लाइव अपडेट
झारखंड में कोरोना के 48 नये मरीज मिले, कुल संख्या 1599 हुई
झारखंड में 11 जून, 2020 कोरोना वायरस से संक्रमण के 48 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना से पीड़ित कुल लोगों की संख्या 1599 हो गयी है.
रांची में 10 नये कोरोना के मरीज मिले
राजधानी रांची में कोरोना के 10 नये मरीज मिले हैं. इनमें से 3 हिंदपीढ़ी क्षेत्र के हैं. मांडर के 2, बुंडू, अनगड़ा, नामकुम, मेडिका एवं अली सर्जिकेयर (कांटाटोली) से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हिंदपीढ़ी में 2 पुरुष व एक महिला, तो मांडर में 2 महिलाएं कोरोना से संक्रमित पायी गयी हैं.
11 जून को झारखंड में कोरोना के 37 नये मामले सामने आये, रांची में 5 नये मरीज मिले
गुरुवार (11 जून, 2020) को झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये हैं. रांची में 5 नये मरीज मिले हैं. इसमें 3 हिंदपीढ़ी के हैं, तो 2 मांडर के. सिमडेगा से 15, कोडरमा, गुमला से 5-5 और रामगढ़ से 7 नये करोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 1588 हो गयी है.
रांची में एक महिला कोरोना पॉजिटिव
रांची एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इस तरह झारखंड में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 1552 हो गयी है.
चतरा उपायुक्त ने की लोगों से घरों में रहने की अपील
चतरा से पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चतरा उपायुक्त ने बताया कि जिन गांवों से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उन गांवों को सेनेटाइज किया जा रहा है. गांवों में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है और गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. चतरा उपायुक्त जिलेवासियों से कहा है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बेवजह घर से बाहर नहीं जाये.
चतरा में में दो बच्चे समेत पांच कोरोना पॉजिटिव
चतरा जिले में बुधवार की रात पांच कोरोना पॉजिटिव लोग मिले. जिसमें सदर प्रखंड के आरा से एक, होलमगड़ाखुर्द चटनियां के एक व सिमरिया प्रखंड के पगार के एक ही परिवार के तीन कोरोना पॉजिटिव लोग शामिल हैं. आरा व चटनियां में एक महिला व एक पुरूष हैं. सभी की ट्रैवल हिस्ट्री है.
अब हर दिन आने वाले सैंपल की होगी जांच
झारखंड में कोरोना एक जून तक कोरोना सैंपल का बैकलॉग बढ़ता जा रहा था. बैकलॉग सैंपल की संख्या 13,631 हो गयी थी. लेकिन महज सात दिनों में ही बैकलॉक को कम कर दिया गया है. अब सरकार के पास जांच के लिए जितने सैंपल आयेंगे, रोजाना उतनी ही जांच होगी. इस बैकलॉग को महज सात दिन में ही कम हो गयी.
24 घंटे में मिले 128 नये मरीज
पिछले 24 घंटे में राज्य के 24 जिलों से कोरोना संक्रमण के 128 नये मामले सामने आये हैं. सिमडेगा से 31, पाकुड़ से 12, गिरिडीह से 19, कोडरमा से 12, पलामू से सात, हजारीबाग से सात, पूर्वी सिंहभूम से 20. लोहरदगा से पांच, चतरा से पांच, खूंटी से दो, रामगढ़ से दो, पश्चिमी सिंहभूम से दो, सरायकेला से दो और बोकारो से दो नये मामले सामने आये हैं.