राजस्थान, पंजाब, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश के संभावना जतायी जा रही है.
पिछले 24 घंटों का मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गयी है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा पूर्वोत्तर भारत, गुजरात और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ स्थानों पर गुरुवार को भारी बारिश हुई है. वहीं, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र व उत्तराखंड में हल्की बारिश हुई है.
दक्षिण पश्चिम मानसून गोवा और दक्षिण एवं तटीय महाराष्ट्र में दस्तक देने के बाद लगातार आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा झारखंड में भी सुबह से बारिश जारी है. मौसम विभाग की मानें तो ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में छुटपुट बारिश होने की संभावना हैं. वहीं, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज दोपहर से बारिश होने की संभावना है.